Advertisement

IND vs AUS 3rd Test: टीम इंडिया के लिए फिर 'हेडेक' बने ट्रेविस हेड... स्मिथ संग करते हैं मैच जिताऊ पार्टनरशिप

ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ दूसरी बार टेस्ट में 200 प्लस की साझेदारी की है. हेड-स्मिथ ने पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में पहली पारी में चौथे विकेट के लिए 285 रन जोड़े थे.

Travis Head and Steven Smith (Courtesy: AP) Travis Head and Steven Smith (Courtesy: AP)
aajtak.in
  • ब्रिस्बेन,
  • 16 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा में जारी है. मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 445 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने तीसरे दिन (16 दिसंबर) स्टम्प के समय तक अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 51 रन बना लिए. भारतीय टीम को फॉलोऑन से बचने के लिए अब भी 195 रन चाहिए और उसके छह विकेट बाकी हैं.

Advertisement

हेड फिर बने भारत के लिए 'सिरदर्द'

गाबा टेस्ट में भारतीय टीम को ट्रेविस हेड ने फिर फिर 'हेडेक' (Headache) दिया. हेड जब गाबा में बैटिंग करने उतरे थे, तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 75 रन था, लेकिन उन्होंने स्टीव स्मिथ के साथ डबल सेंचुरी पार्टनरशिप करके भारतीय टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया. स्मिथ-हेड ने चौथे विकेट के लिए 241 रन जोड़े.  हेड ने 160 गेंदों का सामना करते हुए 152 रन बनाए. इस दौरान हेड ने 18 चौके जड़े. हेड का ये लगातार दूसरा टेस्ट रहा. हेड ने एडिलेड टेस्ट में भी भारत के खिलाफ 140 रन बनाए थे. उधर, स्मिथ ने 190 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके शामिल रहे.

देखा जाए तो हेड-स्मिथ ने भारत के खिलाफ टेस्ट में दूसरी बार 200 प्लस की साझेदारी की है. अब वो रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क के रिकॉर्ड की बराबरी करने से बस एक कदम दूर हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ तीन बार 200 प्लस की साझेदारी की थी. हेड-स्मिथ ने पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में पहली पारी में चौथे विकेट के लिए 285 रन जोड़े थे. तब हेड ने 163 और स्मिथ ने 121 रन बनाए थे.

Advertisement

हेड का ऐसा है भारत के खिलाफ रिकॉर्ड

ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ अब तक 13 टेस्ट, 9 वनडे और 8 टी20 मुकाबले हैं. टेस्ट मैचों में हेड ने 52.71 की औसत से 1107 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 5 फिफ्टी शामिल रहे. वहीं, वनडे में उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ 43.12 के एवरेज से 345 रन जोड़े हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और एक अर्धशतक जड़ा. टी20 इंटरनेशनल में हेड ने भारत के विरुद्ध 36.42 की औसत से 255 रन बनाए हैं, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल रहा.

अब गाबा में ट्रेविस हेड का शतक ये दिखाता है कि भारतीय गेंदबाजों का सामना करना उन्हें कितना पसंद है. हेड ने भारत के खिलाफ सभी प्रारूपों को मिलाकर कुल 30 मैचों में 1707 रन बनाए हैं. भारत के खिलाफ उनका एवरेज 47.41 रहा है, जो उनके करियर एवरेज (42.21) से ज्यादा है. ट्रेविस हेड के नाम एक खास रिकॉर्ड है. उन्होंने जब-जब इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ा, तब-तब ऑस्ट्रेलिया की टीम जीती. हेड ने इससे पहले जो 8 टेस्ट शतक जड़े हैं, उनमें टीम को जीत मिली. वहीं, हेड ने वनडे में भी 6 शतक जड़े हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल हुई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement