
टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की. दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को क्राइस्टचर्च टेस्ट में हराया, जिसकी वजह से टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने में मदद मिली. अब भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है, यह महाभिड़ंत 7 से 11 जून के बीच लंदन के ओवल मैदान में होगी.
भारतीय टीम इकलौती ऐसी टीम है, जो लगातार दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची है. WTC के पहले संस्करण के फाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से हुआ था, जहां न्यूजीलैंड की जीत हुई थी. टीम इंडिया अब चाहेगी कि वह रिकॉर्ड सुधारे और इस बार यह खिताब अपने नाम जरूर कर ले.
हालांकि, टीम इंडिया के लिए कई चुनौतियां भी हैं जो उसका इंतज़ार कर रही हैं. इन्हीं पर नज़र डालते हैं...
ओवल मैदान में भारत का खराब रिकॉर्ड: लंदन के जिस ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है, वहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहतर नहीं है. भारत ने इस मैदान पर कुल 14 टेस्ट खेले हैं, इनमें 2 में जीत और 5 में हार मिली है. जबकि 7 मैच ड्रॉ भी रहे हैं.
राहत की बात ये है कि भारत ने इस मैदान पर अपना आखिरी मैच जीता था, जिसमें उन्होंने मेजबान इंग्लैंड को हराया था. तब टीम के कप्तान विराट कोहली थे और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने उस मैच में 127 रनों की शतकीय पारी खेली थी. अगर इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड देखें तो वह 38 मैच में 7 में जीत दर्ज कर चुका है, जबकि 17 मैच में उसे हार मिली है.
ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया
• भारत- 14 टेस्ट, 2 जीत, 5 हार, 7 ड्रॉ
• ऑस्ट्रेलिया- 38 मैच, 7 जीत, 17 हार, 14 ड्रॉ
क्लिक करें: ना जंग, ना रोमांच... नीरस निकली भारत-ऑस्ट्रेलिया की लड़ाई
फाइनल में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: ऑस्ट्रेलिया एक बड़ी टीम है, खासकर आईसीसी के इवेंट्स में उसका अलग अवतार देखने को मिलता है. टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की ट्रॉफी के लिए उससे ही जंग करनी है. भारतीय फैन्स के सामने अगर भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल की बात करें तो सबसे पहले 2003 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच याद आता है. जहां टीम इंडिया की 125 रनों से करारी हार हुई थी.
तब ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 359 रनों का स्कोर बनाया था, जिसमें रिकी पोंटिंग की 140 धमाकेदार पारी भी शामिल थी. जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 234 रन के स्कोर पर ढेर हो गई थी. अब जब एक बार फिर आईसीसी इवेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम सामने है, तो भारतीय फैन्स चाहेंगे कि 20 साल पुराना बदला पूरा किया जाए.
ICC इवेंट्स में खराब रिकॉर्ड: भारतीय टीम पिछले 10 साल से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. भारत ने आखिरी बार 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी. उसके बाद से किसी भी आईसीसी ट्रॉफी में टीम इंडिया जीत हासिल नहीं कर पाई, फिर चाहे वो टी-20 वर्ल्ड कप हो या फिर वनडे वर्ल्ड कप. यहां तक कि चैम्पियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भी टीम इंडिया का बुरा हाल रहा है.
2015 और 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल तक ही पहुंच पाई थी. 2017 की चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी और पाकिस्तान के हाथों हारी थी. वहीं टी-20 वर्ल्ड कप की बात करें तो 2007 में पहला संस्करण जीतने के बाद टीम इंडिया किसी भी टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं पहुंची है. हालांकि वह 2016, 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जरूर पहुंची है.
ऑस्ट्रेलिया ने कुल आईसीसी ट्रॉफी जीती- 8 (5 वनडे वर्ल्ड कप, 2 चैम्पियंस ट्रॉफी, 1 टी-20 वर्ल्ड कप)
भारत ने कुल आईसीसी ट्रॉफी जीती- 5 (2 वनडे वर्ल्ड कप, 2 चैम्पियंस ट्रॉफी, 1 टी-20 वर्ल्ड कप)
क्लिक करें: बंदों में है दम... जो ऑस्ट्रेलिया 75 साल में नहीं कर पाया, वो टीम इंडिया ने कर दिखाया!
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23
• ऑस्ट्रेलिया- 19 मैच, 11 जीत, 3 हार, 5 ड्रॉ, 66.67 जीत प्रतिशत
• भारत- 18 मैच, 10 जीत, 5 हार, 3 ड्रॉ, 58.80 जीत प्रतिशत
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट रिकॉर्ड
कुल 106 मैच, भारत जीता 32, ऑस्ट्रेलिया जीता 44, 29 ड्रॉ, 1 टाई
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 के बारे में...
• तारीख- 7 से 11 जून, 2023
• स्थान- द ओवल मैदान, लंदन
• टीमें- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
• रिजर्व डे- 12 जून
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2019-21 फाइनल
• भारत- 271, 170
• न्यूजीलैंड- 249, 140/2
न्यूजीलैंड 8 विकेट से मैच जीता. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का पहला चैम्पियन बना.