Advertisement

Ind Vs Ban Live Score T20 WC: बांग्लादेश से आखिरी ओवर में जीता भारत, अर्शदीप सिंह बने हीरो

aajtak.in | नई दिल्ली | 02 नवंबर 2022, 6:03 PM IST

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में बुधवार को खेले गए मैच में भारत की बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत हुई है. बारिश से बाधित इस मैच में भारत ने जबरदस्त वापसी की और उसके बाद मैच को 5 रन से जीत लिया. इस जीत के साथ भारत का सेमीफाइनल में टिकट पक्का हो गया है.

हाइलाइट्स

  • टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत की जीत
  • बांग्लादेश को रोमांचक मैच में 5 रनों से हराया
  • विराट कोहली ने 64 रनों की तूफानी पारी खेली
  • केएल राहुल ने 50, सूर्या ने 30 रन बनाए

भारत ने बांग्लादेश को 185 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन बारिश आने की वजह से डकवर्थ लुईस लागू हुआ. ऐसे में बांग्लादेश के लिए टारगेट 16 ओवर में 151 रन कर दिया गया था. बारिश आने तक भारत बैकफुट पर था, लेकिन ब्रेक से लौटते ही टीम इंडिया के बॉलर्स ने ऐसा कहर बरपाया कि बांग्लादेश वापसी नहीं कर पाया.

6:03 PM (2 वर्ष पहले)

भारत का सेमीफाइनल का टिकट पक्का हुआ!

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया ने इस मैच में जीत के साथ अपने ग्रुप को टॉप कर लिया है. भारत के अब 4 मैच में 3 जीत के साथ 6 प्वाइंट हो गए हैं. भारत को अभी एक मैच और खेलना है, जो जिम्बाब्वे के खिलाफ है. ऐसे में अगर टीम इंडिया यह मैच जीत जाती है तो 8 प्वाइंट के साथ वह सेमीफाइनल में होगी. भारत की नज़र बेहतर प्वाइंट और नेटरनरेट के साथ ग्रुप टॉप करने पर होगी. 

6:00 PM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया के लिए खास हुई जीत

Posted by :- Mohit Grover

बारिश से प्रभावित इस मैच में टीम इंडिया का पांच रनों से जीत हुई है. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 184 का स्कोर बनाया था. बांग्लादेश ने जब बल्लेबाजी शुरू की, तब वह 7 ओवर में बिना विकेट खोए 66 रन बना चुका था. लेकिन बारिश ने आकर खेल बिगाड़ दिया, बारिश के बाद बांग्लादेश पूरी तरह बैकफुट पर आ गया. अंत में उसकी पांच रनों से हार हुई. 

भारत के लिए इन बॉलर्स ने किया कमाल

अर्शदीप सिंह- 4 ओवर 38 रन, 2 विकेट
हार्दिक पंड्या- 3 ओवर 28 रन, 2 विकेट
मोहम्मद शमी- 3 ओवर 25 रन, 1 विकेट

5:51 PM (2 वर्ष पहले)

पांच रनों से जीता भारत, अर्शदीप सिंह बने स्टार

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया के लिए इस जीत के स्टार अर्शदीप सिंह रहे जिन्होंने बांग्लादेश को आखिरी ओवर में 20 रन नहीं बनाने दिए. अर्शदीप सिंह की दमदार बॉलिंग की वजह से भारत ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हरा दिया है. भारत अब सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का कर चुका है.
 
19.1 ओवर- 1 रन
19.2 ओवर- 6 रन
19.3 ओवर- 0 रन
19.4 ओवर- 2 रन
19.5 ओवर- 4 रन
19.6 ओवर- 1 रन
 

5:39 PM (2 वर्ष पहले)

आखिरी ओवर में 20 रनों की जरूरत

Posted by :- Mohit Grover

बांग्लादेश की टीम ने पूरी तरह घुटने टेक दिए हैं और अब आखिरी ओवर में उसे जीत के लिए 20 रनों की जरूरत है. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह बॉलिंग का जिम्मा संभाल रहे हैं. 

Advertisement
5:27 PM (2 वर्ष पहले)

बारिश ने बांग्लादेश की हालत खराब की

Posted by :- Mohit Grover

बारिश के बाद मैच पूरी तरह से पलट गया है, बांग्लादेश ने कुछ ही रनों के भीतर अपने 6 विकेट गिरा दिए हैं. 


पहला विकेट- 68 (लिटन दास)
दूसरा विकेट- 84 (नजमुल हसन)
तीसरा विकेट- 99 (आफिफ हुसैन)
चौथा विकेट- 100 (शाकिब अल हसन)
पांचवां विकेट- 102 (यासिर अली)
छठा विकेट- 108 (मुसद्दक हुसैन)
 

5:20 PM (2 वर्ष पहले)

बांग्लादेश के 4 विकेट गिरे, अब भारत मजबूत

Posted by :- Mohit Grover

मैच ने पूरी तरह से करवट ले ली है और अब भारत की स्थिति काफी मज़बूत हो गई है. शाकिब अल हसन भी अर्शदीप सिंह के जाल में फंसे और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. 12 ओवर पूरे होने के बाद बांग्लादेश का स्कोर 101-4 रन है और जीत के लिए 50 रनों की जरूरत है.

5:16 PM (2 वर्ष पहले)

बांग्लादेश का तीसरा विकेट भी गिरा

Posted by :- Mohit Grover

अर्शदीप सिंह ने बॉलिंग पर लौटते ही बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया है. 12वें ओवर की पहली ही बॉल पर बड़ा शॉट खेलने वाले आफिफ हुसैन कैच आउट हो गए. 11.1 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 99/3 हो गया है.

5:13 PM (2 वर्ष पहले)

आखिरी 5 ओवर में 52 रनों की जरूरत

Posted by :- Mohit Grover

आखिरी पांच ओवर का खेल बचा है और अब बांग्लादेश को 52 रनों की जरूरत है. टीम इंडिया की नज़र अब बांग्लादेश के विकेट झटकने पर है. कप्तान शाकिब अल हसन, आफिफ हुसैन क्रीज पर हैं.

5:05 PM (2 वर्ष पहले)

बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा

Posted by :- Mohit Grover

बांग्लादेश का दूसरा विकेट भी गिर गया है, कप्तान रोहित शर्मा ने बॉलिंग चेंज की और वही कारगर साबित हुई. दसवें ओवर की पहली बॉल पर मोहम्मद शमी ने नजमुल हसन को कैच आउट करवाया. नजमुल ने 25 बॉल में 21 रनों की पारी खेली. अब बांग्लादेश का स्कोर 9.1 ओवर में 84/2 हो गया है.

Advertisement
4:56 PM (2 वर्ष पहले)

बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा

Posted by :- Mohit Grover

बांग्लादेश को पहला झटका लग गया है, मैच शुरू होने के कुछ देर बाद ही लिटन दास आउट हो गए हैं. केएल राहुल की हिट ने लिटन दास को रनआउट किया. बारिश आने से पहले लिटन दास ही 27 बॉल में 60 रनों की तूफानी पारी खेल रहे थे, उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए.

4:53 PM (2 वर्ष पहले)

फिर शुरू हुआ मैच शुरू

Posted by :- Mohit Grover

बारिश रुकने के बाद भारत-बांग्लादेश का मैच शुरू हो गया है और अब इस मुकाबले को 16 ओवर का कर दिया गया है. बांग्लादेश को जीत के लिए 85 रनों की जरूरत है. भारत को सेमीफाइनल की रेस में अपनी पकड़ को मजबूत करना है, तो उसे यह मैच जीतना होगा. 

4:48 PM (2 वर्ष पहले)

16 ओवर का हुआ मैच, लक्ष्य भी घटा

Posted by :- Mohit Grover

एडिलेड में बारिश रुक गई है और अब कुछ ही देर में मैच शुरू हो जाएगा. बांग्लादेश के लिए लक्ष्य को घटा दिया गया है और अब मैच 16 ओवर का होगा. डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक, अब बांग्लादेश को जीत के लिए 16 ओवर में 151 रन बनाने हैं. 7 ओवर में 66 रन बनाकर वह खेल रही है, यानी आखिरी 9 ओवर में 85 रनों की जरूरत है. 

4:23 PM (2 वर्ष पहले)

10 ओवर का मैच हुआ तो?

Posted by :- Mohit Grover

एडिलेड में बारिश कुछ हदतक थम गई है, बीच-बीच में कुछ बूंदें गिर रही हैं. अगर ज्यादा देर बारिश हुई तो ओवर्स कम होना शुरू हो जाएंगे. अगर मैच में ओवर्स घटा दिए जाते हैं, तब बांग्लादेश के लिए 10 ओवर का लक्ष्य तय किया जाएगा. अभी बांग्लादेश 7 ओवर में बिना विकेट खोए 66 के स्कोर पर है. तब बांग्लादेश को 18 बॉल में 23 रनों की जरूरत होगी.

डकवर्थ लुईस नियम से बांग्लादेश के लिए टारगेट:
19 ओवर: 177 रन
17 ओवर: 160 रन
15 ओवर: 142 रन
12 ओवर: 112 रन
10 ओवर: 89 रन

4:19 PM (2 वर्ष पहले)
Advertisement
4:04 PM (2 वर्ष पहले)

बारिश नहीं रुकी तो क्या होगा?

Posted by :- Mohit Grover

तेज बारिश आने की वजह से पिच को ढक दिया गया है और अब उम्मीद कम लग रही है कि मैच फिर शुरू हो पाएगा. ऐसे में डकवर्थ लुईस नियम लागू किया जा सकता है. नियम के मुताबिक, अभी बांग्लादेश की टीम 17 रनों से आगे चल रही है. यानी अगर आगे का मैच नहीं होता है और डकवर्थ लुईस का नियम लगता है तो भारत मैच हार जाएगा.
 

क्लिक करें: बांग्लादेश के साथ टीम इंडिया की भिड़ंत का नतीजा बदलेगा सेमीफाइनल की तस्वीर?

4:03 PM (2 वर्ष पहले)

एडिलेड में बारिश, रोका गया मैच

Posted by :- Mohit Grover

एडिलेड में जारी भारत-बांग्लादेश के मैच में बारिश आ गई है. झमाझम बारिश की वजह से मैच को रोक दिया गया है. 7 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 66 रन है, ऐसे में अभी बांग्लादेश को जीत के लिए 78 बॉल में 119 रनों की जरूरत है. बांग्लादेश के लिए लिटन दास 59, नजमल हुसैन 7 रन बनाकर नाबाद हैं.  

3:54 PM (2 वर्ष पहले)

लिटन दास ने मचाई तबाही

Posted by :- Mohit Grover

बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ तूफानी शुरुआत की है, पावरप्ले के भीतर ही स्कोर 50 के पार पहुंच गया है. बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और सिर्फ 21 बॉल में ही पूरी कर दी. लिटन की बल्लेबाजी कैसी रही इसका अंदाजा इसी बात से लग सकता है कि बांग्लादेश का स्कोर जब 54 रन था, तब वह 51 के स्कोर पर थे.

3:47 PM (2 वर्ष पहले)

विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को जानें

Posted by :- Mohit Grover

क्लिक कर पढ़ें: विराट कोहली ने रचा इतिहास, टी20 वर्ल्ड कप में तोड़ दिया ये बड़ा रिकॉर्ड

3:43 PM (2 वर्ष पहले)

बांग्लादेश के बल्लेबाजों की तूफानी शुरुआत

Posted by :- Mohit Grover

बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने तूफानी शुरुआत की है. 3 ओवर में ही स्कोर बिना विकेट खोए 30 के पार चला गया है. बांग्लादेश की ओर से लिटन दास और नजमुल हसन ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली है. भारत ने बांग्लादेश को 185 रनों का टारगेट दिया है. 

Advertisement
3:19 PM (2 वर्ष पहले)

फिर छा गए किंग कोहली

Posted by :- Mohit Grover

विराट कोहली ने अपनी पारी में 44 बॉल खेलीं और 64 रन बनाए. इसमें उनके नाम 8 चौके और एक छक्का लगाया. विराट कोहली ने आखिरी के ओवर्स में अपने स्ट्राइक रेट को तेजी से बढ़ाया. विराट कोहली अब इस टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, चार मैच में उनके नाम 220 रन हो गए हैं. 

3:17 PM (2 वर्ष पहले)

बांग्लादेश को मिला है 185 रनों की टारगेट

Posted by :- Mohit Grover

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 184 का स्कोर बनाया है. भारत की ओर से एक बार फिर विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं, उन्होंने 64 रनों की पारी खेली है. टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल ने 50, सूर्यकुमार यादव ने 30 रनों की पारी खेली.
 

2:59 PM (2 वर्ष पहले)

दिनेश कार्तिक का विकेट भी गिरा

Posted by :- Mohit Grover

बांग्लादेश के खिलाफ अच्छी शुरुआत के बाद भारत की पारी लड़खड़ा गई है और अब 200 का स्कोर मुश्किल लग रहा है. दिनेश कार्तिक सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं. भारत का स्कोर 150/5 हो गया है, विराट कोहली ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. 

2:56 PM (2 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 150 पार

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया का स्कोर 150 रनों के पार हो गया है. आखिरी चार ओवर चल रहे हैं और विराट कोहली, दिनेश कार्तिक क्रीज पर हैं. दोनों से उम्मीद है कि अब ये जोड़ी भारत का स्कोर 200 के करीब पहुंच पाएं. 

