Advertisement

Ind Vs Aus 4th Test LIVE Score: अहमदाबाद में चौथे दिन का खेल खत्म, भारत की पहली पारी में 571 रन, दोहरे शतक से चूके कोहली

aajtak.in | नई दिल्ली | 12 मार्च 2023, 5:33 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद टेस्ट मैच में चौथे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के तीन रन बना लिए थे. भारत ने अपनी पहली इनिंग्स में 571 रन बनाए और उसे 91 रनों की लीड हासिल हुई.

हाइलाइट्स

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच
  • भारत ने पहली पारी में AUS पर 91 रनों की बढ़त बनाई
  • विराट कोहली ने 186 रनों की शानदार पारी खेली
  • AUS ने दूसरी पारी में बनाए बिना विकेट के 3 रन

अहमदाबाद टेस्ट मैच में चौथे दिन की समाप्ति हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसा के तीन रन बना लिए थे. ट्रेविस हेड तीन और मैथ्यू कुह्नमैन 0 रन पर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया अभी भारत से 88 रन पीछे है और उसके दस विकेट बाकी है. टीम इंडिया को अगर इस मैच को जीतना है तो ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में जल्द से जल्द ऑलआउट करना होगा. 

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाया तो जवाब में टीम इंडिया की ओर से काउंटर अटैक किया गया. विराट कोहली के 186 रनों के अलावा शुभमन गिल ने भी 128 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही टीम इंडिया के लिए इस पारी में अक्षर पटेल, केएस भरत ने भी कमाल किया.
 

5:15 PM (2 वर्ष पहले)

अब गेंदबाजों को करना होगा कमाल

Posted by :- Anurag Jha

भारत के लिए अहमदाबाद टेस्ट मैच में जीत हासिल करना काफी जरूरी है. यदि भारतीय टीम मुकाबले में जीत हासिल करती है तो वह टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी. ड्रॉ होने की स्थिति में भारत को श्रीलंका-न्यूजीलैंड सीरीज के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. अब पांचवें दिन भारतीय गेंदबाजों को दमदार प्रदर्शन करके ऑस्ट्रेलिया को जल्द आउट करना होगा.

5:10 PM (2 वर्ष पहले)

चौथे दिन की समाप्ति

Posted by :- Anurag Jha

अहमदाबाद में चौथे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के तीन रन बना लिए थे. ट्रेविस हेड तीन और नाइट वाॉचमैन मैथ्यू कुह्नमैन 0 रन पर खेल रहे हैं. इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 571 रनों का स्कोर खड़ा किया. विराट कोहली ने 186 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 15 चौके लगाए. कोहली के टेस्ट करियर का यह 28वां शतक रहा. शुभमन गिल ने 128 और अक्षर पटेल ने 79 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लायन और टॉड मर्फी ने तीन-तीन विकेट लिए.

4:47 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का कमाल

Posted by :- Mohit Grover

विराट कोहली ने अपनी 186 रनों की पारी के लिए कुल 364 बॉल खेलीं, इनमें उन्होंने 15 चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट करीब 51 का रहा. विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 टेस्ट में 1979 रन बनाए हैं. विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ औसत 48.26 रहा है और वह 8 शतक जड़ चुके हैं.

4:33 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की पारी 571 पर खत्म

Posted by :- Mohit Grover

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली दोहरा शतक जड़ने से चूक गए हैं और 186 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे हैं. इसी के साथ भारत की पारी 571 पर खत्म हुई. श्रेयस अय्यर पीठ में दर्द की वजह से बल्लेबाजी करने नहीं आए, ऐसे में भारत की पारी 571/9 पर खत्म हुई. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 91 रनों की लीड ली है. 

भारत की ओर से विराट कोहली के अलावा इस पारी में शुभमन गिल ने 128, अक्षर पटेल ने 79 और केएस भरत ने 44 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 480 का बड़ा स्कोर बनाया था. अब टीम इंडिया की कोशिश होगी कि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को जल्द से जल्द खत्म कर दे ताकि मैच में जीत की उम्मीद बनी रहे. 

Advertisement
4:18 PM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया का आठवां विकेट भी गिरा

Posted by :- Mohit Grover

रविचंद्रन अश्विन भी 7 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए हैं और इसी के साथ टीम इंडिया का सातवां विकेट गिर गया है. भारत का स्कोर 568/7 हो गया है. अभी विराट कोहली क्रीज पर हैं और 183 रन पर नाबाद हैं.

अश्विन के बाद क्रीज पर आए उमेश यादव बिना खाता खोले आउट हो गए. वह दो रन लेने के लिए दौड़े थे लेकिन पीटर हैंड्सकोम्ब की डायरेक्ट हिट ने खेल खराब कर दिया. भारत के आठ विकेट हो गए हैं और स्कोर 570 रन है.

3:54 PM (2 वर्ष पहले)

अक्षर पटेल का विकेट गिरा

Posted by :- Mohit Grover

अक्षर पटेल 79 रनों की तूफानी पारी खेल आउट हो गए हैं और इसी के साथ भारत का स्कोर 555-6 हो गया है. विराट कोहली अभी भी क्रीज़ पर हैं, वह 177 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया की लीड 75 रन हो गई है, अब रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर आए हैं.

3:45 PM (2 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 550 के पार पहुंचा

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया का स्कोर 550 के पार चला गया है और अब विराट कोहली, अक्षर पटेल ने गियर बदल दिया है. एक तरफ विराट कोहली अपने दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं तो अक्षर पटेल भी शतक के करीब पहुंच गए हैं. 78 रनों की पारी में अक्षर पटेल अबतक 4 छक्के जड़ चुके हैं. अक्षर ने मैथ्यू कुन्हैनमैन के एक ही ओवर में 2 छक्के जड़े. 

3:19 PM (2 वर्ष पहले)

अक्षर पटेल का अर्धशतक

Posted by :- Mohit Grover

विराट कोहली के बाद अब अक्षर पटेल भी कमाल कर रहे हैं. अक्षर ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है, उन्होंने 95 बॉल में यह कमाल किया. अक्षर ने अपनी पारी में 4 चौके, 1 छक्का जमाया. वह विराट कोहली के साथ अबतक 125 रनों की पार्टनरशिप कर चुके हैं.

3:05 PM (2 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 500 के पार

Posted by :- Mohit Grover

विराट कोहली का बल्ला चायकाल के बाद भी बोल रहा है और उन्होंने 150 का आंकड़ा पार कर लिया है. साथ ही टीम इंडिया का स्कोर भी 500 रन के पार चला गया है. भारतीय टीम अबतक ऑस्ट्रेलिया पर 21 रन की लीड ले चुकी है और अब उसकी नज़र इसे बढ़ाने पर है. विराट कोहली के साथ अक्षर पटेल क्रीज पर हैं, वह भी अपने अर्धशतक की तरफ हैं.

Advertisement
2:45 PM (2 वर्ष पहले)

भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर बनाई लीड

Posted by :- Mohit Grover

अहमदाबाद टेस्ट में विराट कोहली की शतकीय पारी के दमपर टीम इंडिया ने कमाल किया है. भारत का स्कोर 480-5 हो गया है और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के स्कोर की बराबरी हो गई है. अब टीम इंडिया की नज़र ऑस्ट्रेलिया पर लीड बनाने पर है. विराट कोहली के साथ अक्षर पटेल भी क्रीज़ पर टिके हैं, दोनों के बीच 87 रनों की साझेदारी हो गई है. 

2:18 PM (2 वर्ष पहले)

विराट कोहली के सभी इंटरनेशनल शतकों की लिस्ट

Posted by :- Mohit Grover

क्लिक करें: रोक सको तो रोक लो... सचिन के रिकॉर्ड के करीब पहुंचे कोहली, देखें सभी 75 शतकों की लिस्ट

2:12 PM (2 वर्ष पहले)

चायकाल तक टीम इंडिया मज़बूत

Posted by :- Mohit Grover

अहमदाबाद टेस्ट के चौथे दिन चायकाल का ऐलान हो गया है. टीम इंडिया 5 विकेट के नुकसान पर 472 रन बना चुकी है. विराट कोहली 135, अक्षर पटेल 38 रन पर नाबाद खेल रहे हैं. दोनों के बीच 79 रनों की साझेदारी हो गई है और अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से सिर्फ 8 रन पीछे है. यानी आखिरी सेशन में भारत की नज़र लीड पर होगी.

1:54 PM (2 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 450 के पार

Posted by :- Mohit Grover

अहमदाबाद में टीम इंडिया का स्कोर 450 के पार चला गया है. विराट कोहली 129 और अक्षर पटेल 32 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं. टीम इंडिया अब सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 24 रन पीछे है और भारत की नजर लीड पर है.  

