सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ पारी और विराट कोहली की संभली हुई पारी के दमपर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हैदराबाद में 6 विकेट से हरा दिया है. टीम इंडिया को जीत के लिए 187 रनों का टारगेट मिला था, जवाब में भारत ने आखिरी ओवर में जाकर जीत हासिल की. हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया के लिए इस मैच को फिनिश किया. भारत ने टी-20 सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दे दी है.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस मैच में टिम डेविड ने सिर्फ 27 बॉल में 54 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 छक्के शामिल रहे. उनके अलावा कैमरून ग्रीन ने सिर्फ 21 बॉल में 52 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया को तेज शुरुआत मिली थी लेकिन उसकी पारी बीच में कुछ वक्त के लिए लड़खड़ा गई थी.
भारत की ओर से इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 36 बॉल में 69 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. वहीं, विराट कोहली ने भी 48 बॉल में 63 रनों की पारी खेली, उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के जमाए. अंत में हार्दिक पंड्या ने 16 बॉल में 25 रनों की पारी खेल मैच को फिनिश किया.
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 3 मैच की टी-20 सीरीज़ में 2-1 से हरा दिया है. मोहाली में भारत को हार मिली थी, फिर नागपुर में 8 ओवर के मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की और अब हैदराबाद में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर सीरीज जीत ली है.
टी-20 क्रिकेट में भारत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी बेहतर है. दोनों टीमों के बीच अभी तक 26 टी-20 मैच हुए हैं, इसमें भारत ने 15 मैच जीते हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 10 मैच जीते हैं. एक मैच का नतीजा नहीं निकला है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में कमाल का मुकाबला देखने को मिला. आखिरी ओवर में जाकर टीम इंडिया ने इस मैच में जीत हासिल की. भारत को आखिरी ओवर में 11 रनों की जरूरत थी, यहां पर टीम इंडिया ने विराट कोहली का विकेट भी खो दिया था लेकिन हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया को जीत दिला दी. मैच जीतने के साथ ही भारत ने सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली.
19.1 ओवर: विराट कोहली ने 6 जड़ा
19.2 ओवर: विराट कोहली आउट हुए
19.3 ओवर: दिनेश कार्तिक ने 1 रन लिया
19.4 ओवर: हार्दिक पंड्या ने डॉट बॉल खेली
19.5 ओवर: हार्दिक पंड्या ने 4 रन जड़कर भारत को जिताया
स्कोरबोर्ड:
ऑस्ट्रेलिया: 186/7
भारत: 187/4
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के लिए 6 बॉल में 11 रनों की जरूरत है. भारत की तरफ से विराट कोहली और हार्दिक पंड्या इस वक्त क्रीज़ पर मौजूद हैं.
टीम इंडिया को आखिरी 3 ओवर में 32 रनों की जरूरत थी. हार्दिक पंड्या और विराट कोहली क्रीज़ पर हैं. 18वें ओवर में टीम इंडिया ने 11 रन बनाए, अब आखिरी 2 ओवर में भारत को 21 रनों की ज़रूरत है.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शानदार फिफ्टी जड़ दी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट ने कमाल की पारी खेली, यह उनकी टी-20 इंटरनेशनल में 33वीं फिफ्टी है. कोहली की इस पारी के दमपर ही भारत मज़बूत स्थिति में पहुंच पाया है.
सूर्यकुमार यादव की तबाही मचा देने वाली पारी का अंत हो गया है. कैमरून ग्रीन की बॉल को सीधा बाउंड्री के पार पहुंचाने के चक्कर में सूर्या अपना कैच एरोन फिंच को थमा बैठे. सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी में सिर्फ 36 बॉल खेलीं, जिसमें 69 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के जमाए और विराट कोहली के साथ 100 से अधिक रनों की पार्टनरशिप की. भारत का स्कोर 136 पर 3 विकेट हो गया है और जीत के लिए 36 बॉल में 53 रनों की जरूरत है.
सूर्यकुमार यादव की शानदार फॉर्म का नज़ारा हैदराबाद में देखने को मिल रहा है. उन्होंने यहां ताबड़तोड़ फिफ्टी जड़ दी है और टीम इंडिया को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया है. अभी तक वह अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के जड़ चुके हैं. 13 ओवर में भारत का स्कोर 120 के पार हो चुका है.
कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर अच्छी शुरुआत के बाद आउट हो गए. 14 बॉल में 17 रन बनाने केबाद रोहित शर्मा अपना कैच थमा बैठे. लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के लिए विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने कमाल कर दिया और ताबड़तोड़ बैटिंग से स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया.
हैदराबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी-20 मैच जारी है. ऑस्ट्रेलिया ने यहां पहले बैटिंग करते हुए 186 का स्कोर बनाया है और इस सीरीज़ को जीतने के लिए टीम इंडिया को 187 रन बनाने होंगे. टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस मैच में टिम डेविड ने सिर्फ 27 बॉल में 54 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 छक्के शामिल रहे. उनके अलावा कैमरून ग्रीन ने सिर्फ 21 बॉल में 52 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया को तेज शुरुआत मिली थी लेकिन उसकी पारी बीच में कुछ वक्त के लिए लड़खड़ा गई थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज़ अभी 1-1 से बराबरी पर है.
117 के स्कोर पर 6 विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने कमाल की वापसी की है. टिम डेविड और डेनिएल सैम्स ने यहां ताबड़तोड़ बैटिंग कर स्कोर को 170 के पार पहुंचा दिया है, टीम इंडिया की टेंशन एक बार फिर बढ़ी है. इस बार भुवनेश्वर कुमार ने 19वां नहीं बल्कि 18वां ओवर किया, लेकिन यहां भी उन्होंने रन लुटवा दिए. इस ओवर में 21 रन आए, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 19वां ओवर किया, उसमें 18 रन आए.
टीम इंडिया की दमदार बॉलिंग के आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम लड़खड़ाने लगी है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 15 ओवर में 123 रन हो गया है. अक्षर पटेल की फिरकी यहां पर काम कर रही है और अभी तक वह तीन विकेट ले चुके हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैच में शुरुआत तो ताबड़तोड़ तरीके से की थी, लेकिन बीच में पारी लड़खड़ा गई है. युजवेंद्र चहल की शानदार बॉल को आगे बढ़कर मारने के चक्कर में स्टीव स्मिथ स्टम्प आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 84 पर 4 विकेट हो गया है.
तेज शुरुआत मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया लड़खड़ाने लगी है. ग्लेन मैक्सवेल भी कन्फ्यूजन के चक्कर में रनआउट हो गए हैं. अक्षर पटेल की सीधी थ्रो स्टम्प पर आकर लगी और ग्लेन मैक्सवेल सिर्फ 6 के स्कोर पर आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट पर 75 रन हो गया है.
तूफानी पारी खेलने वाले कैमरून ग्रीन आउट हो गए हैं. कैमरून ने सिर्फ 19 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी की थी, जिसके बाद वह रनों की तेज़ रफ्तार को बनाए रहना चाहते थे. भुवनेश्वर कुमार की बॉल पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैमरून ने हवा में शॉट खेला और केएल राहुल को कैच थमा बैठे. उन्होंने अपनी पारी में 21 बॉल में 52 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे.
भारतीय टीम को पहली सफलता मिल गई है. अक्षर पटेल की बॉल ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने बड़ा शॉट खेलना चाहा लेकिन वो हार्दिक पंड्या को कैच थमा बैठे. एरोन फिंच सिर्फ 6 बॉल पर 7 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 44/1
क्लिक करें: रवींद्र जडेजा के बाद एक और प्लेयर चोटिल, टी-20 वर्ल्डकप से पहले बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी-20 मैच में ताबड़तोड़ शुरुआत की है. कैमरून ग्रीन और एरोन फिंच की जोड़ी ने भारतीय बॉलर्स पर प्रहार शुरू कर दिया है, शुरुआती तीन ओवर में ही कैमरून ग्रीन 4 चौके, 3 छक्के जड़ चुके हैं. 3 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 40 रन है.
भारत की प्लेइंग-11: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: एरोन फिंच, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू वेड, डेनिएल सैम्स, पैट कमिंस, एडम ज़ैम्पा, जोश हेज़लवुड
हैदराबाद में हो रहे फाइनल टी-20 मैच में भारत ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग का फैसला लिया है. टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. ऋषभ पंत को प्लेइंग-11 से बाहर किया गया है, भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी हुई है.
क्लिक करें: तीसरे टी-20 में ऋषभ पंत होंगे बाहर? ये हो सकती है भारत-AUS की प्लेइंग-11
नागपुर टी-20 में बारिश की वजह से खेल का मज़ा किरकिरा हो गया था और 8-8 ओवर का मैच करवाना पड़ा था. हैदराबाद में सीरीज़ का नतीजा निकलेगा, ऐसे में फैन्स नहीं चाहेंगे कि बारिश यहां पर विलेन बने. मौसम विभाग के अनुसार, शाम 5 बजे के बाद हैदराबाद में कुछ बरसात हो सकती है जिसके चांस 50 से 60 फीसदी के हैं.
क्लिक करें: क्या बारिश से धुलेगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का तीसरा मैच? जानिए हैदराबाद के मौसम का हाल
टी-20 वर्ल्डकप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी सीरीज़ का आज तीसरा टी-20 मैच है. दोनों ही टीमें सीरीज़ में 1-1 से बराबरी पर हैं और अब हर किसी की नज़रें हैदराबाद में होने वाले फाइनल मुकाबले पर हैं. जो यह मैच जीतेगा, वही सीरीज़ भी अपने नाम करेगा.
क्लिक करें: हैदराबाद में इतिहास रचने का मौका, ऑस्ट्रेलिया को मात देकर सीरीज पर कब्जा करने की तैयारी में भारत