
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 मार्च (बुधवार) से इंदौर में खेला जाना है. भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे हैं और उसका लक्ष्य इस मुकाबले को जीतकर अजेय बढ़त हासिल करने पर होगा. तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 इलेवन पर भी फैन्स की निगाहें होंगी. ये देखना दिलचस्प होगा कि केएल राहुल को मौका मिलता है या नहीं.
केएल राहुल काफी खराब फॉर्म में चल रहे हैं और उनकी जगह शुभमन गिल को मौका देने की मांग हो रही है.खास बात यह है कि सोमवार को ट्रेनिंग सत्र के दौरान गिल और राहुल ने एक साथ बल्लेबाजी अभ्यास किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में राहुल बल्ले से कोई खास करिश्मा नहीं कर पाए और तीन पारियों को मिलाकर सिर्फ 38 रन बना पाए. खराब फॉर्म के चलते केएल राहुल को टेस्ट में उप-कप्तान के पद से भी हटा दिया गया है.
दोनों बल्लेबाजों ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की निगरानी में एक साथ लगे दो नेट पर लगभग 30 मिनट बल्लेबाजी की. टीम प्रबंधन को राहुल की क्षमताओं पर भरोसा है और उन्हें अतिरिक्त मौके दिए जा रहे हैं, लेकिन प्रत्येक विफलता के साथ इस बल्लेबाज पर दबाव बढ़ रहा है. दूसरी तरफ गिल ने मौजूदा सत्र में सभी प्रारूपों में प्रभावित किया है और पूर्व क्रिकेटरों सहित उनके फैन्स का मानना है कि अंतिम एकादश में मौका देने का इससे सही समय नहीं हो सकता.
क्लिक करें- राहुल के फ्लॉप शो पर सौरव गांगुली की दो टूक- रन नहीं बनाओगे तो आलोचना होगी
शुभमन गिल ने अभ्यास के दौरान आक्रामक रवैया दिखाया तो वहीं राहुल ने अपने डिफेंस पर अधिक ध्यान दिया. राहुल ने शुरुआती 18 गेंदों को या तो छोड़ा या फिर ब्लॉक किया और फिर स्पिनरों के खिलाफ हवा में शॉट खेले. उन्होंने इसके बाद गिल के साथ जगह बदली और रविचंद्रन अश्विन का सामना किया. उन्होंने इस दौरान सीधे बल्ले से बल्लेबाजी की.
द्रविड़ ने बैक करने की कही थी बात
केएल राहुल को हेड कोच द्रविड़ का काफी सपोर्ट मिला है. द्रविड़ ने दिल्ली टेस्ट मैच के बाद कहा था कि टीम मैनेजमेंट राहुल को बैक करना जारी रखेगी. राहुल द्रविड़ ने कहा था, 'मैं समझता हूं कि राहुल को अपने प्रोसेस पर भरोसा करने की जरूरत है. यह सिर्फ एक स्टेज है. वह हमारे सबसे सफल विदेशी सलामी बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में शतक बनाया हुआ है. हम उनका सपोर्ट करना जारी रखेंगे. देखा जाए तो केएल राहुल 47 टेस्ट खेलने के बाद भी 33.44 की साधारण औसत से रन बना पाए हैं.
भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.