Advertisement

Virat Kohli Catch Controversy: पहली बॉल पर न‍िपट गए थे व‍िराट कोहली! पर चूक गईं स्टीव स्म‍िथ की उंगल‍ियां, शुरू हुई कैच कंट्रोवर्सी

IND vs AUS, Virat Kohli: स‍िडनी टेस्ट में विराट कोहली पहली ही गेंद पर कैच आउट हो गए, लेकिन थर्ड अंपायर ने इसका व‍िश्लेषण किया और उसके बाद उनको नॉट आउट दिया गया. आइए आपको बताते हैं आख‍िर हुआ क्या? पर कोहली इस जीवनदान का कोई लाभ नहीं उठा पाए.

थर्ड अंपायर ने विराट कोहली पहली गेंद पर बचा लिया, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें स्लिप में कैच आउट मान लिया था (Getty) थर्ड अंपायर ने विराट कोहली पहली गेंद पर बचा लिया, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें स्लिप में कैच आउट मान लिया था (Getty)
aajtak.in
  • स‍िडनी ,
  • 03 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST

Virat Kohli, India vs Australia SCG Test: भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के स‍िडनी टेस्ट में विराट कोहली पहली ही गेंद पर लपके गए, स्टीव स्म‍िथ के हाथों से छिटककर गेंद गली की द‍िशा में चली गई. ऐसा लगा कि कोहली की पारी का 'द एंड' हो गया है. लेकिन तीसरे अंपायर ने कोहली के कैच का स्लोमोशन वीडियो में व‍िश्लेषण किया, ज‍िसके बाद पाया गया कि स्म‍िथ न कैच को क्लीन तरीके से नहीं पकड़ा था. 

Advertisement

लेकिन इसके बावजूद कोहली इस जीवनदान का कोई फायदा नहीं उठा सके और (17) रन बनाकर ब्यू वेबस्टर के हाथों स्ल‍िप में स्कॉट बोलैंड की गेंद पर आउट हो गए. कोहली इस सीरीज में कई बार ऑफ साइड की गेंद को जबर‍िया खेलने के चक्कर में पहले भी आउट हुए हैं. 

हालांक‍ि लंच के ब्रेक के दौरान जब स्टीव स्म‍िथ से जब इस कैच के बारे में पूछा गया तो वह इस बात पर अड़े हुए नजर आए कि उनके जमीन पर लगने से पहले ही गेंद को उछाल द‍िया, इसके बाद गली में खड़े मार्नस लाबुशेन ने कैच पकड़ा. 

कुल मिलाकर ऐसा लगा कि स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन द्वारा एक शानदार टीम कैच के बाद विराट कोहली गोल्डन डक पर आउट होते दिख रहे थे, लेकिन तीसरे अंपायर ने उन्हें बचा लिया. 

Advertisement

एक लंगी र‍िव्यू के बाद टीवी अंपायर जोएल विल्सन ने कहा कि उन्हें लगा कि स्मिथ ने गेंद को लॉबुशेन की ओर उछालने से पहले उसे जमीन पर रखा था. वहीं पूर्व खिलाड़ियों और अंपायरों की इस पर अलग-अलग राय थी, ग्लेन मैकग्राथ ने एबीसी स्पोर्ट पर कहा कि यह उनके लिए सही था. 

तो अंपायरों ने ऐसे ल‍िया फैसला! 

जब आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जोर-जोर से जश्न मनाने लगे और बोलैंड की हैट्रिक गेंद के बारे में सपने देखने लगे, तो अंपायर शारफुद्दौला ने मैदान पर मौजूद अपने साथी अधिकारी माइकल गफ से सलाह ली और उन्होंने इसे तीसरे अंपायर के पास भेजने का फैसला किया. 

वीडियो में दिखा कि गेंद स्मिथ के दाहिने हाथ में चली गई, क्योंकि उन्होंने नीचे डाइव लगाई थी, लेकिन जब उन्होंने गेंद को ऊपर की ओर उछालना शुरू किया, तो कुछ कोणों से ऐसा प्रतीत हुआ कि गेंद घास को छू रही थी क्योंकि उनके अंगूठे ने गेंद को हाथ में ही मोड़ दिया था. 


रोहित नहीं खेल रहे हैं स‍िडनी टेस्ट 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है.मुकाबले में भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. इस मुकाबले में रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं. जबकि शुभमन गिल को रोहित की जगह खेलने का मौका मिला.

Advertisement

सिडनी टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान) और मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया की स‍िडनी टेस्ट के ल‍िए प्लेइंग इलेवन: सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल  स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.

भारतीय टेस्ट टीम का सिडनी में रिकॉर्ड
कुल टेस्ट: 13
जीते: 1
हारे: 5
ड्रॉ: 7

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में H2H
कुल टेस्ट सीरीज: 28
भारत जीता: 11
ऑस्ट्रेलिया जीता: 12
ड्रॉ: 5

ऑस्ट्रेलिया में भारत का टेस्ट सीरीज रिकॉर्ड
कुल टेस्ट सीरीज: 13
भारत जीता: 2
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
ड्रॉ: 3

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत)
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (ड्रॉ)
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया की 184 रनों से जीत)
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी (जारी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement