अहमदाबाद टेस्ट मैच में चौथे दिन की समाप्ति हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसा के तीन रन बना लिए थे. ट्रेविस हेड तीन और मैथ्यू कुह्नमैन 0 रन पर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया अभी भारत से 88 रन पीछे है और उसके दस विकेट बाकी है. टीम इंडिया को अगर इस मैच को जीतना है तो ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में जल्द से जल्द ऑलआउट करना होगा.
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाया तो जवाब में टीम इंडिया की ओर से काउंटर अटैक किया गया. विराट कोहली के 186 रनों के अलावा शुभमन गिल ने भी 128 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही टीम इंडिया के लिए इस पारी में अक्षर पटेल, केएस भरत ने भी कमाल किया.
भारत के लिए अहमदाबाद टेस्ट मैच में जीत हासिल करना काफी जरूरी है. यदि भारतीय टीम मुकाबले में जीत हासिल करती है तो वह टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी. ड्रॉ होने की स्थिति में भारत को श्रीलंका-न्यूजीलैंड सीरीज के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. अब पांचवें दिन भारतीय गेंदबाजों को दमदार प्रदर्शन करके ऑस्ट्रेलिया को जल्द आउट करना होगा.
अहमदाबाद में चौथे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के तीन रन बना लिए थे. ट्रेविस हेड तीन और नाइट वाॉचमैन मैथ्यू कुह्नमैन 0 रन पर खेल रहे हैं. इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 571 रनों का स्कोर खड़ा किया. विराट कोहली ने 186 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 15 चौके लगाए. कोहली के टेस्ट करियर का यह 28वां शतक रहा. शुभमन गिल ने 128 और अक्षर पटेल ने 79 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लायन और टॉड मर्फी ने तीन-तीन विकेट लिए.
विराट कोहली ने अपनी 186 रनों की पारी के लिए कुल 364 बॉल खेलीं, इनमें उन्होंने 15 चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट करीब 51 का रहा. विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 टेस्ट में 1979 रन बनाए हैं. विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ औसत 48.26 रहा है और वह 8 शतक जड़ चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली दोहरा शतक जड़ने से चूक गए हैं और 186 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे हैं. इसी के साथ भारत की पारी 571 पर खत्म हुई. श्रेयस अय्यर पीठ में दर्द की वजह से बल्लेबाजी करने नहीं आए, ऐसे में भारत की पारी 571/9 पर खत्म हुई. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 91 रनों की लीड ली है.
भारत की ओर से विराट कोहली के अलावा इस पारी में शुभमन गिल ने 128, अक्षर पटेल ने 79 और केएस भरत ने 44 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 480 का बड़ा स्कोर बनाया था. अब टीम इंडिया की कोशिश होगी कि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को जल्द से जल्द खत्म कर दे ताकि मैच में जीत की उम्मीद बनी रहे.
रविचंद्रन अश्विन भी 7 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए हैं और इसी के साथ टीम इंडिया का सातवां विकेट गिर गया है. भारत का स्कोर 568/7 हो गया है. अभी विराट कोहली क्रीज पर हैं और 183 रन पर नाबाद हैं.
अश्विन के बाद क्रीज पर आए उमेश यादव बिना खाता खोले आउट हो गए. वह दो रन लेने के लिए दौड़े थे लेकिन पीटर हैंड्सकोम्ब की डायरेक्ट हिट ने खेल खराब कर दिया. भारत के आठ विकेट हो गए हैं और स्कोर 570 रन है.
अक्षर पटेल 79 रनों की तूफानी पारी खेल आउट हो गए हैं और इसी के साथ भारत का स्कोर 555-6 हो गया है. विराट कोहली अभी भी क्रीज़ पर हैं, वह 177 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया की लीड 75 रन हो गई है, अब रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर आए हैं.
टीम इंडिया का स्कोर 550 के पार चला गया है और अब विराट कोहली, अक्षर पटेल ने गियर बदल दिया है. एक तरफ विराट कोहली अपने दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं तो अक्षर पटेल भी शतक के करीब पहुंच गए हैं. 78 रनों की पारी में अक्षर पटेल अबतक 4 छक्के जड़ चुके हैं. अक्षर ने मैथ्यू कुन्हैनमैन के एक ही ओवर में 2 छक्के जड़े.
विराट कोहली के बाद अब अक्षर पटेल भी कमाल कर रहे हैं. अक्षर ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है, उन्होंने 95 बॉल में यह कमाल किया. अक्षर ने अपनी पारी में 4 चौके, 1 छक्का जमाया. वह विराट कोहली के साथ अबतक 125 रनों की पार्टनरशिप कर चुके हैं.
विराट कोहली का बल्ला चायकाल के बाद भी बोल रहा है और उन्होंने 150 का आंकड़ा पार कर लिया है. साथ ही टीम इंडिया का स्कोर भी 500 रन के पार चला गया है. भारतीय टीम अबतक ऑस्ट्रेलिया पर 21 रन की लीड ले चुकी है और अब उसकी नज़र इसे बढ़ाने पर है. विराट कोहली के साथ अक्षर पटेल क्रीज पर हैं, वह भी अपने अर्धशतक की तरफ हैं.
अहमदाबाद टेस्ट में विराट कोहली की शतकीय पारी के दमपर टीम इंडिया ने कमाल किया है. भारत का स्कोर 480-5 हो गया है और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के स्कोर की बराबरी हो गई है. अब टीम इंडिया की नज़र ऑस्ट्रेलिया पर लीड बनाने पर है. विराट कोहली के साथ अक्षर पटेल भी क्रीज़ पर टिके हैं, दोनों के बीच 87 रनों की साझेदारी हो गई है.
क्लिक करें: रोक सको तो रोक लो... सचिन के रिकॉर्ड के करीब पहुंचे कोहली, देखें सभी 75 शतकों की लिस्ट
अहमदाबाद टेस्ट के चौथे दिन चायकाल का ऐलान हो गया है. टीम इंडिया 5 विकेट के नुकसान पर 472 रन बना चुकी है. विराट कोहली 135, अक्षर पटेल 38 रन पर नाबाद खेल रहे हैं. दोनों के बीच 79 रनों की साझेदारी हो गई है और अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से सिर्फ 8 रन पीछे है. यानी आखिरी सेशन में भारत की नज़र लीड पर होगी.
अहमदाबाद में टीम इंडिया का स्कोर 450 के पार चला गया है. विराट कोहली 129 और अक्षर पटेल 32 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं. टीम इंडिया अब सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 24 रन पीछे है और भारत की नजर लीड पर है.
क्लिक कर पढ़ें: किंग कोहली का 'विराट' अवतार, 1205 दिन बाद जड़ी टेस्ट सेंचुरी, अहमदाबाद में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
विराट कोहली के शतक के बाद भारत की स्थिति अहमदाबाद टेस्ट में मजबूत हो गई है. भारत का स्कोर 424 रन हो गया है और अभी 5 विकेट गिरे हैं. विराट कोहली शतक के बाद भी क्रीज पर डटे हैं और उनका साथ अक्षर पटेल दे रहे हैं. टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से सिर्फ 56 रन दूर है.
भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक-
• सचिन तेंदुलकर- 200 मैच, 51 शतक
• राहुल द्रविड़- 163 मैच, 36 शतक
• सुनील गावस्कर- 125 मैच, 34 शतक
• विराट कोहली- 108 मैच, 28 शतक
फैब 4 में टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड-
• विराट कोहली- 108 मैच, 28 शतक
• जो रूट- 129 मैच, 29 शतक
• स्टीव स्मिथ- 96 मैच, 30 शतक
• केन विलियमसन- 93 मैच, 26 शतक
विराट कोहली ने अहमदाबाद टेस्ट में अपना शतक पूरा कर लिया है. यह विराट कोहली का 28वां टेस्ट शतक है. उनके बल्ले से करीब 3 साल के बाद कोई टेस्ट सेंचुरी निकली है. विराट कोहली ने टी-20, वनडे के बाद टेस्ट में भी अपने शतकों के सूखे को खत्म कर लिया है. विराट कोहली के बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक 22 नवंबर, 2019 को निकला था.
अहमदाबाद टेस्ट में जब टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की टिकट दांव पर है, तब विराट कोहली ने यह कमाल किया है. और टीम इंडिया को संकट से निकाला है. विराट कोहली ने 41 पारियों के बाद टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरी पूरी की है. अभी तक इस पारी में वह 243 बॉल में 5 चौकों की मदद से 100 रन बना चुके हैं.
हर किसी को विराट कोहली के शतक का इंतज़ार था, इस बीच टीम इंडिया को झटका लगा है. केएस भरत 44 रन के स्कोर पर आउट हो गए हैं और नाथन लायन ने उनका विकेट लिया है. भारत का स्कोर इसी के साथ 393 पर पांच विकेट हो गया है. केएस भरत ने विराट कोहली के साथ मिलकर 84 रनों की साझेदारी की और टीम इंडिया को मुश्किल से बाहर निकाला.
केएस भरत और विराट कोहली ने लंच के बाद आक्रामक बल्लेबाजी शुरू की है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के स्कोर के बीच अब 100 रन से भी कम का अंतर बचा है. विराट कोहली 90's में पहुंच गए हैं, दूसरी ओर केएस भरत तेज़ी से रन बटोर रहे हैं. भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 389 रन हो गया है.
लंच के बाद एक बार फिर खेल शुरू हो गया है. विराट कोहली 88 के स्कोर पर खेल रहे हैं और हर किसी की नज़र उनकी सेंचुरी पर टिकी है. टीम इंडिया अभी भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 118 रन पीछे है. विराट कोहली के साथ क्रीज पर केएस भरत मौजूद हैं.
अहमदाबाद टेस्ट के चौथे दिन लंच घोषित हो गया है और भारत का स्कोर 362/4 है. विराट कोहली अभी भी क्रीज पर हैं और शतक की ओर बढ़ चले हैं. कोहली 88 और केएस भरत 25 रन पर नाबाद हैं, दोनों के बीच 50 रनों की साझेदारी हो गई है. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से अभी 118 रन पीछे है. चौथे दिन भारत ने अभी तक एक ही विकेट गंवाया है, रवींद्र जडेजा 28 रन बनाकर आउट हुए हैं.
अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में भारत का स्कोर 350 के पार चला गया है और विराट कोहली तेजी से अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 का स्कोर बनाया था, ऐसे में भारत अभी भी करीब 120 रन पीछे है.
भारतीय टीम अहमदाबाद में धीरे-धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ा रही है और हर किसी की नज़र विराट कोहली पर है. जो 80 के स्कोर पर पहुंच चुके हैं और अब उम्मीद है कि विराट कोहली यहां सेंचुरी पूरी करेंगे. विराट कोहली ने पिछले तीन साल से टेस्ट सेंचुरी नहीं जड़ी है और यही मौका है जहां वह शतक जड़ भारत को संकट से निकाल सकते हैं.
विराट कोहली अब 70 के स्कोर पर पहुंच गए हैं और हर किसी को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है. केएस भरत इस वक्त उनके साथ क्रीज पर मौजूद हैं, टीम इंडिया का स्कोर 330 के करीब है. भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 150 रन पीछे है और उसे अभी लंबी लड़ाई लड़नी है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बैटिंग के बीच टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है. श्रेयस अय्यर के बैक में कुछ तकलीफ है, ऐसे में वह स्कैन्स के लिए गए हैं. इसलिए वह पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं आए और उनसे पहले केएस. भरत को भेजा गया है.
क्लिक करें: हार, जीत या ड्रॉ... अहमदाबाद टेस्ट का नतीजा कैसे तय करेगा WTC फाइनल का टिकट? समझें पूरा समीकरण
भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है, रवींद्र जडेजा 28 रन बनाकर आउट हो गए हैं. विराट कोहली और जडेजा के बीच एक बेहतरीन साझेदारी चल रही थी, लेकिन जडेजा यहां बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. टीम इंडिया का स्कोर 309/4 हो गया है. भारत अभी भी 171 रन पीछे है.
टीम इंडिया ने पहली पारी में अपना स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया है. विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के बीच 50 रन की साझेदारी हो गई है और दोनों की जोड़ी टीम इंडिया को आगे बढ़ा रही है. बता दें कि इस सीरीज में यह पहला मौका है जब कोई मैच चौथे दिन तक पहुंचा है. टीम इंडिया अभी भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 180 रन पीछे है.
चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है और टीम इंडिया की निगाहें एक बड़े स्कोर की तरफ हैं. विराट कोहली (59) और रवींद्र जडेजा (16) क्रीज़ पर हैं, दोनों पर टीम इंडिया की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 191 रन पीछे है.
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 289/3 रन बना लिए थे. भारत के लिए क्रीज़ पर विराट कोहली 59, रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर क्रीज़ पर खड़े हैं. टीम इंडिया अभी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर 480 से 191 रन पीछे है. इस टेस्ट मैच में दो दिन बचे हैं और कोई चमत्कार ही यहां टीम इंडिया को जीत दिला सकता है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को जीत जरूरी है, अगर मैच ड्रॉ होता है तो फाइनल के टिकट के लिए टीम इंडिया को श्रीलंका-न्यूजीलैंड के टेस्ट सीरीज नतीजे पर निर्भर रहना होगा.