Advertisement

IND vs BAN Kuldeep Yadav: कुलदीप यादव के साथ हो रही नाइंसाफी..? 5 साल में खेले सिर्फ 8 टेस्ट मैच

चटगांव टेस्ट मैच में कुलदीप यादव ने बल्ले और गेंद से कमाल का खेल दिखाया है. कुलदीप ने बांग्लादेशी टीम की पहली पारी में पांच विकेट चटकाए. देखा जाए तो कुलदीप यादव को खासकर टेस्ट क्रिकेट में उतने मौके नहीं मिले है. उन्हें तभी मौका मिल पाता है जब एक अतिरिक्त स्पिनर की आवश्यकता होती है.

कुलदीप यादव कुलदीप यादव
aajtak.in
  • चटगांव,
  • 16 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST

टीम इंडिया के 'चाइनामैन' गेंदबाज कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट मैच में कमाल का खेल दिखाया है. कुलदीप ने पहले बल्ले से 40 रनों की पारी खेली, फिर गेंदबाजी में भी यादगार प्रदर्शन किया. कुलदीप ने बांग्लादेश की पहली पारी में 5 विकेट चटकाए. कुलदीप ने तीसरी बार टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं.

Advertisement

मैच से जुड़ी अपडेट के लिए क्लिक करें

कुलदीप यादव ने अपनी शानदार बॉलिंग के दौरान शाकिब अल हसन और मुश्फिकुर रहीम जैसे प्लेयर्स को चलता किया. दोनों ही खिलाड़ियों को उन्होंने अपनी फ्लाइट से बीट किया. नुरुल हसन, ताइजुल इस्लाम और इबादत हुसैन कुलदीप के बाकी तीन शिकार थे. कुलदीप की बॉलिंग का ये नतीजा रहा कि बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 रनों पर ही सिमट गई और वह फॉलोऑन भी नहीं बचा पाई. हालांकि भारत ने मेजबान टीम को फॉलोऑन देने की बजाय पहले बैटिंग करना उचित समझा.

22 महीने बाद खेल रहे टेस्ट मैच

देखा जाए तो कुलदीप यादव को खासकर टेस्ट क्रिकेट में उतने मौके नहीं मिले है. वह एक तरह से टीम इंडिया के तीसरे/चौथे स्पिनर बनकर रह गए हैं. उन्हें तभी मौका मिल पाता है, जब एक अतिरिक्त स्पिनर की आवश्यकता होती है. इस मुकाबले में भी उन्हें तीसरे स्पिनर के तौर पर टीम में लिया गया है. कुलदीप .यादव ने 5 साल में सिर्फ 8 टेस्ट खेले हैं. इससे पहले कुलदीप ने आखिरी टेस्ट मैच फरवरी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. यानी 22 महीने के बाद वह टेस्ट खेलने उतरे हैं.

Advertisement

2017 में टेस्ट डेब्यू करने वाले कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 में जगह बनाने के लिए शुरू से ही रवींद्र जडेजा और आर. अश्विन के साथ प्रतिस्पर्धा करना पड़ रहा है. ये सही है कि अश्विन और जडेजा का प्रदर्शन बढ़िया रहा है लेकिन कुलदीप को जाहिर तौर पर उतने मौके नहीं मिले हैं. कुलदीप अबतक 8 टेस्ट मैचों में 31 विकेट ले चुके हैं, जो काफी शानदार कहा जा सकता है.

सीमित ओवर्स में नहीं मिल रहा चांस!

सीमित ओवर्स क्रिकेट में भी कुलदीप यादव का हाल उतना अच्छा नहीं है. साल 2019 के वनडे विश्व कप के दौर सफेद गेंद क्रिकेट में भारत के प्रमुख स्पिन गेंदबाजों में से एक थे. लेकिन उस विश्व कप के बाद उन्हें चांस नहीं मिल रहे हैं. कुलदीप और युजवेंद्र चहल (कुलचा) की बॉलिंग कॉम्बिनेशन के भी अब कम ही दर्शन होते हैं. 28 साल के कुलदीप यादव ने अबतक भारत के लिए आठ टेस्ट, 73 वनडे और 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. इस दौरान कुलदीप यादव ने कुल 194 विकेट चटकाए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement