Advertisement

IND vs AUS Test series: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को सता रहा टेस्ट सीरीज में हार का डर, भारतीय पिचों पर उठाए सवाल

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी-मार्च के महीने चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आयोजन किया जाना है. इस सीरीज की शुरुआत में अभी कुछ दिन बाकी हैं, लेकिन बयानों का दौर शुरू हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हीली ने भारतीय पिचों को लेकर सवाल खड़े किए हैं.

इयान हीली (बाएं तरफ) इयान हीली (बाएं तरफ)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी-मार्च में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन होना है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से दोनों टीमों के यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है. ऑस्ट्रेलियाई टीम लगभग छह साल बाद भारतीय जमीन पर टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है. इससे पहले उसने साल 2017 में आखिरी बार टेस्ट सीरीज में भाग लिया था, जहां विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज जीती थी.

Advertisement

इयान हीली को सता रही चिंता

इस सीरीज की शुरुआत में अभी कुछ दिन बाकी हैं, लेकिन बयानों का दौर शुरू हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हीली ने भारतीय पिचों को लेकर सवाल खड़े किए हैं. हीली को डर सता रहा है कि नागपुर, दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद में पिच कहीं स्पिन ना फ्रेंडली बना दी जाए.

हीली को एसईएन रेडियो से कहा, 'उनके पास (भारत) एक अच्छी टीम है, लेकिन मैं उनके स्पिनरों से बहुत डरता नहीं हूं जब तक कि वे अजीबोगरीब विकेट नहीं बनाते हैं, जैसे कि पिछली बार आधी सीरीज में हुआ था. दो विकेट तो डरावने, अनुचित थे और पहले ही दिन से स्पिनर्स का दबदबा हो गया था.'

क्लिक करें- 'यंगस्टर्स वाली हरकत दिखाने में दिमाग लगाना होता है', ईशान किशन ने गिल से क्यों कही ये बात

Advertisement

इयान हीली ने आगे कहा, 'इस तरह की विकेट्स पर वे हमसे बेहतर खेलेंगे, लेकिन अगर उन्हें सपाट भारतीय विकेट मिलते हैं, अच्छे सपाट बल्लेबाजी वाले विकेट और गेंदबाजों को वास्तव में कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, तो मुझे लगता है कि हम जीत सकते हैं. मेरा अनुमान कि भारत 2-1 से जीतेगा.'

ऑस्ट्रेलिया ने शामिल किए हैं चार स्पिनर्स

ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे के लिए नाथन लियोन, मिचेल स्वेपसन, एश्टन एगर और अनकैप्ड टॉड मर्फी को शामिल किया है. ऑस्ट्रेलिया को सीरीज से पहले ही झटका लग चुका है क्योंकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क 9 फरवरी से होने वाले पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. स्टार्क को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान उंगली में चोट लगी थी और वह दिल्ली टेस्ट से पहले टीम से जुड़ेंगे.

हीली का मानना ​​है कि अगर स्टार्क दूसरे टेस्ट के लिए समय पर लौटते भी हैं तो उन्हें मैच प्रैक्टिस नहीं मिलना चिंता का सबब होगा. मेरी चिंता उनके (स्टार्क) पहले टेस्ट में नहीं खेलने की है. अगर स्टार्क पहले टेस्ट के लिए नहीं हैं तो उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए भी तैयार होने का समय नहीं मिलेगा. कोई प्रैक्टिस मैच भी बाद में नहीं है. हीली ने उम्मीद जताई कि एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम कामयाब रहेगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement