Advertisement

Aus vs Ind, 4th Test: पंत और सुंदर अंडर-19 के दो साथी, एक बार फिर कर दिया कमाल

पंत इस टेस्ट मैच की पहली पारी में कुछ कमाल नहीं कर पाए थे और महज 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. लेकिन दूसरी पारी में जब टीम इंडिया को एक बेहतरीन और तेज पारी की जरूरत थी जब उन्होंने एक छोड़ पर खड़े होकर रन जुटाने का जिम्मा संभाला और 89 रन की नाबाद पारी खेलकर जीत टीम इंडिया की झोली में डाल दी.

Washington Sundar Washington Sundar
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

ब्रिसबेन टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 3 विकेट से जीत दर्ज की है. साथ ही भारत ने टेस्ट सीरीज 2-1 से जीत ली है. इस जीत में वाशिंगटन सुंदर की अहम भूमिका रही. अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही वाशिंगटन सुंदर ने बल्ले और गेंद, दोनों से कमाल दिखाते हुए, टीम इंडिया की जीत के हीरो बन गए हैं. इसी के साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं. 

Advertisement

मैच की दूसरी पारी में सुंदर ने टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ मिलकर 53 रनों की साझेदारी की जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने तीन विकेट से ऑस्ट्रेलिया को चारो खाने चित कर दिया. यह संयोग ही है कि कुछ साल पहले इन्हीं दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. अब एक बार फिर इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया पर एक बड़ी जीत में अहम भूमिका निभाई है. वीरेन्द्र सहवाग ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.

A few years ago, these two Pant and Sundar were going great guns at the Under 19 world cup.
Who would have thought a few years later, these two on Australian soil will take us on course to one of India's greatest test wins . pic.twitter.com/FEfozghPP6

Advertisement
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 19, 2021

पंत इस टेस्ट मैच की पहली पारी में कुछ कमाल नहीं कर पाए थे और महज 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. लेकिन दूसरी पारी में जब टीम इंडिया को एक बेहतरीन और तेज पारी की जरूरत थी जब उन्होंने एक छोड़ पर खड़े होकर रन जुटाने का जिम्मा संभाला और 89 रन की नाबाद पारी खेलकर जीत टीम इंडिया की झोली में डाल दी.

वहीं, इस टेस्ट की पहली पारी में वाशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट चटकाए. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की लड़खड़ाती पारी को संभाला और 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 62 रनों की बेशकीमती पारी खेली. उन्होंने शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर 113 रनों की साझेदारी की जिसकी मदद से भारत 336 रन तक पहुंच सका. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में डेब्यू करते हुए टीम इंडिया की तरफ से दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. 

ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

  • मयंक अग्रवाल - 76 रन
  • वाशिंगटन सुंदर - 62 रन
  • दत्तु पाडकर - 51 रन

वाशिंगटन सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 3 विकेट झटके. इसके अलावा दूसरी पारी में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को 48 रन के निजी स्कोर पर चलता किया. इस मैच में उन्होंने 4 विकेट झटके. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement