Advertisement

रांची टेस्ट: स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया 23/2, भारत को 129 रनों की बढ़त

चेतेश्वर पुजारा के दोहरे शतक और साहा के शानदार शतक के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर अपनी बढ़त बना ली है. भारत की बढ़त लगभग 150 रनों के पास पहुंच गई है.

रांची टेस्ट का चौथा दिन रांची टेस्ट का चौथा दिन
मोहित ग्रोवर
  • रांची,
  • 19 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

चौथे दिन स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया ने अपने दो विकेट गवां दिये हैं. रवींद्र जडेजा ने दो विकेट लिए. भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया पर 129 रनों की बढ़त बनाये हुए है.

भारत ने ली थी 152 बढ़त

चेतेश्वर पुजारा के दोहरे शतक और साहा के शानदार शतक के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर अपनी बढ़त बनाई थी. भारत ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया में कुल 152 रनों की हो गई है. भारत ने अपनी पारी 603 पर घोषित की. रवींद्र जडेजा ने भी तेजतर्रार अर्धशतक जड़ा. 

पुजारा का तीसरा दोहरा शतक
रांची टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा ने शानदार दोहरा शतक जड़ा, यह उनका तीसरा दोहरा शतक था. पुजारा ने कुल 525 गेंदों में 202 रन बनाये.

Advertisement

साहा का तीसरा शतक
विकेटकीपर रिद्धीमान साहा ने भी शानदार शतक जड़ा, साहा ने कुल 117 रन बनाए. उन्होंने पुजारा के साथ मिलकर कुल 199 रनों की साझेदारी की.

तीसरे दिन दिखा पुजारा का दम
रांची टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा ने शानदार शतक जड़ा. टेस्ट क्रिकेट में यह पुजारा का 11वां शतक है. वहीं इस सीरीज में पुजारा का यह पहला शतक है, वहीं 2017 में भी यह पुजारा का पहला शतक है. तीसरे दिन तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 360 रन का स्कोर खड़ा किया था.

6 रन बनाकर आउट हुए कोहली
कंधे की चोट के बावजूद बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय कप्तान विराट कोहली मात्र 6 रन बनाकर आउट हुए. कोहली को पैट कमिंस ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट करवाया. कोहली इस टेस्ट सीरीज में लगातार फेल होते हुए आए हैं, उन्होंने अभी तक इस सीरीज में कुल 46 रन बनाये हैं.

Advertisement

विजय का अर्धशतक
तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही मुरली विजय ने अपना अर्धशतक पूरा किया. मुरली विजय का यह 15वां टेस्ट अर्धशतक है. विजय 82 रन बनाकर लंच से पहले आउट हुए, उन्हें ओ-कीफ ने स्टंप आउट करवाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement