
India vs Australia 2nd Test: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज (17 फरवरी) से बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेलना है. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया ने सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हराया था.
यह दूसरा मैच जीतकर भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की मजबूत बढ़त बनाने के इरादे से मैदान में उतरेगी. वैसे भी दिल्ली का यह मैदान ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बेहद खराब रहा है. यहां कंगारू टीम ने अब तक भारतीय टीम के खिलाफ 7 टेस्ट खेले, जिसमें से सिर्फ एक मैच में ही जीत दर्ज की है.
दिल्ली में 54 साल से नहीं जीता ऑस्ट्रेलिया
यह खतरनाक रिकॉर्ड कहीं ना कहीं अब भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को सता रहा है. अब कंगारू टीम इस रिकॉर्ड को तोड़ने और जीत दर्ज करने इरादे से मैदान में उतरेगी. हालांकि उसके लिए यह कर पाना किसी चुनौती से कम नहीं होगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यहां एकमात्र टेस्ट मैच नवंबर 1969 को जीता था.
दिल्ली के इस मैदान पर भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 10 साल बाद टेस्ट में टक्कर होने जा रही है. इससे पहले मार्च 2013 को मैच खेला गया था. उस टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने 3 दिन में ही खत्म करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.
इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 103
भारत जीता: 31
ऑस्ट्रेलिया जीता: 43
ड्रॉ: 28
भारतीय प्लेइंग-11 में हो सकता है एक बदलाव
दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में एक बदलाव हो सकता है. चोट के बाद ठीक होकर लौटे श्रेयस अय्यर को मिडिल ऑर्डर में जगह मिल सकती है. अय्यर के लिए सूर्यकुमार यादव को बाहर बैठाया जा सकता है. इस एक बदलाव के अलावा प्लेइंग-11 में कोई भी दूसरा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है.
नागपुर टेस्ट के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंडस्कोम्ब, मैट रेनशॉ/कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), टॉड मर्फी, नाथन लियोन और मिचेल स्टार्क.
टेस्ट सीरीज के लिए भारत और ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंडस्कोम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लान्स मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन और डेविड वॉर्नर.