Advertisement

IND vs BAN Match Highlights: मोहम्मद शमी के 'पंजे' और शुभमन गिल के शतक से हारी बांग्लादेशी टीम, चैम्पियंस ट्रॉफी में पहला मैच जीता भारत

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने अपना पहला मुकाबला गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेला. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. मुकाबले में बांग्लादेश ने 229 रनों का टारगेट दिया था.

मोहम्मद शमी और शुभमन गिल. मोहम्मद शमी और शुभमन गिल.
aajtak.in
  • दुबई,
  • 20 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

India vs Bangladesh Match Highlights: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में जीत के साथ धमाकेदार अंदाज में आगाज किया है. टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला गुरुवार (20 फरवरी) को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला. इस मैच में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की.

मैच के हीरो भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और स्टार ओपनर शुभमन गिल रहे. पहले शमी ने गेंदबाजी में धार दिखाई और 5 विकेट झटके. इसके बाद बल्लेबाजी में गिल ने जोरदार अटैक किया और ताबड़तोड़ अंदाज में शतक जड़ दिया.

Advertisement

गिल ने लगातार दूसरा वनडे शतक जड़ा

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 229 रनों का टारगेट दिया. जवाब में भारतीय टीम ने 4 विकेट गंवाकर 46.3 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया. ओपनर शुभमन गिल ने 129 गेंदों पर 101 रनों की नाबाद आतिशी पारी खेली. जबकि केएल राहुल ने नाबाद 41 रन जड़े.

यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने रच दिया इतिहास... वनडे में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने

गिल ने 125 गेंदों में शतक पूरा किया. उनका वनडे में यह लगातार दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में 112 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने भी 41 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने 2 विकेट झटके. जबकि तस्कीन अहमद और मुस्ताफिजुर रहमान ने 1-1 विकेट लिया.

Advertisement

भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही

मैच में टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मिलकर 9.5 ओवरों में 69 रनों की पार्टनरशिप की. तस्कीन अहमद ने रोहित शर्मा को रिशाद हुसैन के हाथों कैच आउट कराकर इस पार्टनरशिप को तोड़ा. रोहित ने 36 गेंदों पर 41 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल रहे. इसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए 43 रनों की पार्टनरशिप हुई.

विराट कोहली क्रीज पर सेट हो चुके थे, लेकिन लेग-स्पिनर रिशाद हुसैन की गेंद पर कट शॉट मारने की कोशिश में वो सौम्य सरकार को कैच थमा बैठे. कोहली ने 38 गेंदों पर 22 रन बनाए, जिसमें एक चौका शामिल रहा. कोहली के आउट होने के कुछ देर बाद शुभमन गिल ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. शुभमन ने लगातार चौथे वनडे मुकाबले में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर किया. उधर श्रेयस अय्यर से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वो 15 रन बनाकर मुस्ताफिजुर रहमान का शिकार बन गए.

भारत की पारी का स्कोरकार्ड: (231/4, 46.3 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
रोहित शर्मा कैच रिशाद, बोल्ड तस्कीन अहमद 41
शुभमन गिल नाबाद 101*
विराट कोहली कैच सौम्य सरकार, बोल्ड रिशाद हुसैन 22
श्रेयस अय्यर कैच शान्तो, बोल्ड मुस्ताफिजुर रहमान 15
अक्षर पटेल कॉट एंड बोल्ड रिशाद हुसैन 8
केएल राहुल नाबाद 41*

विकेट पतन: 69-1 (रोहित शर्मा, 9.5 ओवर), 112-2 ( विराट कोहली, 22.4 ओवर), 133-3 (श्रेयस अय्यर, 27.4 ओवर), 144-4 (अक्षर पटेल, 30.1 ओवर).

Advertisement

सबसे कम पारियों में 11 हजार रन (ODI)

222 विराट कोहली (भारत)
261 रोहित शर्मा (भारत)
276 सचिन तेंदुलकर (भारत)
286 रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
288 सौरव गांगुली (भारत)

बांग्लादेश के लिए तौहीद ने खेली शतकीय पारी

मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 49.4 ओवरों में 228 रन बनाए. बांग्लादेश की शुरुआत काफी खराब रही. मैच के पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने सौम्य सरकार (0) को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट करा दिया. फिर अगले ओवर में हर्षित राणा ने कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो (0) को विराट कोहली के हाथों लपकवा दिया. शान्तो के आउट होने के समय स्कोर 2 विकेट पर 2 रन था. सातवें ओवर में शमी ने मेहदी हसन मिराज (5) को आउट करके भारतीय टीम को तीसरी सफलता दिलाई. मेहदी का कैच शुभमन गिल ने लपका.

इसके बाद अक्षर पटेल ने 9वें ओवर में दो विकेट लेकर बांग्लादेश की हालत खराब कर दी. अक्षर ने पहले तंजीद हसन (25) को चलता कर दिया, जो क्रीज पर सेट हो चुके थे. फिर अगली गेंद पर उन्होंने मुश्फिकुर रहीम (0) को आउट किया. मुश्फिकुर के आउट होने के समय बांग्लादेश का स्कोर 5 विकेट पर 35 रन था. अक्षर के पास हैट्रिक लेने का मौका था, लेकिन रोहित शर्मा ने एक आसान सा कैच छोड़ दिया. इस जीवनदान का जाकेर अली ने फायदा उठाया और तौहीद हृदोय के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 154 रनों की पार्टनरशिप की.

Advertisement

जाकेर अली ने 87 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी, वहीं तौहीद हृदोय ने 85 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया. इस दौरान दोनों ही बल्लेबाजों ने तीन-तीन चौके लगाए. इस पार्टनरशिप का अंत मोहम्मद शमी ने किया, जिन्होंने जाकेर को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया. जाकेर ने 4 चौके की मदद से 114 गेंदों पर 68 रन बनाए. जाकेर को आउट करके मोहम्मद शमी ने वनडे इंटरनेशनल में अपने 200 विकेट भी पूरे कर लिए. बांग्लादेश को सातवां झटका रिशाद हुसैन के रूप में लगा, जो 18 रन बनाकर हर्षित राणा का शिकार बने. शमी ने इसके बाद तंजीम साकिब को 0 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया.

तंजीम हसन साकिब के आउट होने के कुछ देर बाद तौहीद हृदोय ने अपना शतक पूरा कर लिया. हृदोय के वनडे करियर का ये पहला शतक रहा. हृदोय के शतक के कुछ देर बाद ही तस्कीन अहमद पवेलियन लौट गए, जिन्हें शमी ने शिकार बनाया. शमी का पारी में ये पांचवां विकेट रहा. हृदोय आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए, जिन्हें हर्षित राणा ने पवेलियन रवाना किया. हृदोय ने 6 चौके और दो छक्के की मदद से 118 गेंदों पर 100 रन बनाए. भारत की ओर से शमी ने पांच, हर्षित राणा ने तीन विकेट लिए. वहीं अक्षर को दो विकेट हासिल हुआ.

Advertisement

बांग्लादेश की पारी का स्कोरकार्ड: (228/10, 49.4 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
तंजीद हसन कैच राहुल, बोल्ड अक्षर पटेल 25
सौम्य सरकार कैच राहुल, बोल्ड मोहम्मद शमी 0
नजमुल हुसैन शान्तो कैच कोहली, बोल्ड हर्षित राणा 0
मेहदी हसन मिराज कैच शुभमन, बोल्ड मोहम्मद शमी 5
तौहीद हृदोय कैच शमी, बोल्ड हर्षित राणा 100
मुश्फिकुर रहीम कैच राहुल, बोल्ड अक्षर पटेल 0
जाकेर अली कैच कोहली, बोल्ड मोहम्मद शमी 68
रिशाद हुसैन कैच हार्दिक, बोल्ड हर्षित राणा 18
तंजीम हसन साकिब बोल्ड मोहम्मद शमी 0
तस्कीन अहमद कैच श्रेयस, बोल्ड मोहम्मद शमी 3
मुस्ताफिजुर रहमान नाबाद 0*

विकेट पतन: 1-1 (सौम्य सरकार, 0.6 ओवर), 2-2 (नजमुल हुसैन शान्तो, 1.4 ओवर), 26-3 (मेहदी हसन मिराज, 6.2 ओवर), 35-4 (तंजीद हसन, 8.2 ओवर), 35-5 (मुश्फिकुर रहीम, 8.3 ओवर), 189-6 (जाकेर अली, 42.4 ओवर), 214-7 (रिशाद हुसैन, 45.3 ओवर), 215-8 (तंजीम हसन साकिब, 46.2 ओवर), 228-9 (तस्कीन अहमद, 48.4 ओवर), 228-10 (तौहीद हृदोय, 49.4 ओवर)

सबसे कम मैचों में 200 ODI विकेट

102 मिचेल स्टार्क
104 मोहम्मद शमी/सकलैन मुश्ताक
107 ट्रेंट बोल्ट
112 ब्रेट ली
117 एलन डोनाल्ड

सबसे कम गेंदों में 200 ODI विकेट

5126 मोहम्मद शमी
5240 मिचेल स्टार्क
5451 सकलैन मुश्ताक
5640 ब्रेट ली
5783 ट्रेंट बोल्ट
5883 वकार यूनुस

Advertisement

मुकाबले में भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हर्ष‍ित राणा.

बांग्लादेश की प्लेइंग-11: तंजीद हसन,  सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), जाकेर अली,  मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्ताफिजुर रहमान.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement