Advertisement

Rahul Dravid: राहुल द्रविड़ से इस अफ्रीकी दिग्गज ने मांगी माफी, टीम इंडिया के हेड कोच ने दिया ये रिएक्शन

राहुल द्रविड़ ने साल 1997 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन में हुए ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में शानदार पारी खेली थी. उस इनिंग के दौरान द्रविड़ को एलन डोनाल्ड ने कुछ अपशब्द कहे थे. अब डोनाल्ड ने उस घटना के 25 साल बाद सार्वजनिक तौर पर द्रविड़ से माफी मांग ली है.

राहुल द्रविड़ राहुल द्रविड़
aajtak.in
  • चटगांव,
  • 15 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

एलन डोनाल्ड का शुमार साउथ अफ्रीका के बेहतरीन गेंदबाजों में होता है. वह अपनी खतरनाक गति से विपक्षी बल्लेबाजों को परास्त करने में माहिर थे. डोनाल्ड की एक और खासियत यह भी थी कि वह जुबानी जंग के जरिए भी विपक्षी खिलाड़ियों को दबाव में रखने की कोशिश करते थे. साल 1997 में डरबन में भारत के खिलाफ वनडे मुकाबले के दौरान डोनाल्ड ने राहुल द्रविड़ को कुछ अपशब्द कहे थे.

Advertisement

25 साल बाद डोनाल्ड ने मांगी माफी

अब उस घटना के 25 साल बाद एलन डोनाल्ड ने द्रविड़ से सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली है. डोनाल्ड ने माफी मांगने के अलावा द्रविड़ को डिनर के लिए भी आमंत्रित किया. डोनाल्ड और द्रविड़ दोनों फिलहाल बांग्लादेश दौरे पर हैं. डोनाल्ड फिलहाल बांग्लादेश के बॉलिंग कोच हैं, वहीं द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच हैं. दोनों टीमें चटगांव में फिलहाल पहला टेस्ट खेल रही है.

डोनाल्ड ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क से कहा, 'डरबन में एक बदसूरत घटना हुई थी जिसके बारे में मैं बात नहीं करना चाहता. राहुल द्रविड़ और सचिन हमें काफी तंग कर रहे थे। मैंने लाइन थोड़ा क्रॉस कर लिया. मेरे पास राहुल के लिए बड़े सम्मान के अलावा कुछ नहीं है.  मैं बाहर जाकर राहुल के साथ बैठना चाहता हूं और उस दिन जो हुआ उसके लिए फिर से उनसे सॉरी कहना चाहता हूं.

Advertisement

डोनाल्ड ने द्रविड़ को डिनर पर बुलाया

डोनाल्ड कहते हैं, 'मुझे बस कुछ मूर्खतापूर्ण हरकतें करनी थीं जिससे वास्तव में उनका विकेट निकल जाए और वो हुआ भी. लेकिन मैंने उस दिन जो कहा उसके लिए मैं अभी भी माफी मांगता हूं. तो राहुल, अगर आप सुन रहे हैं तो मुझे आपके साथ डिनर करना अच्छा लगेगा.'

राहुल द्रविड़ ने भी डोनाल्ड को लेकर शानदार प्रतिक्रिया दी. द्रविड़ ने हंसते हुए कहा, 'बिल्कुल, मैं इसके लिए तत्पर हूं. खासकर अगर वह बिल का भुगतान कर रहे हैं.'

क्या हुआ था उस मुकाबले में?

साल 1997 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मुकाबला डरबन में खेला गया था. उस सीरीज में शामिल तीसरी टीम जिम्बाब्वे थी. बारिश के कारण मुकाबला रिजर्व डे में गया था जहां साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 278/8 रनों का स्कोर खड़ा किया था. गैरी कर्स्टन (51), डेरिल कलिनन (60), जोंटी रोड्स (41) और जैक कैलिस (49) ने शानदार पारियां खेली थीं.

बारिश ने एक बार फिर दखल दिया था जिसके चलते भारत को 40 ओवरों में 252 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला. सौरव गांगुली का विकेट जल्दी गिरने के बाद द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर अफ्रीकी बॉलर्स पर टूट पड़े. द्रविड़ ने स्वभाव के विपरीत खेलते हुए शॉन पोलॉक, डोनाल्ड और रूडी ब्रायसन के खिलाफ ताबड़तोड़ रन बटोरे. एलन डोनाल्ड द्रविड़ की बैटिंग देखकर हतोत्साहित हो गए और उन्होंने भारतीय बल्लेबाज के साथ बहस की. भारत 17 रन से वह मुकाबला हार गया था, लेकिन 94 गेंदों में 84 रन बनाने के लिए द्रविड़ को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement