Advertisement

India vs Bangladesh: 'कमजोर प्रतिद्वंद्वी' के खिलाफ फॉर्म हासिल करने का बड़ा मौका, वनडे में रोहित-राहुल करेंगे धमाल!

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 4 दिसंबर से शुरू हो रही है. यह वनडे सीरीज रोहित शर्मा और केएल राहुल के लिए काफी अहम साबित होने जा रहा है. कागज पर बांग्लादेशी टीम काफी कमजोर दिख रही है. ऐसे में रोहित शर्मा और केएल राहुल के पास अपनी फॉर्म पाने का यह सुनहरा मौका होगा.

रोहित शर्मा और केएल राहुल रोहित शर्मा और केएल राहुल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

India vs Bangladesh: न्यूजीलैंड दौरे के बाद भारतीय टीम अपने अगले मिशन पर जुट गई है. इसी सिलसिले में रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम बांग्लादेश के दौरे पर पहुंच चुकी है. इस दोरै की शुरुआत तीन मैचों की वनडे सीरीज से होनी है जिसका पहला मुकाबला रविवार (4 दिसंबर) को खेला जाना है. फिर दोनों देशों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का भी आयोजन होना है.

Advertisement

रोहित-केएल को चलाना होगा बल्ला

देखा जाए तो कागज पर बांग्लादेशी टीम काफी कमजोर दिख रही है और उसका हालिया प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में भारतीय टीम को जीत हासिल में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. इन सबके बावजूद कुछ खिलाड़ियों खासतौर पर रोहित शर्मा, केएल राहुल के लिए बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज काफी अहम साबित होने जा रहा है.

गौरतलब है कि हालिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रोहित और केएल राहुल का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और वे रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिए थे. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट दोनों में रोहित-राहुल से धमाके की आस होगी. इसके साथ साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए भी वनडे सीरीज काफी मायने रखेगा. पंत न्यूजीलैंड दौरे पर बल्ले के साथ बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. पंत यदि अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो उनका सीमित ओवर्स क्रिकेट से पत्ता कट सकता है.

Advertisement

क्लिक करें- भारतीय सीरीज से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका, कप्तान तमीम इकबाल समेत दो प्लेयर बाहर

रोहित पर कप्तानी का भी दबाव

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कुल छह मुकाबलों में 19.33 की औसत से 116 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 106.42 का रहा था जो काफी खराब कहा जा सकता है. इसके साथ ही उनकी कप्तानी भी बेरंग दिखी थी. रोहित शर्मा को टी20 टीम की कप्तानी से हटाए जाने की भी अटकलें हैं ऐसे में वह बांग्लादेश दौरे पर कप्तानी में भी अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे. बतौर कप्तान एवं बल्लेबाज रोहित अच्छा प्रदर्शन करके यह साबित कर सकते हैं कि उनमें अभी काफी दमखम बचा हुआ है.

राहुल के लिए ये आखिरी मौका!

केएल राहुल के लिए वनडे के साथ-साथ टेस्ट सीरीज किसी लिटमस टेस्ट से कम नहीं होगा. टी20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल बल्लेबाजी में तो फ्लॉप रहे ही, साथ ही धीमी स्ट्राइक रेट की वजह से निशाने पर रहे. खराब फॉर्म के बावूजूद उन्हें हर मैच में ओपनिंग करने का मौका मिला. यदि केएल राहुल की शुरुआत को काफी खराब रही और उन्होंने तीन मैचों में सिर्फ 22 रन बनाए थे. इसके बाद बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने फिफ्टी जरूर मारी, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में एक बार फिर उन्होंने पुरानी कहानी को रिपीट किया. राहुल यदि बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनके करियर के लिए यह काफी बेहतर होगा... नहीं तो टीम से उनकी छुट्टी हो सकती है.

Advertisement

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और कुलदीप सेन.

भारत का बांग्लादेश दौरा- 

•  4 दिसंबर, पहला वनडे (ढाका) 11.30 बजे
•  7 दिसंबर, दूसरा वनडे (ढाका) 11.30 बजे
•  10 दिसंबर, तीसरा वनडे (ढाका) 11.30 बजे
•  14-18 दिसंबर, पहला टेस्ट (चटगांव)
•  22-26 दिसंबर, दूसरा टेस्ट (ढाका)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement