Advertisement

KL Rahul Team India: केएल राहुल ने स्लो स्ट्राइक रेट को लेकर तोड़ी चुप्पी, बोले- कोई भी परफेक्ट नहीं...

खराब फॉर्म के साथ-साथ केएल राहुल की स्ट्राइक रेट भी सवालों के घेरे में रहती है. केएल राहुल का औसत स्ट्राइक रेट 140.91 है. लेकिन कई मौकों पर वह तेजी से रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए हैं. एशिया कप 2022 में केएल राहुल पांच मैचों में केवल 132 रन बनाने में सफल रहे और उनकी खराब फॉर्म का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा था.

केएल राहुल केएल राहुल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

टीम इंडिया के उप-कप्तान केएल राहुल ने कहा कि वह आगामी आईसीसी टी 20 विश्व कप 2022 में एक सलामी बल्लेबाज के रूप में सुधार करने और टीम पर अधिक प्रभाव डालने की दिशा में काम कर रहे हैं. केएल राहुल खराब फॉर्म के चलते आलोचकों के निशाने पर हैं. एशिया कप 2022 में केएल राहुल पांच मैचों में केवल 132 रन बनाने में सफल रहे.

Advertisement

राहुल की स्ट्राइक रेट पर भी उठते हैं सवाल

खराब फॉर्म के साथ-साथ केएल राहुल की स्ट्राइक रेट भी सवालों के घेरे में रहती है. केएल राहुल का 61 टी20 मुकाबलों में औसत स्ट्राइक रेट 140.91 है, लेकिन कई मौकों पर वह तेजी से रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए हैं. अब केएल राहुल का मानना है कोई भी प्लेयर परफेक्ट नहीं है और वह भारत के लिए पारी की शुरुआत करते हुए खासतौर पर स्ट्राइक रेट सुधारने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

हर कोई सुधार करने की कोशिश कर रहा: राहुल

राहुल ने पहले टी20 मैच की पूर्व संध्या पर कहा, 'देखिए, यह जाहिर तौर पर कुछ ऐसा है जिस पर हर खिलाड़ी काम करना चाहता है. कोई भी परफेक्ट नहीं है, हर कोई अपने में सुधार करने के लिए काम कर रहा है. जाहिर तौर पर स्ट्राइक रेट ओवरऑल बेसिस पर देखे जाते हैं. आप यह कभी नहीं देखते हैं कि बल्लेबाज एक निश्चित स्ट्राइक रेट पर खेले. क्या उसके लिए 200 के स्ट्राइक रेट से खेलना महत्वपूर्ण है या फिर 120-130 पर खेलते हुए टीम को जिताना. यह एक ऐसी चीज है जिसपर कोई बात नहीं करता है.'

Advertisement

क्लिक करें- ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल जॉनसन के होटल रूम में मिला जहरीला सांप, तस्वीर शेयर कर पूछा ये सवाल

केएल राहुल ने आगे कहा, 'यह कुछ ऐसा है जिस पर मैं काम कर रहा हूं. पिछले 10-12 महीनों में प्रत्येक खिलाड़ी को जो रोल दिया गया है वह बहुत स्पष्ट हैं और हर कोई इसके लिए काम कर रहा है. मैं सिर्फ इस दिशा में काम कर रहा हूं कि एक सलामी बल्लेबाज के रूप में मैं खुद को बेहतर कैसे कर सकता हूं. और जब भी मैं बल्लेबाजी करने जाता हूं तो मैं अपनी टीम पर कैसे प्रभाव डाल सकता हूं.'

राहुल ने कप्तान और हेड कोच की तारीफ की

राहुल ने आगे बताया कि कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने एक सुरक्षित माहौल बनाया है जहां खिलाड़ी गलती करने या असफल होने से नहीं डरते. राहुल ने बताया, 'कई चीजों को लेकर आलोचना हो सकती है. लेकिन एक खिलाड़ी के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ड्रेसिंग रूम में उसके कप्तान, कोच और टीम के साथी उसके बारे में क्या सोचते हैं.  केवल हम ही जानते हैं कि प्रत्येक खिलाड़ी से किस तरह के रोल की अपेक्षा की गई है. हर कोई योगदान देने की कोशिश कर रहा है. लेकिन हर खेल में हर कोई सफल नहीं हो सकता. हमने ऐसा माहौल बनाया है जहां खिलाड़ी गलती करने या असफल होने से नहीं डरते.'

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement