
India vs Australia Series Schedule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अगले एक साल यानी 2023-24 के लिए घरेलू सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसी दौरान भारतीय टीम को अपने घर में अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना है. मगर उससे ठीक पहले घरेलू मैदान पर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 मैचों की सीरीज भी खेलेगी.
अब बीसीसीआई ने पूरे सीजन के साथ इस सीरीज का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. मोहाली, इंदौर और राजकोट को वनडे वर्ल्ड कप के मैचों की मेजबानी नहीं मिली थी. इसको लेकर मोहाली मैनेजमेंट और पंजाब सरकार ने बीसीसीआई की जमकर आलोचना की थी.
सितंबर में होगी वनडे मैचों की सीरीज
मगर अब बीसीसीआई ने इसकी भरपाई करते हुए मोहाली के साथ-साथ इंदौर और राजकोट को भी ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के वनडे मैचों की मेजबानी दी है. कंगारू टीम के खिलाफ पहला वनडे मैच 22 सितंबर को होगा, जिसकी मेजबानी मोहाली को मिली है.
दूसरा वनडे मैच 24 सितंबर को इंदौर में होगा. जबकि सीरीज का आखिरी वनडे मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम सीधे वर्ल्ड कप खेलने उतरेगी. जहां टीम का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से चेन्नई के मैदान पर होगा. वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.
बीसीसीआई ने शशि थरूर को भी किया खुश
वर्ल्ड कप के बाद कंगारू टीम भारत में ही रुकेगी. यहां उसे भारतीय टीम के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी होगी. इसका पहला मैच 23 नवंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टी20 मैच 26 नवंबर को तिरुवनन्तपुरम में खेला जाएगा.
बीसीसीआई ने तिरुवनन्तपुरम को मेजबानी देकर कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर को भी खुश कर दिया होगा. बता दें कि तिरुवनन्तपुरम को वर्ल्ड कप मैच की मेजबानी नहीं मिलने पर थरूर भी नाराज नजर आए थे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज
पहला वनडे - 22 सितंबर - मोहाली
दूसरा वनडे - 24 सितंबर - इंदौर
तीसरा वनडे - 27 सितंबर - राजकोट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज
पहला टी20 - 23 नवंबर - विशाखापट्टनम
दूसरा टी20 - 26 नवंबर - तिरुवनन्तपुरम
तीसरा टी20 - 28 नवंबर - गुवाहाटी
चौथा टी20 - 01 दिसंबर - नागपुर
पांचवां टी20 - 03 दिसंबर - हैदराबाद