Advertisement

India vs Australia Delhi Test: पहले दिन दिखा मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन का जलवा, बल्लेबाजों के आगे अब ये चुनौती

दिल्ली टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 263 रनों पर ऑलआउट हुई. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने बगैर कोई विकेट गंवाए 21 रन बना दिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा 13 और केएल राहुल 4 रन बनाकर नाबाद हैं.

भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन. (Getty) भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन. (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

India vs Australia Delhi Test: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली में खेला जा रहा है, जिसके पहले दिन (17 फरवरी) भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का जलवा देखने को मिला.

दरअसल, मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 263 रनों पर ही सिमट गई. टीम के लिए उस्मान ख्वाजा ने 81 और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 72 रनों की पारी खेली. कप्तान पैट कमिंस ने 33 रन बनाए.

Advertisement

अश्विन-जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई मिडिल ऑर्डर ढहाया

जबकि शमी ने 60 रन देकर 4 विकेट झटके और ऑस्ट्रेलिया को पस्त करने में अहम भूमिका निभाई. उनके अलावा स्पिनर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. शमी ने डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, नाथन लियोन और मैथ्यू कुह्नमैन को शिकार बनाया.

अश्विन ने मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की कमर ही तोड़ दी थी. ख्वाजा को जडेजा ने शिकार बनाया. उनके अलावा जडेजा ने निचले क्रम में पैट कमिंस और टॉड मर्फी को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को समेटने में अहम भूमिका निभाई.

अब दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों के सामने चुनौती

मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने बगैर कोई विकेट गंवाए 21 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा 13 और केएल राहुल 4 रन बनाकर नाबाद हैं. अब भी भारतीय टीम पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से 242 रन पीछे है. अब दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों के सामने यह लीड उतारने के साथ ही कंगारू टीम पर बड़ी बढ़त बनाने की चुनौती रहेगी.

Advertisement

कप्तान रोहित और राहुल की कोशिश रहेगी कि वह टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दें. जबकि तीसरे नंबर पर आने वाले चेतेश्वर पुजारा अपने करियर के 100वें टेस्ट को यादगार बनाना चाहेंगे. इसके बाद चौथे नंबर पर विराट कोहली अपने तीन साल से चले आ रहे टेस्ट शतकों का सूखा भी खत्म करने के इरादे से मैदान में उतरेंगे.

मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), टॉड मर्फी, नाथन लियोन, मैथ्यू कुह्नमैन.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement