Advertisement

World Cup Final 2023: '240' पर ऑलआउट ने तोड़ा 140 करोड़ भारतीयों का दिल... ऑस्ट्रेलिया छठी बार वर्ल्ड चैम्पियन

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार (19 नवंबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टॉस हारकर भारतीय टीम ने 241 रनों का छोटा टारगेट सेट किया था, जिसने 140 करोड़ भारतीयों का दिल तोड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से यह मैच और खिताब अपने नाम कर लिया.

भारतीय टीम. (PTI) भारतीय टीम. (PTI)
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 19 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:04 PM IST

IND vs AUS LIVE Score, World Cup 2023 Final, India vs Australia: भारत की मेजबानी में खेला गया आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 बेहद निराशा के साथ खत्म हुआ है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार (19 नवंबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया.

इस मैच में टॉस हारकर भारतीय टीम ने 241 रनों का छोटा टारगेट सेट किया था, जिसने 140 करोड़ भारतीयों का दिल तोड़ दिया. इस मुकाबले को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद रहे थे. उनके अलावा बॉलीवुड का मेला भी सजा हुआ था.

Advertisement

पूरी तरह टीम गांगुली ही नजर आई रोहित ब्रिगेड

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा से लेकर कई सितारे स्टेडियम में मौजूद रहे थे, लेकिन सभी निराश नजर आए. इस हार के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम पूरी तरह से गांगुली ब्रिगेड नजर आई. दरअसल, 20 साल पहले 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था.

उस सीजन में भारतीय टीम की कप्तानी सौरव गांगुली ही कर रहे थे. जबकि कंगारू टीम की कमान रिकी पोंटिंग के हाथों में थी. इस तरह इस बार रोहित के पास धांसू अंदाज में उस हार का बदला लेने का मौका भी था, लेकिन रोहित ब्रिगेड पूरी तरह टीम गांगुली ही नजर आई.

कमिंस ने टॉस के बाद लिया मुश्किल फैसला

इस मैच में कंगारू टीम कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. तब रोहित ने भी कहा था कि वो अगर टॉस जीतते तो पहले बैटिंग का ही फैसला करते. यहां लग रहा था कि टॉस भारत के फेवर में ही गया है. मगर भारतीय टीम ने शुरुआत डगमगाते हुए की. 30 रनों पर शुभमन गिल के रूप में पहला विकेट गंवाया.

Advertisement

इसके बाद 76 के स्कोर पर दूसरा झटका रोहित के रूप में लगा. यहां से विराट कोहली और केएल राहुल ने फिफ्टी लगाकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान रन रेट बेहद स्लो कर दिया. यहीं से पूरी गाड़ी पंचर नजर आई. इसका दबाव बल्लेबाजों पर पड़ा और लगातार विकेट गिरते चले गए. पूरी टीम 240 रनों पर आकर ढेर हो गई.

स्पिनर नहीं दिखा सके जलवा, ऐसे हारा भारत

इसके बाद भारतीय गेंदबाजों से पूरी उम्मीदें बंध गईं. 241 रनों के टारगेट के जवाब में मैदान में उतरी कंगारु टीम को भारतीय गेंदबाजों ने तीन ताबड़तोड़ झटके भी दिए. शमी ने अपने पहले ही ओवर की पहली बॉल पर डेविड वॉर्नर को शिकार बनाया. उसके बाद जसप्रीत बुमराह ने मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ को शिकार बनाया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 47 रनों पर 3 बड़े झटके दिए.

मगर यहां से ट्रेविस हेड ने मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर पारी को संभाला और 192 रनों की साझेदारी कर भारतीय टीम से जीत छीन ली. हेड ने 120 गेंदों पर 137 रनों की शतकीय पारी खेली. जबकि मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए. इसके दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट गंवाकर मैच और खिताब अपने नाम कर लिया.

Advertisement

भारतीय गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को 1-1 विकेट मिला. इस मैच में स्पिनर रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव अपना जलवा नहीं दिखा सके. यदि ये दोनों 1-1 विकेट भी लेते, तो बाजी पलट सकती थी. इस तरह रोहित शर्मा इस बार कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी का इतिहास दोहराने से चूक गए. कपिल देव ने 1983 और धोनी ने 2011 में चैम्पियन बनाया था. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छठी बार खिताब जीता है.

मैच में भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा और जोश हेजलवुड.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement