Advertisement

IND vs BAN Test Series: 'आप उनपर सवाल नहीं...', विराट कोहली के फैन बने कप्तान केएल राहुल

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर से खेला जाना है. पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद होगी. इसी बीच कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने कोहली की खूब प्रशंसा की है. राहुल ने कहा कि विराट कोहली हमेशा रन बनाने के तरीके खोज लेते हैं.

विराट कोहली विराट कोहली
aajtak.in
  • चटगांव,
  • 12 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर (बुधवार) से चटगांव में शुरू हो रहा है. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल इस मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी करने जा रहे है. इस मैच में भारतीय फैन्स की निगाहें विराट कोहली पर होंगी जिनका टेस्ट फॉर्म हालिया सालों में कुछ खास नहीं रहा है. कोहली को टेस्ट में शतक बनाए लगभग तीन साल हो चुके हैं.

Advertisement

कोहली के मुरीद हुए केएल राहुल

पहले टेस्ट मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान केएल राहुल से कोहली की टेस्ट फॉर्म को लेकर भी सवाल पूछा गया जिसका राहुल ने शानदार तरीके से जवाब दिया. राहुल ने कहा कि कोहली सीमित ओवरों में अपने प्रदर्शन से आत्मविश्वास लेंगे और बांग्लादेश सीरीज के दौरान इसका इस्तेमाल करेंगे. राहुल ने विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह हमेशा रन बनाने के लिए तरीका खोज लेते हैं.

कोहली काफी अनुभवी हैं: राहुल

केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हमने वास्तव में इतना अधिक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है कि आप कोहली के टेस्ट फॉर्म को लेकर ऐसी बातें कह सकें. वह अच्छी फॉर्म में हैं, उन्होंने टी20 क्रिकेट में हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और आपने हाल ही में देखा कि उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतक बनाया है. जाहिर है, वह टेस्ट मैचों में इससे कुछ आत्मविश्वास लेंगे. आप जानते हैं कि वह इतने लंबे समय से हैं और काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं. वह जानते हैं कि क्या करना है और उनकी हमेशा अपनी मानसिकता रही है.'

Advertisement

केएल राहुल ने कहा, 'उनका रवैया हमेशा एक जैसा रहा है. उनके पास खेल के लिए जुनून है. वह अपनी टीम के लिए जो प्रतिबद्धता देते हैं वह हर किसी के देखने की चीज है. इसलिए आप वास्तव में उन पर सवाल नहीं उठा सकते हैं और वह एक महान खिलाड़ी हैं. उन्होंने हमेशा रन बनाने के लिए एक तरीका ढूंढ लिया हुआ है और टीम के लिए अपना योगदान देते हैं. मुझे यकीन है कि वह फिर से ऐसा करेंगे.'

बांग्लादेश के खिलाफ आया था आखिरी टेस्ट शतक

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों में विराट कोहली का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ कोहली अब तक पांच इनिंग में 78.40 की औसत से 392 रन बना चुके हैं जिसमें दो शतक शामिल रहे. कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट शतक बांग्लादेश के खिलाफ ही लगाया था. तब उन्होंने साल 2019 में इडेन गार्डन्स में 136 रनों की पारी खेली थी.

भारतीय टेस्ट टीम:  केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement