Advertisement

हमसे भिड़ने से पहले इन 3 लम्हों को याद करे बांग्लादेश, दिखेगा धोनी का गुस्सा

बांग्लादेश का हालिया प्रदर्शन कैसा भी रहा हो, लेकिन यह तो साफ है कि वह भारत के मुकाबले कहीं नहीं टिकती है. भारत के सामने उतरने से पहले बांग्लादेश को इन पलों को याद करना चाहिए.

धोनी के गुस्से से बचके रहे बांग्लादेश धोनी के गुस्से से बचके रहे बांग्लादेश
मोहित ग्रोवर
  • लंदन,
  • 15 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

भारत और बांग्लादेश गुरुवार को सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगे, दोनों टीमों में से जो भी ये मैच जीतेगा उसका सामना फाइनल में पाकिस्तान से होगा. भारत और बांग्लादेश के मैच से पहले ही माहौल गर्मा गया है, बांग्लादेशी फैंस पिछले कुछ दिनों से आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल कर रहे हैं. जिससे इस मैच की दिलचस्पी और भी बढ़ गई है.

बांग्लादेश का हालिया प्रदर्शन कैसा भी रहा हो, लेकिन यह तो साफ है कि वह भारत के मुकाबले कहीं नहीं टिकती है. भारत के सामने उतरने से पहले बांग्लादेश को इन पलों को याद करना चाहिए.

Advertisement

1. धोनी की दौड़ ने बांग्लादेश को रुलाया
2016 के टी-20 विश्वकप में बांग्लादेश और टीम इंडिया के बीच खेला गया मैच तो आपको याद ही होगा. भारत ने वो मैच 1 रन से जीता था, वो भी महेंद्र सिंह धोनी के जादू के दम पर. दरअसल, बांग्लादेश को आखिरी गेंद पर दो रन चाहिए थे तभी गेंद धोनी के पास गई और धोनी चीते की तरह दौड़ पड़े. और भारत जीत गया.

2. जब धोनी ने दिया मुस्तफिजुर को धक्का
2015 में जब भारतीय टीम बांग्लादेश के दौरे पर थी, तब पहले ही वनडे में कुछ ऐसा हुआ था कि सबको चौंकाने वाला था. तत्कालीन कप्तान धोनी ने बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर को पिच पर ही धक्का दिया था. दरअसल, मुस्तिफिजुर बार-बार पिच के बीच में आ रहे थे, इससे पहले भी रोहित शर्मा उन्हें चेतावनी दे चुके थे.

Advertisement

3. 2016 एशिया कप फाइनल
2016 एशिया कप में जब भारत और बांग्लादेश के बीच फाइनल खेला गया तो धोनी की बल्लेबाजी ने बांग्लादेश को धूल चटा दी थी. 15 ओवर के इस मैच में भारत को 121 रनों का लक्ष्य मिला था, तब आखिरी ओवरों में धोनी बल्लेबाजी करने आए और 7 गेंदों में ही 22 रन ठोक डाले. जिसमें 1 चौका और 2 छक्के शामिल थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement