
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे है और वह इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. यदि भारतीय टीम अहमदाबाद टेस्ट मैच जीत लेती है तो वह सीरीज पर कब्जा कर लेगी.
गिल के छक्का लगाने के बाद हुआ ड्रामा
मुकाबले के दूसरे दिन के खेल के अंत में जमकर ड्रामा देखने को मिला. यह पूरा वाकया भारतीय पारी के 10वें और दिन के आखिरी ओवर में हुआ. उस ओवर में नाथन लायन की दूसरी गेंद को गिल ने मिड-ऑन के ऊपर से छह रनों के लिए भेज दिया. गिल का शॉट इतना पावरपुल था कि गेंद साइट स्क्रीन के पास एक सीट के कोने में जाकर फंस गई.
कुछ देर तक मैच से वहां मौजूद लोगों ने गेंद खोजने का प्रयास किया, लेकिन गेंद नहीं मिलने के बाद चौथे अंपयार गेंदों का सेट लेकर मैदान पर आते हैं. नतीजतन मैदानी अंपायर ने नई गेंद से खेल शुरू करने का फैसला कर ही लिया था, लेकिन ठीक इसी बीच एक दर्शक को वह गेंद आखिरकार मिल जाती है और वह बॉल को मैदान में फेंक देता है. फिर अंपायर 9.2 ओवर पुरानी हो चुकी गेंद से ही खेल शुरू करने का फैसला लेते हैं. इस पूरे ड्रामे के चलते काफी देर तक खेल रुका रहा.
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम ने दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक बिना किसी नुकसान के 36 रन बना लिए. कप्तान रोहित शर्मा 17 और शुभमन गिल 18 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत अभी भी पहली पारी के आधार पर 444 रन पीछे हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए थे. उस्मान ख्वाजा ने 180 और कैमरन ग्रीन ने 114 रनों की पारी खेली थी. वहीं टॉड मर्फी ने 41 और नाथन लायन 34 रनों का अहम योगदान दिया. भारत की ओर से आर. अश्विन ने पहली पारी में सबसे ज्यादा छह विकेट लिए.
शुभमन गिल खेलना चाहेंगे बड़ी पारी
शुभमन गिल को पहले दो टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली थी, लेकिन केएल राहुल के खराब फॉर्म में होने के चलते गिल को इंदौर टेस्ट मैच के बाद यहां पर भी मौका मिला है. अब शुभमन गिल इस मौके को भुनाना चाहेंगे. वैसे भी खेल के तीसरे दिन गिल और रोहित शर्मा से टीम इंडिया को एक बड़ी पारी की दरकार होगी.