Advertisement

ICC ने पर्थ की पिच को सबसे कम नंबर दिया, आकाश चोपड़ा और मिशेल जॉनसन भिड़े

India vs Australia Perth Test ICC Pitch Rating यह पता चला है कि मैच रेफरी रंजन मदुगले ने पर्थ की नई स्टेडियम की पिच को औसत रेटिंग दी है, जो कि टेस्ट मैदान के लिए सबसे कम अंक के साथ के उत्तीर्ण करना है.

पर्थ की पिच (cricket.com.au पर्थ की पिच (cricket.com.au
aajtak.in
  • मेलबर्न,
  • 21 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

आईसीसी मैच रेफरी रंजन मदुगले ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच की मेजबानी करने वाले पर्थ स्टेडियम की पिच को ‘औसत’ रेटिंग दी है. इसको लेकर भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिशेल जॉनसन आपस में भिड़ गए हैं. इस मैदान में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को 146 रनों से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर करने में सफल रही. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक, ‘ यह पता चला है कि मैच रेफरी रंजन मदुगले ने पर्थ की नई स्टेडियम की पिच को ‘औसत' रेटिंग दी है, जो कि टेस्ट मैदान के लिए सबसे कम अंक के साथ के उत्तीर्ण करना है.’

Advertisement

इसमें कहा गया, ‘पर्थ पर दिया फैसला संभवत: असमान उछाल के कारण आया है, जिसमें दो बार बल्लेबाजों को चोट लगी.’ आईसीसी ने इस साल की शुरुआत में मैदान और पिच की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए बहुत अच्छा, अच्छा, औसत, औसत से कम और खराब रेटिंग देना शुरू किया है. वेबसाइट में दावा किया गया कि पहले टेस्ट की मेजबानी करने वाले एडिलेड ओवल की पिच को ‘बहुत अच्छी’ रेटिंग मिली है.

जॉनसन ने ट्विटर पर लिखा ,‘पिच में कोई खराबी नहीं थी. बल्ले और गेंद के बीच जंग देखकर अच्छा लगा. आम तौर पर बेजान सपाट पिचें देखने को मिलती हैं. मैं जानना चाहता हूं कि अच्छी पिच क्या होता है. उम्मीद है कि एमसीजी पर भी टेस्ट रोमांचक होगा.’

आकाश चोपड़ा ने टवीट किया- मैंने कभी नहीं कहा कि क्रिकेट को पंखों के बिस्तर पर देखना चाहता हूं. आईसीसी ने पिच को 'औसत' दर्जा दिया है - मैं मैच अधिकारियों की प्रतिक्रिया के आधार पर उनके तटस्थ अवलोकन से सहमत हूं. आप नहीं. हमें अपनी राय रखने का अधिकार है. दुश्मन. बहुत बुरा...यदि आपके द्वारा खेली गई पिचों को 'अच्छी' रेटिंग मिली.

Advertisement

मदुगले ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में खेले गए ड्रॉ मैच के बाद पिच को ‘खराब’ रेटिंग दी थी. इस मैदान पर पिछले चार बॉक्सिंग डे टेस्ट में से दो ड्रॉ पर समाप्त हुए है. मदुगले पहले दो टेस्ट में रेफरी थे, जबकि मेलबर्न और सिडनी में खेले जाने वाले दो मैचों में जिम्बाब्वे के एंडी पॉयक्रॉफ्ट इस भूमिका में होंगे.

उधर, भारतीय क्रिकेट टीम 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू होने वाले तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में फिर से बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगी. भारतीय टीम ने अब तक बॉक्सिंग डे यानी 26 दिसंबर से शुरू होने वाले 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से उसे केवल एक मैच में जीत मिली है और वह भी ऑस्ट्रेलिया में नहीं, बल्कि सुदूर दक्षिण अफ्रीका में. भारत के लिए बॉक्सिंग डे मैचों के परिणाम उत्साहजनक नहीं रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement