Advertisement

IND vs AUS T20 Series: ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर सकता है यह धुरंधर, कहीं बढ़ ना जाए टीम इंडिया की टेंशन!

भारत के खिलाफ पहले टी28 मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से टिम डेविड को मौका मिल सकता है. यदि डेविड मुकाबला खेलते हैं तो वह उन खिलाड़ियों में शामिल हो जाएंगे जिन्होंने दो देशों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में भाग लिया हो. गौरतलब है कि डेविड इससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिंगापुर का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

टिम डेविड (AP) टिम डेविड (AP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार (20 सितंबर) को मोहाली में खेला जाना है. इस मुकाबले में दोनों टीमों के प्लेइंग-11 पर फैन्स की खास निगाहें होंगी. यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय एकादश में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से किसे मौका मिलता है. वहीं एरॉन फिंच की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम भी अपना बेस्ट इलेवन उतारना चाहेगी.

टिम डेविड कर सकते हैं डेब्यू

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से टिम डेविड को मौका मिल सकता है. यदि डेविड मुकाबला खेलते हैं तो वह उन खिलाड़ियों में शामिल हो जाएंगे जिन्होंने दो देशों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में भाग लिया हो. गौरतलब है कि डेविड इससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिंगापुर का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. छह फुट पांच इंच के डेविड ने 158 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 558 रन बनाए हैं.

आईपीएल में मुंबई का पार्ट हैं डेविड

टिम डेविड फ्रेंचाइजी क्रिकेट में एक जाना-पहचाना नाम हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, भारत, इंग्लैंड जैसे मुल्कों में काफी मैच खेले हैं. डेविड को आईपीएल 2022 की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. शुरुआत में इस क्रिकेटर ने मुंबई इंडियंस के लिए संघर्ष किया और अपने पहले दो मैचों में सिर्फ 12 रन बनाए.डेविड ने बाद के मुकाबलों में टीम में वापसी की और 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 186 रन बनाकर सत्र का समापन किया.

Advertisement

टिम डेविड को लेकर मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने का भी बयान आया है. जयवर्धने ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के पास बहुत अच्छी लाइन-अप है. टिम उसमें छोटा सा एक्स-फैक्टर को लाने जा रहे हैं, अगर वे नंबर 6 की भूमिका में उनका इस्तेमाल करना चाहते हैं. उन्हें इस स्पॉट के लिए एक बड़े हिटर हिटर की जरूरत है. तो, ऑस्ट्रेलिया के लिए यह शानदार होगा कि वह टिम डेविड जैसे प्लेयर पर वापस आ जाए.'

काफी तूफानी है डेविड का रिकॉर्ड

26 साल के टिम डेविड ने अबतक 127 टी20 मुकाबले खेले है.  उन्होंने इस दौरान 31.68 की औसत से 2725 रन बनाए है, जिसमें 165 छक्के और 196 चौके लगाए हैं. डेविड का टी20 क्रिकेट में स्ट्राइक रेट 163.17 का रहा है और उन्होंने अबतक 11 अर्धशतक लगाए हैं. टिम डेविड के पिता रॉड डेविड भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिंगापुर का प्रतिनिधित्व कर चुके है. उन्होंने 1997 के आईसीसी विश्व कप क्वालिफायर में देश का प्रतिनिधित्व किया था. डेविड का जन्म सिंगापुर में ही हुआ था, लेकिन उनका परिवार ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में आकर बस गया.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement