Advertisement

India vs Bangladesh T20 World Cup: बांग्लादेश ने विराट कोहली पर लगाया 'फेक फील्डिंग' का आरोप, मैच के बाद बढ़ा बवाल

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 5 रनों से हराया. एडिलेड में खेले गए इस मैच में बांग्लादेशी प्लेयर नुरुल हसन ने विराट कोहली पर 'नकली फील्डिंग' का आरोप लगाया है. कोहली का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है...

Shakib al hasan and Virat kohli (Getty) Shakib al hasan and Virat kohli (Getty)
aajtak.in
  • एडिलेड,
  • 03 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

India vs Bangladesh T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी. एडिलेड में बुधवार (2 नवंबर) को खेला गया ये मुकाबला काफी रोमांचक रहा था. आखिरी ओवर तक चले इस मैच में टीम इंडिया ने 5 रनों से जीत दर्ज की. मगर लगता है कि इस हार के बाद बांग्लादेशी प्लेयर और फैन्स बौखला गए हैं.

Advertisement

दरअसल, मैच के बाद बांग्लादेशी विकेटकीपर बल्लेबाज नुरुल हसन ने विराट कोहली पर नकली फील्डिंग का आरोप लगाया है. उनका कहना था कि मैच में कोहली ने नकली फील्डिंग की थी, जो अंपायर्स ने नहीं देखी. यदि वह देख लेते तो पेनल्टी के तौर पर बांग्लादेश टीम को 5 रन दिए जा सकते थे. यही रन जीत-हार में बड़ी अहम भूमिका निभा सकते थे.

वायरल वीडियो में कोहली हाथ चलाते हुए दिखाई दिए

हालांकि कोहली के नकली फील्डिंग वाली घटना कैमरे में भी कैद हुई है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह घटना मैच में बांग्लादेश की पारी के दौरान 7वें ओवर में हुई थी. स्पिनर अक्षर पटेल की बॉल पर ऑफ साइड में शॉट खेलने के बाद बल्लेबाज लिटन दास ने भागकर रन लिया था. तब अर्शदीप सिंह ने फील्डिंग करते हुए बॉल को थ्रो किया था. 

Advertisement

मगर इसी दौरान बॉल पॉइंट पर खड़े विराट कोहली के पास से भी निकली. मगर कोहली ने बॉल नहीं पकड़ी, पर गेंद पकड़कर थ्रो करने जैसा एक्शन जरूर किया था. तब फील्ड अंपायर मराइस इरासमस और क्रिस ब्राउन ने इस बात पर कोई एक्शन नहीं लिया था. शायद उन्होंने यह घटना देखी ही ना हो. तब लिटन दास और नजमुल हुसैन शंटो क्रीज पर थे. उन्होंने भी ध्यान नहीं दिया और कोई आपत्ति नहीं जताई.

मैच के बाद नुरुल हसन ने मीडिया से कही ये बात

इस बात पर नुरुल हसन ने मैच के बाद सभी को ध्यान दिलाया. उन्होंने मीडिया से कहा, 'सभी ने देखा था कि इस वक्त मैदान गीला था. इसका भी मैच पर काफी असर हुआ. जब इस पर बात कर रहे हैं, तो बता दूं कि वहां एक फेक थ्रो भी हुआ था. इस पर पेनल्टी के तौर पर 5 रन मिल सकते थे. यह हमारे पक्ष में हो सकता था, मगर बदकिस्मती से ऐसा भी नहीं हुआ.'

फेक फील्डिंग मामले में क्या कहता है नियम

क्रिकेट में अनुचित खेल के बारे में नियम 41.5 में बताया गया है. इसके मुताबिक, बल्लेबाज का जानबूझकर ध्यान भटकाने, किसी तरह से धोखा देने या किसी तरह की बाधा पहुंचाना मना है. यदि ऐसा होता है, तो अंपायर इस नियम के तहत इस गेंद को डेड बॉल करार दे सकता है. साथ ही बैटिंग टीम के खाते में 5 रन जोड़े जा सकते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement