
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का (20 सितंबर) से शुरू हो रही है. चूंकि अगले महीने की 16 तारीख से ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने जा रहा है, ऐसे में यह टी20 सीरीज दोनों टीमों के लिहाज से बेहद अहम साबित होने वाला है. टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) स्टेडियम में खेला जाना है.
दूसरी बार मोहाली में टकराएंगी दोनों टीमों
टी20 क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें मोहाली में दूसरी बार आमने-सामने हो रही हैं. इससे पहले 27 मार्च 2016 को मोहाली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 वर्ल्ड कप का सुपर-10 स्टेज का मुकाबला हुआ था. इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से मात देकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने में सफल रहा था.
ऑस्ट्रेलिया ने दिया था 161 रनों का टारगेट
उस मैच में तत्कालीन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 160 रनों का बेहतरीन स्कोर खड़ा किया था. ऐरॉन फिंच ने 43 और ग्लेन मैक्सवेल ने 31 रनों का याोगदान दिया था. भारतीय टीम की तरफ से हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल किए थे.
...फिर किंग कोहली ने पलट दी थी बाजी
जवाब में भारत ने अपने ओपनर्स रोहित शर्मा और शिखर धवन के विकेट सस्ते में गंवा दिए थे. बाद में सुरेश रैना भी चलते बने जिसके चलते स्कोर तीन विकेट पर 49 रन हो गया. ऐसी स्थिति में विराट कोहली ने अपने दम पर भारतीय टीम को जिताने की ठान ली. इसका नतीजा ये रहा कि भारत ने 5 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया.
विराट कोहली 51 गेंदों का सामना करते हुए 82 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इस दौरान उन्होंने एमएस धोनी (18) के साथ पांचवें विकेट के लिए 67 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की थी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से शेन वॉटसन दो विकेट्स के साथ सबसे सफल बॉलर रहे थे.
कोहली का मोहाली में धांसू रिकॉर्ड
देखा जाए तो मोहाली के इस मैदान पर विराट ने कुल दो टी20 मैच खेलकर कुल 154 रन बनाए हैं. खास बात यह है कि इन दोनों मैचों में वह नाबाद रहे हैं. 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जहां कोहली ने 82 रन की खेली थी. वहीं साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहली ने 52 गेंदों का सामना करते हुए 72 रन बनाए थे. दोनों ही मैचों में वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में शानदार रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने अबतक19 मुकाबलों में 59.83 की औसत और 146.23 के स्ट्राइक रेट से 718 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सात अर्धशतक निकले है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में किंग कोहली का बेस्ट स्कोर नाबाद 90 रन रहा है.
एशिया कप में दिखाया था दमदार खेल
एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का प्रदर्शन भले ही खराब रहा हो, लेकिन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए यह टूर्नामेंट काफी खास रहा. कोहली एशिया कप के जरिए अपने शतक का सूखा खत्म करने में कामयाब रहे थे. इसी कड़ी में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कोहली ने 61 गेंदों पर नाबाद 122 रन बना डाले थे. इससे पहले कोहली ने अपना आखिरी शतक 23 नवंबर 2019 को बनाया था.