Advertisement

Ind Vs Aus Dharmshala Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में बड़ा अपडेट, बदल सकता है तीसरे मैच का वेन्यू!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में बड़ा बदलाव हो सकता है. धर्मशाला में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच का वेन्यू बदल सकता है. धर्मशाला में अभी स्टेडियम पूरी तरह से तैयार नहीं है, इस वजह से यह बदलाव संभव है.

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम (फाइल फोटो) धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर से टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ हो गया है. अभी पहला टेस्ट मैच ही खत्म नहीं हुआ है, जबकि तीसरा टेस्ट मैच सुर्खियां बटोर रहा है. माना जा रहा है कि धर्मशाला से तीसरा टेस्ट मैच शिफ्ट हो सकता है, अब इसे मोहाली में करवाया जा सकता है. बता दें कि तीसरा टेस्ट मैच 1 से 5 मार्च के बीच होना है. 

क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मशाला का ग्राउंड अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है और वहां पर इंटरनेशनल क्रिकेट आयोजित नहीं किया जा सकता है. ऐसे में बीसीसीआई को आखिरी वक्त पर वेन्यू चेंज करने का कड़ा फैसला लेना पड़ सकता है. 

Advertisement

पहले टेस्ट के लाइव अपडेट्स के लिए क्लिक करें

धर्मशाला के स्टेडियम को दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में एक माना जाता है, जो चारों ओर ऊंची पहाड़ियों से घिरा हुआ है. जब ऐलान हुआ कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट यहां खेला जाएगा, तो हर क्रिकेट फैन में उत्साह था. लेकिन अब यह संभव होता नहीं दिख रहा है. 

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में आखिरी फर्स्ट क्लास मैच साल 2020 में हुआ था, उसके बाद इस मैदान पर कंस्ट्रक्शन शुरू हो गया था. यहां नई आउटफील्ड और नया ड्रेनेज सिस्टम तैयार किया जा रहा है. उम्मीद थी कि इस साल के शुरुआत तक यह काम हो जाएगा, लेकिन धर्मशाला में लगातार हुई बारिश ने इसमें देरी करवा दी.

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा बताया गया है कि उन्हें उम्मीद है कि मैच की तारीख तक स्टेडियम तैयार हो जाएगा, हालांकि बीसीसीआई की जांच के बाद ही अंतिम फैसला हो पाएगा. माना जा रहा है कि मोहाली के अलावा विशाखापट्टनम, राजकोट और पुणे जैसे शहर भी रिपेल्समेंट की रेस में हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का शेड्यूल 
पहला टेस्ट-
9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement