Advertisement

Ind Vs Aus: अहमदाबाद में फिरकी पर ही रहेगा दारोमदार, विराट कोहली का रिकॉर्ड बढ़ाएगा टेंशन!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीरीज़ का आखिरी मैच खेला जाना है. इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है, लेकिन विराट कोहली यहां फेल साबित हुए हैं. आंकड़े क्या कहते हैं, जानिए...

विराट कोहली और रोहित शर्मा (फोटो: Getty) विराट कोहली और रोहित शर्मा (फोटो: Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच 9 मार्च से शुरू हो रहा है. टीम इंडिया इस सीरीज़ में अभी 2-1 से आगे है, लेकिन इंदौर टेस्ट में कंगारू टीम ने जिस तरह वापसी की है, उससे अहमदाबाद में होने वाले मैच में हर किसी की दिलचस्पी बढ़ गई है. 

अभी तक इस सीरीज़ में पिच को लेकर काफी हल्ला मचा है. टर्निंग ट्रैक को टीम इंडिया का किला माना जाता है, लेकिन इंदौर में कंगारू टीम ने इसमें भेद लगाया. अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले मैच से हर किसी को उम्मीदें हैं. 

Advertisement

अगर आंकड़ों को देखें तो यहां भारतीय टीम का दबदबा रहा है और बल्लेबाज हो या बॉलर हर कोई अपना कमाल करता नज़र आया है. 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम, मोटेरा (अहमदाबाद)
1.
भारत ने अब तक 14 मैच खेले, 6 में उसे जीत, जबकि 2 में हार मिली, 6 मैच ड्रॉ रहे

 - ऑस्ट्रेलिया यहां पहली बार टेस्ट मैच खेलने उतरेगी

2. मोटेरा में भारत को आखिरी बार 2008 में हार मिली थी, जब साउथ अफ्रीका ने उसे पारी और 90 रनों से हराया था.

3. मोटेरा में भारत पिछले तीनों मैच जीत चुका है. लगातार तीनों जीत इंग्लैंड के खिलाफ मिली . (2012 के बाद कोरोना काल में फरवरी-मार्च 2021 में दो टेस्ट मैच खेले गए थे.)

4. मोटेरा के सबसे सफल बल्लेबाज राहुल द्रविड़ रहे. उन्होंने 1996-2010 के दौरान 7 टेस्ट की 14 पारियों में 59.30 की ओसत से 771 रन बनाए. उन्होंने यहां 3 शतक जमाए हैं. 

Advertisement

क्लिक करें: अब अहमदाबाद में 'बिग टेस्ट', टीम इंडिया को चाहिए बदलाव या इस प्लेइंग-XI के साथ करेगी धमाल?

मोटेरा स्टेडियम - सर्वाधिक रन
1.    राहुल द्रविड़ - 771 रन (7 टेस्ट)
2.    सचिन तेंदुलकर - 642 रन (9 टेस्ट)
3.    वीवीएस लक्ष्मण- 574 रन (7 टेस्ट)

मोटेरा स्टेडियम- उच्चतम स्कोर
1.    महेला जयवर्धने - 275 रन
2.    राहुल द्रविड़ - 222 रन
3.    एबी डिविलियर्स - 217*
सचिन तेंदुलकर - 217

मोटेरा स्टेडियम- सबसे ज्यादा विकेट
1.    अनिल कुंबले - 36 विकेट (7 मैच)
2.    हरभजन सिंह - 29 विकेट (7 मैच)
3.    अक्षर पटेल - 20 विकेट (2 मैच)
4.    रविचंद्रन अश्विन - 19 विकेट (3 मैच)

क्या फॉर्म में लौटेंगे टीम इंडिया के दिग्गज?

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की मौजूदा सीरीज़ में अभी तक भारतीय टीम के दिग्गज शांत रहे हैं. पूर्व कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा का बल्ला पूरी तरह से शांत है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अहमदाबाद के मैच में कुछ कमाल देखने को मिलेगा. अगर इस मैदान पर इन दोनों का रिकॉर्ड देखें तो चेतेश्वर पुजारा यहां 3 मैच में 264 रन बना चुके हैं, इसमें 206 रनों की नाबाद पारी भी शामिल है. जबकि विराट कोहली यहां 3 टेस्ट मैच में सिर्फ 60 रन बना पाए हैं, उनका उच्चतम स्कोर 27 रन का रहा है. 

Advertisement

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023

पहला टेस्ट- भारत पारी और 132 रनों से जीता
दूसरा टेस्ट- भारत 6 विकेट से जीता
तीसरा टेस्ट- ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीता
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement