Advertisement

Ind Vs Aus: टेस्ट में नंबर-1, फाइनल का टिकट... टीम इंडिया के लिए क्यों जरूरी है इंदौर टेस्ट?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में 1 मार्च से सीरीज़ का तीसरा मैच शुरू हो रहा है. हर किसी की नज़रें इस मैच पर टिकी हैं, ऑस्ट्रेलिया को वापसी की उम्मीद है. लेकिन टीम इंडिया यहां जीत हासिल कर सीरीज में जीत के साथ-साथ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में अपना टिकट भी पक्का करना चाहेगी.

नंबर-1 बनेगी टीम इंडिया? नंबर-1 बनेगी टीम इंडिया?
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर टेस्ट 1 मार्च से खेला जाना है. बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज़ का यह तीसरा टेस्ट है, भारत सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा है. टीम इंडिया की कोशिश होगी कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को पटकनी देकर सीरीज़ को अपने नाम कर लिया जाए और लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती जाए.

लेकिन इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया अगर जीत हासिल करती है, तब उसे सिर्फ सीरीज़ ही नहीं बल्कि दो और बड़े इनाम मिल सकते हैं. इस टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया आधिकारिक रूप से टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बन सकती है, साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल में भी पहुंच सकती है. 

Advertisement

क्लिक करें: 'सिर्फ धोनी थे जिन्होंने...', बुरे वक्त को याद कर इमोशनल हुए कोहली

मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया नंबर-1 और भारत नंबर-2 पर है, ऑस्ट्रेलिया के 126 और भारत के 115 रेटिंग्स प्वाइंट हैं. हालांकि, टीम इंडिया सीरीज़ में 2-0 से आगे चल रही है और अगर वह इंदौर टेस्ट जीत जाती है तब रेटिंग्स अपडेट होंगी. अगर टीम इंडिया इंदौर टेस्ट जीतती है, तब उसके 121 रेटिंग्स प्वाइंट होंगे जबकि ऑस्ट्रेलिया के 119 प्वाइंट रहेंगे. 

यानी टीम इंडिया नंबर-1 पर होगी, ऐसा होने पर इतिहास रचा जाएगा. क्योंकि टीम इंडिया टी-20 और वनडे रैंकिंग में पहले से ही नंबर-1 है और अब वह टेस्ट में भी नंबर-1 बन जाएगी. इसके अलावा टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में आधिकारिक रूप से क्वालिफाई कर जाएगी. 

फाइनल में टॉप-2 टीमें ही पहुंच सकती हैं, टीम इंडिया अभी नंबर-2 पर हैं और इसमें पहुंच सकती है. इंदौर टेस्ट में जीत उसकी जगह पक्की कर देगी. यानी जून में होने वाले फाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया की जंग पक्की है. 

Advertisement

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023
•    पहला टेस्ट- भारत पारी और 132 रनों से जीता
•    दूसरा टेस्ट- भारत 6 विकेट से जीता
•    तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, इंदौर
•    चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement