Advertisement

Ind vs Aus Ahmedabad Test: कोहली ने पलट दिया पूरा मैच, अहमदाबाद टेस्ट में ऐसे जीत सकती है टीम इंडिया, मिलेगा WTC फाइनल का टिकट

अहमदाबाद टेस्ट मैच में किंग कोहली ने यादगार पारी खेलते हुए टीम इंडिया की मुकाबले में वापसी कराई है. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खातिरदारी करते हुए 186 रनों की पारी खेली. कोहली की इस पारी में भारतीय टीम मुकाबले को जीतने की भी स्थिति में आ गई है. भारत यदि अहमदाबाद टेस्ट जीत जाता है तो वह WTC फाइनल में पहुंच जाएगा.

विराट कोहली विराट कोहली
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 12 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच में जबरदस्त वापसी की है. मेहमान टीम के 480 रनों के जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 571 रन बनाए. टीम इंडिया को इस मुकाबले में कमबैक करवाने में विराट कोहली का अहम योगदान रहा है, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक जड़ते हुए 186 रनों की शानदार पारी खेली. कोहली की इस धमाकेदार इनिंग्स का ही नतीजा रहा कि भारत को पहली पारी के आधार पर 91 रनों की बढ़त हासिल हुई. अब मुकाबले में एक दिन का खेल बचा हुआ है और भारत यहां से जीत भी हासिल कर सकता है.

Advertisement

वैसे भी टीम इंडिया के लिए अहमदाबाद टेस्ट मैच में जीत हासिल करना काफी जरूरी है. यदि भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करती है तो वह टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी. ड्रॉ होने की स्थिति में भारत को श्रीलंका-न्यूजीलैंड सीरीज के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. अहमदाबाद टेस्ट मैच में नतीजा नहीं निकल पाने की स्थिति में भारतीय टीम को दुआ करनी होगी न्यूजीलैंड श्रीलंका के खिलाफ कम से कम एक मुकाबले में ड्रॉ या जीत हासिल कर ले.

क्लिक करें- AUS के खिलाफ विराट कोहली ने अपनाई ये रणनीति और जड़ दी सेंचुरी

पिच अब भी बैटिंग के लिए अनुकूल

भारत को अहमदाबाद टेस्ट में जीत के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को खेल के पांचवें दिन जल्द आउट करना होगा. भारत इस सीरीज में दो मौकों पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगभग एक सेशन में ही आउट कर चुकी है, ऐसे में भारतीय फैन्स एक बार फिर से वैसे ही कारनामे की उम्मीद कर रहे हैं. ये अलग बात है कि दिल्ली, इंदौर और नागपुर की पिच गेंदबाजों के लिए काफी अनुकूल थी, वहीं अहमदाबाद में गेंदबाजों को विकेट निकाल पाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है.

Advertisement

पांचवें दिन जड्डू-अश्विन को करना होगा कमाल

अहमदाबाद में पांचवें दिन के खेल में  पहला घंटा काफी अहम होने जा रहा है. यदि भारतीय टीम पहले घंटे में तीन-चार विकेट चटका देती है तो काम आसान हो सकता है. रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन पर सारा दारोमदार रहेगा, जिन्होंने पूरी सीरीज में कंगारू बल्लेबाजों को परेशान किया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के तीन रन बनाए थे, यानी भारत के पास खाते में अभी 88 रनों की लीड है जो निर्णायक साबित हो सकती है. भारत यदि ऑस्ट्रेलिया को 150 रनों के भीतर समेटने में कामयाब रहता है तो उसकी जीत तय हो जाएगी.

WTC प्वाइंट्स टेबल (2021- 2023)
1. ऑस्ट्रेलिया- 68.52 प्रतिशत अंक, 11 जीत, 3 हार, 4 ड्रॉ
2. भारत- 60.29 प्रतिशत अंक, 10 जीत, 5 हार, 2 ड्रॉ
3. साउथ अफ्रीका-  55.56 प्रतिशत अंक, 8 जीत, 6 हार, 1 ड्रॉ
4. श्रीलंका- 53.33 प्रतिशत अंक, 5 जीत, 4 हार, 1 ड्रॉ
5. इंग्लैंड- 46.97 प्रतिशत अंक, 10 जीत, 8 हार, 4 ड्रॉ

क्लिक करें- रोक सको तो रोक लो... सचिन के रिकॉर्ड के करीब पहुंचे कोहली, देखें सभी 75 शतकों की लिस्ट

मुकाबले में भारतीय टीम ने चौथे दिन के खेल की शुरुआत तीन विकेट पर 289 रन से की. हालांकि भारतीय टीम ने शुरुआती घंटे में ही चौथा विकेट खो दिया, जब रवींद्र जडेजा (28) टॉड मर्फी की गेंद पर तूफानी शॉट खेलने की कोशिश में उस्मान ख्वाजा के हाथों लपके गए. जडेजा के आउट होने के बाद केएस विराट का साथ निभाने क्रीज पर आए. दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर बैटिंग की और ज्यादा आक्रामक शॉट्स नहीं लगाए. विराट कोहली ने तो सुबह के सत्र में एक भी बाउंड्री नहीं लगाई और पहले सत्र में एक विकेट गंवाने के बावजूद भारत ने सिर्फ 73 रन जोड़े.

Advertisement

कोहली का खत्म हुआ शतकीय इंतजार

हालांकि दूसरे सत्र में भारतीय बल्लेबाजों ने तेजी से रन जुटाने की कोशिश की. अब तक बल्ले से नाकाम रहे केएस भरत ने कैमरन ग्रीन पर लगातार दो छक्के लगाए. हालांकि भरत अपने पहले अर्धशतक से चूक गए और उन्हें लायन की गेंद पर पीटर हैंड्सकॉम्ब ने कैच आउट किया. भरत ने 44 रनों की पारी में दो चौके और तीन छक्के मारे और उन्होंने कोहली के साथ 84 रनों की पार्टनरशिप की. भरत के आउट होने के कुछ देर बाद कोहली ने 241 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. यह कोहली के टेस्ट करियर का 28वां शतक रहा. वहीं दूसरे छोर से अक्षर पटेल ने भी कुछ अच्छे शॉट खेले. चाय के समय तक भारत ने पांच विकेट पर 472 रन बनाए थे. तब कोहली 135 और अक्षर पटेल 38 रन बनाकर क्रीज पर थे.

चायकाल के बाद भारत ने बरसाए रन

चायकाल के बाद विराट कोहली और अक्षर पटेल ने अपना गियर चेंज कर लिया और छक्के-चौकों की बरसात कर डाली. नतीजतन आखिरी सत्र में भारत ने 99 रन बनाए, जिसके चलते उसे 91 रनों की लीड हासिल हुई. अक्षर पटेल ने जहां पांच चौके और चार छक्के की मदद से 79 रनों की पारी खेली. वहीं कोहली ने 364 गेंदों का सामना करते हुए 186 रन बनाए जिसमें 15 चौके शामिल थे. अक्षर और विराट कोहली के बीच 162 रनों की पार्टनरशिप हुई. आखिरी सत्र में भारत ने विराट कोहली, अक्षर पटेल, आर. अश्विन और उमेश यादव के विकेट गंवाए. श्रेयस अय्यर इंजरी के चलते बैटिंग करने नहीं आए जिसके कारण भारतीय पारी 571 रनों के स्कोर पर समाप्त हुई.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement