Advertisement

सीरीज हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को मिली खुशखबरी, ICC ने 4 पिचों को दी 'हाई रेटिंग'

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उपयोग में लाई गईं चारों पिचों को ICC ने हाई रेटिंग से नवाजा है. वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक सीरीज में उपयोग में लाई गईं एडिलेड, मेलबर्न, सिडनी और ब्रिस्बेन की पिचों को ICC ने एवरेज से लेकर वेरी गुड कटेगरी में रखा है. 

India vs Australia India vs Australia
aajtak.in
  • मेलबर्न ,
  • 25 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST
  • सीरीज हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को मिली खुशखबरी
  • ICC ने ऑस्ट्रेलिया की 4 पिचों को दी हाई रेटिंग
  • भारत ने 2-1 से जीती थी टेस्ट सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उपयोग में लाई गईं चारों पिचों को ICC ने हाई रेटिंग से नवाजा है. वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक सीरीज में उपयोग में लाई गईं एडिलेड, मेलबर्न, सिडनी और ब्रिस्बेन की पिचों को ICC ने एवरेज से लेकर वेरी गुड कटेगरी में रखा है. 

Advertisement

एडिलेड, जहां भारत दूसरी पारी में 36 रनों पर आउट हो गया था, की पिच को आईसीसी ने पिच तथा आउटफील्ड के लिए वेरी गुड कटेगरी में रखा है. यह टेस्ट तीन दिनों में ही समाप्त हो गया था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि उसका लक्ष्य हमेशा से शानदार प्रतिस्पर्धा के लिए पिचें तैयार करना रहा है.

देखें- आजतक LIVE TV  

सीए के चीफ अर्ल एडिंग्स ने क्रिकबज से कहा, 'हमारा लक्ष्य शानदार प्रतिस्पर्धा और अच्छे मुकाबले रहे हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए हम स्तरीय पिचें तैयार करते हैं. चार मैचों में दोनों टीमो की ओर से कुल 3900 रन बनाए गए और इस दौरान कुल 130 विकेट गिरे.'

इस हाई वोल्टेज सीरीज का फैसला अंतिम टेस्ट से हुआ, जहां भारत ने जीत हासिल करते हुए 2-1 से सीरीज अपने नाम की. यह मैच अंतिम दिन के अंतिम सत्र में अंतिम ओवरों में समाप्त हुआ. ब्रिस्बेन की पिच को जहां वेरी गुड रेटिंग मिली, वहीं सिडनी टेस्ट के लिए उपयोग में लाई गई पिच को एवरेज एंड वेरी गुड रेटिंग मिली.

Advertisement

दूसरा टेस्ट मेलबर्न में खेला गया था और इसे भारत ने 8 विकेट से जीतकर सीरीज में बराबरी की थी. इस मैच की पिच को गुड और वेरी गुड रेटिंग मिली. आईसीसी को सीरीज की समाप्ति के बाद टेस्ट, वनडे और टी-20 मैचों के लिए उपयोग में लाई गई पिचों के संबंध में मैच रेफरी से रेटिंग मिलती है. 

इस रेटिंग की जानकारी मेजबान बोर्ड को दी जाती है. अगर पिच को खराब रेटिंग मिलती है तो फिर मेजबान बोर्ड को सफाई देनी होती है. अगर पिच की रेटिंग खराब या फिर अयोग्य रही तो फिर मेजबान बोर्ड के खिलाफ कार्रवाई की जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement