
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 36 रन बना लिए थे. शुभमन गिल 18 और कप्तान रोहित शर्मा 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय टीम अभी भी पहली पारी के आधार पर 444 रन पीछे हैं.
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली इनिंग्स में 480 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 180 रनों की पारी खेली. वहीं कैमरन ग्रीन ने भी अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक लगाते हुए 114 रन बनाए. भारतीय टीम की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा छह खिलाड़ियों को आउट किया.
क्लिक करें- गिल के सिक्स पर जमकर हुआ ड्रामा, काफी देर तक रुका रहा खेल, Video
पहले सत्र में नहीं मिला कोई विकेट
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन के खेल की शुरुआत चार विकेट पर 255 रनों से की. पहला सत्र पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. उस्मान ख्वााजा और कैमरन ग्रीन ने इस दौरान 92 रन जोड़े और कंगारू टीम ने एक भी विकेट नहीं गंवाया. ख्वाजा और ग्रीन को भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाने में कोई खास परेशानी नहीं हुई. खासकर उमेश यादव के खिलाफ दोनों बल्लेबाजों ने आसानी से रन बटोरे. ग्रीन ने उमेश यादव एक ओवर में तीन चौके मारे, जबकि लंच से पहले के आखिरी ओवर मोहम्मद शमी की गेंदों पर उन्होंने दो चौके जड़े. ख्वाजा ने इसी बीच शमी पर चौके के साथ 346 गेंद में 150 रन पूरे किए.
...फिर ग्रीन ने पूरा किया अपना शतक
दूसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया की टीम 62 रन ही सकी और उसने तीन विकेट गंवाए. दूसरे सत्र में ग्रीन ने रवींद्र जडेजा की गेंद को कवर प्वाइंट से चार रन के लिए भेजकर 143 गेंद में करियर का पहला इंटरनेशनल शतक पूरा किया. हालांकि ग्रीन शतक पूरा करने के कुछ देर बाद अश्विन की लेग साइड से बाहर जाती गेंद को खेलने की कोशिश में विकेटकीपर श्रीकर भरत को कैच दे बैठे. ग्रीन ने 114 रनों की पारी में 18 चौके लगाए और उन्होंने ख्वाजा के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 208 रन जोड़े. उसी ओवर में एलेक्स केरी (0) भी बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में शॉर्ट थर्ड मैन पर अक्षर पटेल के हाथों लपके गए.
इसके बाद मिचेल स्टार्क भी कुछ खास नहीं कर पाए और छह रन बनाने के बाद अश्विन की गेंद पर श्रेयस अय्यर को कैच देकर पवेलियन लौटे. फिर उस्मान ख्वाजा और लायन ने चायकाल तक टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया. चाय के समय ख्वाजा 180 और नाथन लायन छह रन बनाकर खेल रहे थे. हालांकि चायकाल के बाद भारत को पहली गेंद पर सफलता मिल गई, जब उस्मान ख्वाजा अक्षर पटेल की गेंद पर पूरी तरह बीट हो गए और उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट होना पड़ा.
मर्फी-लायन ने भी टीम इंडिया को किया परेशान
ख्वाजा के आउट होने के बाद नाथन लायन और टॉड मर्फी के बीच नौवें विकेट के लिए 70 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने ऑस्ट्रेलिया की स्थिति काफी मजबूत कर दी. बाद में आर. अश्विन ने दोनों ही खिलाड़ियों को आउट करके ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया. टॉड मर्फी ने 41 और नाथन लायन ने 34 रनों की पारी खेली. इसके बाद भारतीय ओपनर्स ने सधी शुरुआत करते हुए बिना किसी नुकसान के दूसरे दिन के खेल का अंत किया.