
कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में 2-1 से ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है. सीरीज का आखिरी टेस्ट अहमदाबाद में खेला गया, जो आखिरी सेशन तक गया लेकिन ड्रॉ पर खत्म हुआ. भारतीय टीम ने इस सीरीज जीत के साथ एक बड़ा इतिहास रचा है, क्योंकि टीम इंडिया ने लगातार चौथी बार ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में मात दी है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब दोनों में से किसी एक टीम ने लगातार चार बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया हो. यानी जो 75 साल में नहीं हो पाया, वह मौजूदा दौर की टीम इंडिया ने कर दिखाया है. यह दिखाता है कि मौजूदा दौर में टीम इंडिया ने किस तरह मुकाम हासिल किया है और ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेला है.
क्लिक करें: टीम इंडिया ने फिर तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का 'घमंड', ऐतिहासिक सीरीज जीत में छाए ये 5 खिलाड़ी
पिछली चार बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का नतीजा
- 2022/23: भारत ने 2-1 से सीरीज जीती (4 टेस्ट, भारत में)
- 2020/21: भारत ने 2-1 से सीरीज जीती (4 टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया में)
- 2018/19: भारत ने 2-1 से सीरीज जीती (4 टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया में)
- 2016/17: भारत ने 2-1 से सीरीज जीती (4 टेस्ट, भारत में)
टीम इंडिया का गोल्डन पीरियड!
पिछले 7-8 साल का रिकॉर्ड देखें तो टीम इंडिया का टेस्ट क्रिकेट में दबदबा देखने को मिला है. विराट कोहली की अगुवाई में जो मिशन शुरू हुआ था, अब रोहित शर्मा की अगुवाई में आगे बढ़ रहा है. टीम इंडिया विराट कोहली की अगुवाई में लगातार 4 साल टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 रही थी, साथ ही वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पहले संस्करण में फाइनल में पहुंची थी. अब रोहित शर्मा की अगुवाई में भी टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची है.
ऐसा कम ही देखने को मिला है कि टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया पर इस तरह का दबदबा देखने को मिला है, सिर्फ टीम इंडिया ही नहीं बल्कि किसी भी टीम का ऑस्ट्रेलिया पर इतना बेहतरीन दबदबा बेहद कम देखने को मिलता है. भारत से पहले साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड ही ऐसी टीमें रही हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में कमाल किया है और लगातार 4 या उससे अधिक टेस्ट सीरीज जीती हैं.
इंग्लैंड ने 1884 से 1890 के बीच ऑस्ट्रेलिया को लगातार 7 टेस्ट सीरीज में हराया था. वेस्टइंडीज़ ने 1983 से 1993 तक ऑस्ट्रेलिया को लगातार 5 टेस्ट सीरीज में हराया था. और अब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार 4 बार टेस्ट सीरीज में हराया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के अगर टेस्ट रिकॉर्ड को देखें तो दोनों के बीच अभी तक 106 टेस्ट मैच हुए हैं. इनमें भारत ने 32, ऑस्ट्रेलिया ने 44 जीते हैं. जबकि 29 टेस्ट ड्रॉ हुए हैं, एक मैच टाई भी हुआ है. भारतीय टीम ने पिछले एक दशक में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अधिक जीत दर्ज करना शुरू किया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट रिकॉर्ड-
भारत- 569 मैच, 172 जीत, 175 हार, 1 टाई, 221 ड्रॉ
ऑस्ट्रेलिया- 853 मैच, 405 जीत, 229 हार, 2 टाई, 217 ड्रॉ
बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज़ 2023 का हाल
पहला मैच (नागपुर)- भारत की एक पारी और 132 रनों से जीत
दूसरा मैच (दिल्ली)- भारत छह विकेट से जीता
तीसरा मैच (इंदौर)- ऑस्ट्रेलिया की नौ विकेट से जीत
चौथा मैच (अहमदाबाद)- मैच ड्रॉ
सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर:
1.उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया 333 रन
2. विराट कोहली (भारत)- 297 रन
3 अक्षर पटेल (भारत)- 264 रन
सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्लेयर
1. रविचंद्रन अश्विन (भारत)- 25 विकेट
2. रवींद्र जडेजा (भारत)- 22 विकेट
3. नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया)- 22 विकेट
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अब इंग्लैंड के ओवल में आमने-सामने होंगी. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली इन टीमों का मैच 7 से 11 जून के बीच खेला जाएगा. यह लगातार दूसरी बार हुआ है, जब टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची है जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए यह पहला मौका है. टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप समेत कई आईसीसी इवेंट्स में लगातार हार चुकी है, ऐसे में अब उसके पास मौका है कि वह आईसीसी ट्रॉफी के 10 साल के सूखे को खत्म कर सके.
कब और होगा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप-2023 का फाइनल?
टीमें- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
तारीख- 7 से 11 जून, 2023
जगह- द ओवल, लंदन
रिजर्व डे- 12 जून