Advertisement

World Cup Final 2023: अहमदाबाद में टीम इंडिया का हारना असंभव? 7547 दिनों बाद ऑस्ट्रेल‍िया से लेंगे पुराना बदला, आंकड़े दे रहे गवाही

India Vs Australia, ICC World Cup 2023 Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है. इस मुकाबले से पहले हमने कई आंकड़े खंगाले, इनमें कई टीम इंडिया के पक्ष में जाते द‍िख रहे हैं. वहीं इस मुकाबले को 2003 के वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले के बदले के तौर पर भी देखा जा रहा है, तब टीम इंडिया को हार मिली थी.

क्या रोह‍ित शर्मा एंड कंपनी ले पाएगी 2003 वर्ल्ड कप फाइनल हार का बदला (@ICC) क्या रोह‍ित शर्मा एंड कंपनी ले पाएगी 2003 वर्ल्ड कप फाइनल हार का बदला (@ICC)
कृष्‍ण कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 18 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

India Vs Australia, ICC World Cup 2023 final Records, Stats: वो तारीख थी 23 मार्च 2003, जोहान्सबर्ग में ODI वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला था. तब पहली बार भारत और ऑस्ट्रेल‍िया वर्ल्ड कप फाइनल में एक दूसरे के आमने-सामने थे. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए रिकी पोंट‍िंग के 140 रनों की धमाकेदार पारी की बदौलत 359 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था, तब इस तरह का लक्ष्य का पीछा करना लगभग नामुमक‍िन माना जाता था.

Advertisement

टीम इंडिया ने रनचेज शुरू किया. सच‍िन तेंदुलकर ने पहले ही ओवर में ग्लेन मैक्ग्रा को चौका जड़ा, लेकिन वह पांचवी गेंद पर आउट हो गए. उसके बाद वीरेंद्र सहवाग (81) और राहुल द्रव‍िड़ (47) को छोड़कर सभी बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते रहे. इस तरह टीम इंडिया उस मैच को 125 रनों से हार गई. इस हार ने टीम इंडिया को तब बड़ा दर्द दिया था, क्योंकि टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में बेजोड़ रही थी. वह एकमात्र लीग मैच भी ऑस्ट्रलिया से ही हारी थी. 

उस वर्ल्ड कप हार की तारीख 23 मार्च 2003 से 19 नवंबर 2023 फाइनल के बीच कुल 7547 दिनों का फासला है. ऐसे में टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में मिली उस हार का सूद समेत हिसाब चुकाने उतरेगी. उस टीम इंडिया में तब राहुल द्रव‍िड़ थे, जो अब टीम इंडिया के हेड कोच हैं.

Advertisement

अजीत अगरकर भी 2003 की वर्ल्ड कप टीम में शामिल थे, जो वर्ल्ड कप 2023 की टीम इंडिया चुनने वाले चीफ सेलेक्टर हैं. ऐसे में अहमदाबाद का फाइनल मुकाबले में इन दोनों ही लोगों के दिमाग में वो हार जरूर रहेगी. 

नीचे देख‍िए 2003 के वर्ल्ड कप फाइनल में क्या हुआ था, VIDEO

अहमदाबाद में भारत कभी नहीं हारा वर्ल्ड कप मुकाबला 

वैसे सबसे खास बात यह है कि टीम इंडिया कभी भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (पूर्व में मोटेरा) में कभी भी वर्ल्ड कप मैच नहीं हारी है. कुल मिलाकर टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप के 3 मैच इस वेन्यू पर खेले हैं. इन तीनों में ही टीम इंडिया को जीत मिली है. भारत ने सबसे पहले अहमदाबाद में वर्ल्ड कप मैच 26 अक्टूबर 1987 को जिम्बाब्वे के ख‍िलाफ खेला था. जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए न‍िर्धारित 50 ओवर्स में 191/7 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में भारत ने इस मैच को तब 7 विकेट से 48 गेंद शेष रहते जीत लिया था. 

ऑस्ट्रेलिया को 2011 में टीम इंडिया ने अहमदाबाद में हराया 

टीम इंडिया का दूसरा वर्ल्ड कप मुकाबला अहमदाबाद में 2011 वर्ल्ड कप में रहा था. तब वर्ल्ड कप में भारत ने स्ट्रेलिया को धूल चटाई थी. 24 मार्च को हुए उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 260/6 का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में भारत ने इस मैच को 5 विकेट से जीता था. उस मैच में विराट कोहली ने 24 रनों की पारी खेली थी. वहीं हाल में भारत ने इसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 14 अक्टूबर को 7 विकेट से रौंदा था. 

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की स्पेशल कवरेज

Advertisement
रोह‍ित शर्मा के पास है अहमदाबाद में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का मौका, राहुल द्रव‍िड़ का टूटेगा रिकॉर्ड (Getty)

तो रोहित बन जाएंगे अहमदाबाद में ODI में सबसे रन बनाने वाले ख‍िलाड़ी
 
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अहमदाबाद में कुल 6 वनडे मैच खेले हैं, जहां उनके बल्ले से 51.16 के एवरेज और 103.02 स्ट्राइक रेट से 307 रन आए हैं. रोह‍ित अहमदाबाद में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में राहुल द्रव‍िड़ के रिकॉर्ड 342 रन को तोड़ने के करीब हैं.

36 रन बनाते ही 'हिटमैन' इस वेन्यू पर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ख‍िलाड़ी बन जाएंगे. वहीं किंग कोहली का बल्ला इस वेन्यू पर खामोश रहा है. उन्होंने यहां कुल 8 मैचों में 24 के एवरेज से 192 रन बनाएं हैं.  

क्या प्रस‍िद्ध कृष्णा को मिलेगा फाइनल में मौका, अहमदाबाद में धाकड़ है रिकॉर्ड

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (पूर्व में मोटेरा) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज कप‍िल देव हैं. उन्होंने यहां 6 मैचों मे 10 विकेट लिए हैं. वहीं हार्द‍िक पंड्या की जगह टीम में शामिल  प्रस‍िद्ध कृष्णा का रिकॉर्ड भी यहां धाकड़ है, वो 3 मैचों में 9 व‍िकेट ले चुके हैं. मोहम्मद स‍िराज के यहां 4 वनडे मैचों में 7 व‍िकेट हैं. कुलदीप यादव यहां 2 मैचों में 4 विकेट, आर अश्व‍िन 3 मैचों में पांच विकेट झटक चुके हैं. रवींद्र जडेजा ने भी इस जगह 4 मैचों में 4 व‍िकेट ल‍िए हैं.  

Advertisement

भारत vs ऑस्ट्रेलिया वनडे में ओवरऑल हेड टू हेड 

कुल मैच 150    
भारत जीते 57    
ऑस्ट्रेल‍िया जीता  83    
टाई 0    
कोई पर‍िणाम नहीं 10

भारत vs ऑस्ट्रेलिया वनडे वर्ल्ड कप में 

कुल मैच 13    
भारत जीता 5    
ऑस्ट्रेलिया जीता 8    
टाई 0    
कोई पर‍िणाम नहीं 0

भारत vs ऑस्ट्रेल‍िया अहमदाबाद में हेड टू हेड 

कुल मैच 3    
भारत जीता 2    
ऑस्ट्रेलिया जीता 1 

भारत का ओवरऑल रिकॉर्ड (अहमदाबाद में )

कुल मैच 19 
जीते 11 
हारे 8 

भारत का रिकॉर्ड वर्ल्ड कप में (अहमदाबाद में )

कुल मैच 3 
जीते 3 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement