Advertisement

IND vs AUS 3rd T20 Match Score: वर्ल्ड कप के बाद फिर गरजे मैक्सवेल... 48 गेंदों पर 104 रन जड़कर भारत से छीनी जीत

IND vs AUS 3rd T20 Match Score: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार (28 नवंबर) को गुवाहाटी में खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार अंदाज में जीत दर्ज की. भारत ने शुरुआती दो मुकाबले जीते थे. इस लिहाज से सीरीज में भारत अभी भी 2-1 से आगे है.

ऑस्ट्रेलियाई स्टार प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल. (Getty) ऑस्ट्रेलियाई स्टार प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल. (Getty)
aajtak.in
  • गुवाहाटी,
  • 28 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST

IND vs AUS 3rd T20 Match Score: भारतीय टीम के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. यह मुकाबला आखिरी बॉल तक गया था. मैच के हीरो ग्लेन मैक्सवेल रहे, जिन्होंने 48 गेंदों पर नाबाद 104 रनों की पारी खेलकर पूरी बाजी ही पलट दी.

गुवाहाटी में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 223 रनों का टारगेट मिला था. इसके जवाब में कंगारू टीम ने 5 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. मैक्सवेल के अलावा टीम के लिए ट्रेविस हेड ने 35 और कप्तान मैथ्यू वेड ने 28 रनों की नाबाद पारी खेली. भारत के लिए रवि बिश्नोई ने 2 विकेट लिए. 

Advertisement

जबकि अर्शदीप सिंह, आवेश खान और अक्षर पटेल ने 1-1 सफलता हासिल की. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने अपने 4 ओवरों में 17 के इकोनॉमी रेट से 68 रन लुटाए. अर्शदीप ने भी 44 रन लुटा दिए.

ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेट- (225/5, 20 ओवर्स)

पहला विकेट: एरॉन हार्डी (16), विकेट- अर्शदीप सिंह (47/1)
दूसरा विकेट: ट्रेविस हेड (35), विकेट- आवेश खान (66/2)
तीसरा विकेट: जोश इंग्लिस (10), विकेट- रवि बिश्नोई (68/3)
चौथा विकेट: मार्कस स्टोइनिस (17), विकेट- अक्षर पटेल (128/4)
पांचवां विकेट: टिम डेविड (0), विकेट- रवि बिश्नोई (134/5)

तिलक-गायकवाड़ के बीच 141 रनों की साझेदारी

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 3 विकेट पर 222 रन बनाए थे. इस पारी के हीरो ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ रहे, जिन्होंने 52 गेंदों पर तूफानी शतक जमाया.

मुकाबले में भारतीय टीम ने 24 रनों पर ही दो विकेट गंवा दिए थे. यशस्वी जायसवाल (6) और ईशान किशन (0) जल्दी पवेलियन लौट गए थे. तब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला और गायकवाड़ के साथ मिलकर 47 गेंदों पर 57 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला. सूर्या 29 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हुए.

Advertisement

इसके बाद गायकवाड़ ने मोर्चा संभाला और तिलक वर्मा के साथ मिलकर 59 गेंदों पर 141 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. मैच में गायकवाड़ ने 57 गेंदों पर सबसे ज्यादा 123 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. यह टी20 इंटरनेशनल में उनका पहला शतक भी है. जबकि तिलक वर्मा ने 31 रन बनाए. गायकवाड़ ने अपनी पारी में 7 छक्के और 13 चौके जमाए.

ऐसे गिरे भारतीय टीम के विकेट- (222/3, 20 ओवर्स)

पहला विकेट: यशस्वी जायसवाल (6), विकेट- जेसन बेहरेनडॉर्फ (14/1)
दूसरा विकेट: ईशान किशन (0), विकेट- केन रिचर्ड्सन (24/2)
तीसरा विकेट: सूर्यकुमार यादव (39), विकेट- एरॉन हार्डी (81/3)

सीरीज में भारतीय टीम को 2-1 की बढ़त

इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड के हाथों में है. सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी. इसके बाद दूसरा मैच तिरुवनन्तपुरम में हुआ, जिसे 44 रनों से जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई थी. मगर तीसरा मैच हारने से यह बढ़त अब 2-1 की हो गई है.

टी20 में ऑस्ट्रेलिया पर भारी है भारतीय टीम

यदि दोनों ही टीमों का एकदूसरे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में रिकॉर्ड देखा जाए, तो इसमें भारतीय टीम भारी नजर आती है. अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 29 टी20 मुकाबले हुए, जिसमें भारतीय टीम को 17 में जीत मिली है. जबकि 11 मैच हारे और एक मुकाबला बेनतीजा रहा.

Advertisement

कंगारू टीम के खिलाफ भारतीय टीम का अपने घर में भी रिकॉर्ड दमदार ही रहा है. दोनों टीमों के बीच भारतीय जमीन पर अब तक 13 मुकाबले खेले गए, जिसमें से 8 में भारत ने जीत दर्ज की है. जबकि 5 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं.

टी20 इंटरनेशनल में भारत Vs ऑस्ट्रेलिया

कुल मैच: 29
भारत जीता: 17
ऑस्ट्रेलिया जीता: 11
बेनतीजा: 1

भारत में दोनों टीमों के बीच टी20 रिकॉर्ड

कुल मैच: 13
भारत जीता: 8
ऑस्ट्रेलिया जीता: 5

मैच में ये है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: ट्रेविस हेड, एरॉन हार्डी, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर, कप्तान), नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा और केन रिचर्ड्सन.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement