
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला गया चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हो गया. मुकाबले के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 175 रन बनाए. इसके साथ ही भारतीय टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर 2-1 से कब्जा कर लिया. भारतीय टीम ने नागपुर और दिल्ली टेस्ट मैच में शानदार जीत हासिल की थी. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंदौर में मुकाबला अपने नाम किया था.
अहमदाबाद टेस्ट मैच के ड्रॉ रहने के बावजूद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंच गई. भारत को फाइनल में पहुंचने में न्यूजीलैंड ने भी 'मदद' की, जिसने सोमवार को ही क्राइस्टचर्च में श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच में दो विकेट से पराजित किया. अब फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से ही होगा. यह खिताबी मुकाबला 7 जून से लंदन के ओवल में खेला जाएगा.
पांचवें दिन भारतीय गेंदबाज नहीं कर पाए कमाल
अहमदाबाद टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारतीय गेंदबाजों से उम्मीद थी कि वे जल्दी विकेट हासिल करेंगे, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने बैटिंग फ्रेंडली पिच का फायदा उठाते हुए कोई चांस ही नहीं दिया. भारत को पहले सत्र में एकमात्र कामयाबी मैथ्यू कुह्नमैन (6 रन) के रूप में मिली, जो उस्मान ख्वाजा की अनुपस्थिति में बैटिंग के लिए उतरे थे. कुह्नमैन को रविचंद्रन अश्विन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.
कुह्नमैन के आउट होने के बाद मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड ने मिलकर शानदार बैटिंग की. लाबुशेन ने अपने डिफेंस पर भरोसा जताया, वहीं हेड ने अश्विन की गेंद पर कुछ आक्रामक शॉट्स लगाए. कुल मिलाकर आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने कसी गेंदबाजी की, लेकिन उन्हें पिच से कोई मदद नहीं मिली. लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 73 रन बनाए थे.
ट्रेविस हेड और लाबुशेन ने की शानदार पार्टनरशिप
इसके बाद दूसरा सत्र भी ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. दूसरे सत्र में भारत को सिर्फ एक विकेट मिला, वो भी ट्रेविस हेड के रूप में. हेड ने 190 गेंदों का सामना करते हुए 90 रन बनाए, जिसमें दस चौके और दो छक्के शामिल रहे. अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड होने से पहले ट्रेविस हेड ने मार्नस लाबुशेन के साथ 139 रनों की साझेदारी की.
इस साझेदारी ने भारतीय टीम के मैच जीतने के अरमानों पर पानी फेर दिया. मैच का अंतिम सत्र औपचारिकता भर रहा और लगभग एक घंटे के खेल के बाद ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने 'हैंड शेक' कर लिया. खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 175 रन बनाए थे. मार्नस लाबुशेन 63 और कप्तान स्टीव स्मिथ 10 रन बनाकर नाबाद रहे.
कोहली के शतक से भारत ने बनाए थे 571 रन
इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 571 रनों का स्कोर खड़ा किया था. विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक लगाते हुए 186 और ओपनर शुभमन गिल ने 128 रनों की पारी खेली. वहीं, अक्षर पटेल ने भी 79 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए नाथन लायन और टॉड मर्फी ने तीन-तीन विकेट चटकाए.
ख्वाजा ने भी खेली थी शानदार शतकीय पारी
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 480 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. ओपनर उस्मान ख्वाजा ने अपने टेस्ट करियर का 14वां शतक जड़ते हुए 180 रनों की पारी खेली थी. वहीं कैमरन ग्रीन ने भी 114 रनों का योगदान दिया था. भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा छह विकेट हासिल किए थे.
मैच का संक्षिप्त स्कोर -
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: 480 रन (उस्मान ख्वाजा- 180, अश्विन 6 विकेट)
भारत पहली पारी: 571 रन (विराट कोहली- 186, मर्फी और लायन- 3-3 विकेट)
ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी: 175/2* (ट्रेविस हेड- 90)
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का हाल
पहला मैच (नागपुर)- भारत की पारी और 132 रनों से जीत
दूसरा मैच (दिल्ली)- भारत 6 विकेट से जीता
तीसरा मैच (इंदौर)- ऑस्ट्रेलिया की 9 विकेट से जीत
चौथा मैच (अहमदाबाद)- मैच ड्रॉ