1:23 PM (2 वर्ष पहले)
Advertisement
1:21 PM (2 वर्ष पहले)

मजबूत स्थिति में टीम इंडिया

Posted by :- Mohit Grover

विराट कोहली के शतक के बाद भारत की स्थिति अहमदाबाद टेस्ट में मजबूत हो गई है. भारत का स्कोर 424 रन हो गया है और अभी 5 विकेट गिरे हैं. विराट कोहली शतक के बाद भी क्रीज पर डटे हैं और उनका साथ अक्षर पटेल दे रहे हैं. टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से सिर्फ 56 रन दूर है. 

12:44 PM (2 वर्ष पहले)

किंग विराट कोहली की वापसी

Posted by :- Mohit Grover

भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक- 
•    सचिन तेंदुलकर- 200 मैच, 51 शतक
•    राहुल द्रविड़- 163 मैच, 36 शतक
•    सुनील गावस्कर- 125 मैच, 34 शतक
•    विराट कोहली- 108 मैच, 28 शतक

फैब 4 में टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड-
•    विराट कोहली- 108 मैच, 28 शतक
•    जो रूट- 129 मैच, 29 शतक
•    स्टीव स्मिथ- 96 मैच, 30 शतक 
•    केन विलियमसन- 93 मैच, 26 शतक
 

12:43 PM (2 वर्ष पहले)

विराट कोहली का 28वां टेस्ट शतक

Posted by :- Mohit Grover

विराट कोहली ने अहमदाबाद टेस्ट में अपना शतक पूरा कर लिया है. यह विराट कोहली का 28वां टेस्ट शतक है. उनके बल्ले से करीब 3 साल के बाद कोई टेस्ट सेंचुरी निकली है. विराट कोहली ने टी-20, वनडे के बाद टेस्ट में भी अपने शतकों के सूखे को खत्म कर लिया है. विराट कोहली के बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक 22 नवंबर, 2019 को निकला था. 

अहमदाबाद टेस्ट में जब टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की टिकट दांव पर है,  तब विराट कोहली ने यह कमाल किया है. और टीम इंडिया को संकट से निकाला है. विराट कोहली ने 41 पारियों के बाद टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरी पूरी की है. अभी तक इस पारी में वह 243 बॉल में 5 चौकों की मदद से 100 रन बना चुके हैं. 

12:35 PM (2 वर्ष पहले)

केएस भरत का विकेट गिरा

Posted by :- Mohit Grover

हर किसी को विराट कोहली के शतक का इंतज़ार था, इस बीच टीम इंडिया को झटका लगा है. केएस भरत 44 रन के स्कोर पर आउट हो गए हैं और नाथन लायन ने उनका विकेट लिया है. भारत का स्कोर इसी के साथ 393 पर पांच विकेट हो गया है. केएस भरत ने विराट कोहली के साथ मिलकर 84 रनों की साझेदारी की और टीम इंडिया को मुश्किल से बाहर निकाला.

12:28 PM (2 वर्ष पहले)

लंच के बाद टीम इंडिया की तेज़ बल्लेबाजी

Posted by :- Mohit Grover

केएस भरत और विराट कोहली ने लंच के बाद आक्रामक बल्लेबाजी शुरू की है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के स्कोर के बीच अब 100 रन से भी कम का अंतर बचा है. विराट कोहली 90's में पहुंच गए हैं, दूसरी ओर केएस भरत तेज़ी से रन बटोर रहे हैं. भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 389 रन हो गया है. 

Advertisement
12:16 PM (2 वर्ष पहले)

लंच के बाद शुरू हुआ खेल

Posted by :- Mohit Grover

लंच के बाद एक बार फिर खेल शुरू हो गया है. विराट कोहली 88 के स्कोर पर खेल रहे हैं और हर किसी की नज़र उनकी सेंचुरी पर टिकी है. टीम इंडिया अभी भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 118 रन पीछे है. विराट कोहली के साथ क्रीज पर केएस भरत मौजूद हैं.

11:33 AM (2 वर्ष पहले)

लंच तक टीम इंडिया मजबूत, स्कोर- 362/4

Posted by :- Mohit Grover

अहमदाबाद टेस्ट के चौथे दिन लंच घोषित हो गया है और भारत का स्कोर 362/4 है. विराट कोहली अभी भी क्रीज पर हैं और शतक की ओर बढ़ चले हैं. कोहली 88 और केएस भरत 25 रन पर नाबाद हैं, दोनों के बीच 50 रनों की साझेदारी हो गई है. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से अभी 118 रन पीछे है. चौथे दिन भारत ने अभी तक एक ही विकेट गंवाया है, रवींद्र जडेजा 28 रन बनाकर आउट हुए हैं. 

11:26 AM (2 वर्ष पहले)

शतक की ओर बढ़े किंग कोहली

Posted by :- Mohit Grover

अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में भारत का स्कोर 350 के पार चला गया है और विराट कोहली तेजी से अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 का स्कोर बनाया था, ऐसे में भारत अभी भी करीब 120 रन पीछे है.
 

11:11 AM (2 वर्ष पहले)

टेस्ट सेंचुरी का सूखा खत्म करेंगे कोहली?

Posted by :- Mohit Grover

भारतीय टीम अहमदाबाद में धीरे-धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ा रही है और हर किसी की नज़र विराट कोहली पर है. जो 80 के स्कोर पर पहुंच चुके हैं और अब उम्मीद है कि विराट कोहली यहां सेंचुरी पूरी करेंगे. विराट कोहली ने पिछले तीन साल से टेस्ट सेंचुरी नहीं जड़ी है और यही मौका है जहां वह शतक जड़ भारत को संकट से निकाल सकते हैं. 

10:58 AM (2 वर्ष पहले)

अहमदाबाद टेस्ट का लाइव स्कोरबोर्ड

Posted by :- Mohit Grover

Advertisement
10:39 AM (2 वर्ष पहले)

कोहली के साथ क्रीज पर मौजूद हैं केएस भरत

Posted by :- Mohit Grover

विराट कोहली अब 70 के स्कोर पर पहुंच गए हैं और हर किसी को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है. केएस  भरत इस वक्त उनके साथ क्रीज पर मौजूद हैं, टीम इंडिया का स्कोर 330 के करीब है. भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 150 रन पीछे है और उसे अभी लंबी लड़ाई लड़नी है.

10:15 AM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया के लिए बुरी खबर

Posted by :- Mohit Grover

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बैटिंग के बीच टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है. श्रेयस अय्यर के बैक में कुछ तकलीफ है, ऐसे में वह स्कैन्स के लिए गए हैं. इसलिए वह पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं आए और उनसे पहले केएस. भरत को भेजा गया है.

10:01 AM (2 वर्ष पहले)

भारत को झटका, जडेजा हुए आउट

Posted by :- Mohit Grover

भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है, रवींद्र जडेजा 28 रन बनाकर आउट हो गए हैं. विराट कोहली और जडेजा के बीच एक बेहतरीन साझेदारी चल रही थी, लेकिन जडेजा यहां बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. टीम इंडिया का स्कोर 309/4 हो गया है. भारत अभी भी 171 रन पीछे है. 

9:43 AM (2 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 300 पार

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया ने पहली पारी में अपना स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया है. विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के बीच 50 रन की साझेदारी हो गई है और दोनों की जोड़ी टीम इंडिया को आगे बढ़ा रही है. बता दें कि इस सीरीज में यह पहला मौका है जब कोई मैच चौथे दिन तक पहुंचा है. टीम इंडिया अभी भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 180 रन पीछे है.

Advertisement
9:31 AM (2 वर्ष पहले)

शुरू हुआ चौथे दिन का खेल

Posted by :- Mohit Grover

चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है और टीम इंडिया की निगाहें एक बड़े स्कोर की तरफ हैं. विराट कोहली (59) और रवींद्र जडेजा (16) क्रीज़ पर हैं, दोनों पर टीम इंडिया की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 191 रन पीछे है.  
 

9:20 AM (2 वर्ष पहले)

चौथे दिन विराट कोहली पर निगाहें

Posted by :- Mohit Grover

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 289/3 रन बना लिए थे. भारत के लिए क्रीज़ पर विराट कोहली 59, रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर क्रीज़ पर खड़े हैं. टीम इंडिया अभी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर 480 से 191 रन पीछे है. इस टेस्ट मैच में दो दिन बचे हैं और कोई चमत्कार ही यहां टीम इंडिया को जीत दिला सकता है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को जीत जरूरी है, अगर मैच ड्रॉ होता है तो फाइनल के टिकट के लिए टीम इंडिया को श्रीलंका-न्यूजीलैंड के टेस्ट सीरीज नतीजे पर निर्भर रहना होगा.