
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया. इस ड्रॉ के बावजूद टीम इंडिया चार मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-1 से जीतने में सफल रही. टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर यह लगातार चौथी टेस्ट सीरीज जीत रही. अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन होगा, जिसका पहला मैच 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में निर्धारित है.
पहले तीन मुकाबले में हावी रहे गेंदबाज
देखा जाए तो इस बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में वैसी टक्कर देखने को नहीं मिली जिसकी पूरी दुनिया को उम्मीद थी. नागपुर और दिल्ली में खेले गए शुरुआती दो टेस्ट में टीम इंडिया ने लगभग एकतरफा अंदाज में जीत की. वहीं इंदौर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार वापसी करते हुए विजय हासिल की. हैरानी भरी बात यह रही कि नागपुर, दिल्ली और इंदौर में खेले गए मुकाबले तो तीन दिन के भीतर ही समाप्त हो गए. इस दौरान बैट पर गेंद पूरी तरह हावी रही और दोनों टीमों के बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते रहे. शुरुआती तीन मुकाबले के दौरान सिर्फ एक मौके पर ही कोई बल्लेबाज (रोहित शर्मा) शतकीय आंकड़े को छू पाया.
...फिर बल्लेबाजों ने बरसाए जमकर रन
फिर अहमदाबाद टेस्ट में जब बल्लेबाजी के अनुकूल पिच मिली, तो गेंदबाजों के लिए विकेट निकालना मुश्किल हो गया. नतीजतन मैच में दोनों ही टीमों के दो-दो बल्लेबाजों ने शतक लगा दिए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में उस्मान ख्वाजा ने 180 और कैमरन ग्रीन ने 114 रनों की पारी खेली. वहीं भारतीय टीम की पहली पारी में विराट कोहली ने 186 और शुभमन गिल ने 128 रन बना डाले. पांच दिन के खेल को मिलाकर सिर्फ 22 विकेट गिरे और 1226 रन बन गए, लेकिन नतीजा नहीं निकला.
क्लिक करें- बंदों में है दम... जो ऑस्ट्रेलिया 75 साल में नहीं कर पाया, वो टीम इंडिया ने कर दिखाया!
कुल मिलाकर इन चारों ही मुकाबलों में गेंद और बल्ले के बीच बराबरी का संघर्ष दिखा ही नहीं. दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच भी अबकी बार कोई नोंक-झोंक भी देखने को नहीं मिला. मैदान पर खिलाड़ियों के बीच माहौल एक तरह से दोस्ताना रहा. यहां तक कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और विराट कोहली जैसे प्लेयर्स भी लाइव मैच के दौरान हंसी-मजाक करते देखे गए. दोनों देशों के बीद 75 साल पुराने क्रिकेट इतिहास की यह शायद सबसे नीरस टेस्ट सीरीज रही.
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 2023 का हाल
पहला मैच (नागपुर)- भारत की एक पारी और 132 रनों से जीत
दूसरा मैच (दिल्ली)- भारत छह विकेट से जीता
तीसरा मैच (इंदौर)- ऑस्ट्रेलिया की नौ विकेट से जीत
चौथा मैच (अहमदाबाद)- मैच ड्रॉ
2020-21 के टेस्ट सीरीज को नहीं भूले होंगे फैन्स
जब दोनों देशों के बीच इससे पहले 2020-21 में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सीरीज का आयोजन हुआ था, तो रोमांच अपने पराकाष्ठा पर था. उस दौरे पर एडिलेड में आयोजित पहले टेस्ट मैच में 36 रनों पर पैक होने के बाद टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए मेलबर्न में आठ विकेट से जीत हासिल की थी. फिर दोनों देशों के बीच सिडनी टेस्ट मैच रोमांचक तरीके से ड्रॉ पर छूटा था. बाद में टीम इंडिया ने गाबा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया था. इस बार की टेस्ट सीरीज में उस तरह के रोमांच और फाइटिंग स्पिरिट की शायद कमी दिखी.
अब WTC फाइनल में भिड़ेंगी टॉप-2 टीमें
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 का फाइनल मुकाबला होना है. यह फाइनल मुकाबला 7 जून से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा. दोनों टीमें एक तरीके से फाइनल में जगह बनाने की हकदार भी थीं क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी रैंकिंग में पहले और टीम इंडिया दूसरे नंबर पर है. फैन्स को उम्मीद है कि टॉप-2 टीमों के बीच होने वाला फाइनल मुकाबला इस टेस्ट सीरीज की तुलना में काफी रोमांचक होगा, यानी गेंद और बल्ले के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.
क्लिक करें- 'यह सब अफवाह...', विराट कोहली की सेहत को लेकर रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी
टेस्ट सीरीज (2023) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज:
1.उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया 333 रन
2. विराट कोहली (भारत)- 297 रन.
3 अक्षर पटेल (भारत)- 264 रन
4. मार्नस लाबुशेन (ऑस्ट्रेलिया)- 244 रन
5 रोहित शर्मा (भारत)- 242 रन
टेस्ट सीरीज (2023) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज:
1. रविचंद्रन अश्विन (भारत)- 25 विकेट
2. रवींद्र जडेजा (भारत)- 22 विकेट
3. नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया)- 22 विकेट
4. टॉड मर्फी (ऑस्ट्रेलिया)- 14 विकेट
5 मोहम्मद शमी (भारत)- 9 विकेट