2:49 PM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया के चार विकेट गिरे

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया की पारी लड़खड़ाती हुई दिख रही है. सूर्या के बाद हार्दिक पंड्या भी आउट हो गए हैं और सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे. हार्दिक सिर्फ पांच रन बना पाए और अब टीम इंडिया के चार विकेट गिर गए हैं. विराट कोहली के साथ दिनेश कार्तिक क्रीज पर हैं और भारत को आखिरी पांच ओवर में बड़े स्कोर की दरकार है. 

Advertisement
2:39 PM (2 वर्ष पहले)

सूर्यकुमार यादव आउट हुए

Posted by :- Mohit Grover

टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बने सूर्यकुमार यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ 16 बॉल में 30 रनों की तूफानी पारी खेली. अपनी पारी में सूर्या ने चार चौके जमाए और करीब 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने सूर्या को क्लीन बोल्ड किया.

2:33 PM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया का स्कोर 100 पार

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार चला गया है. 12 ओवर के बाद भारत 101 रन पर दो विकेट है. विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी क्रीज पर है, ऐसे में टीम इंडिया की नज़र अब 200 स्कोर पर टिकी है. 

2:21 PM (2 वर्ष पहले)

अर्धशतक जड़ने के बाद केएल राहुल आउट हुए

Posted by :- Mohit Grover

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा है. केएल राहुल ने सिर्फ 32 बॉल में 50 रनों की पारी खेली है, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के जमाए. केएल राहुल ने 156 के स्ट्राइक रेट से रन बरसाए. भारत का स्कोर 9.2 ओवर में 2 विकेट पर 78 हो गया है. 

2:14 PM (2 वर्ष पहले)

विराट कोहली के नाम बड़ा रिकॉर्ड

Posted by :- Mohit Grover
2:12 PM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया का स्कोर 50 पार

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया का स्कोर 50 के पार हो गया है. 8 ओवर के बाद भारत 1 विकेट खोकर 52 के स्कोर पर है. विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर हैं, अब टीम इंडिया को रनों की रफ्तार बढ़ाने की जरूरत है. 

Advertisement
2:01 PM (2 वर्ष पहले)

कोहली-राहुल ने बदला गियर

Posted by :- Mohit Grover

कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए हैं. विराट और केएल राहुल ने अचानक ही गियर बदला है और लगातार बाउंड्री मारी हैं. टीम इंडिया ने चौथे ओवर में 11, पांचवें ओवर में 8 रन बटोर लिए.

1:49 PM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा, रोहित आउट

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया को पहला झटका भी लग गया है, कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 2 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे. पिछले ही ओवर में रोहित शर्मा को जीवनदान मिला था, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए.  भारत का स्कोर 3.2 ओवर में 11 पर एक विकेट हो गया है. 

1:46 PM (2 वर्ष पहले)

रोहित शर्मा को मिला जीवनदान

Posted by :- Mohit Grover

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की बैटिंग शुरू हो गई है और भारत ने अभी धीमी शुरुआत की है. केएल राहुल, रोहित शर्मा क्रीज पर हैं. कप्तान रोहित शर्मा को तीसरे ही ओवर में जीवनदान मिला है, बाउंड्री पर हसन महमूद ने उनकी आसान-सी कैच टपका दी.

1:09 PM (2 वर्ष पहले)

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

Posted by :- Mohit Grover

भारत की प्लेइंग-11: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

बांग्लादेश की प्लेइंग-11: नजिमुल हसन, लिटन दास, शाकिब अल हसन, आफिफ हुसैन, यासिर अली, मोसद्दक हुसैन, शरीफुल इस्लाम, नुरुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद

1:07 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की पहले बैटिंग

Posted by :- Mohit Grover

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और बांग्लादेश की टीम आमने-सामने हैं. टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यहां पर जीत जरूरी है. एडिलेड में हो रहे इस मैच में टीम इंडिया पहले बैटिंग करेगी. भारत ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है और अक्षर पटेल की टीम में वापसी हुई है.

Advertisement
12:39 PM (2 वर्ष पहले)

कैसे बदलेगा सेमीफाइनल का गणित?

Posted by :- Mohit Grover

क्लिक करें: बांग्लादेश के साथ टीम इंडिया की भिड़ंत का नतीजा बदलेगा सेमीफाइनल की तस्वीर? 

12:37 PM (2 वर्ष पहले)
12:36 PM (2 वर्ष पहले)

भारत और बांग्लादेश की जंग

Posted by :- Mohit Grover
12:34 PM (2 वर्ष पहले)

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

Posted by :- Mohit Grover

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शंतो, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफीफ हुसैन, मोसाद्दिक हुसैन, नुरुल हसन, यासिर अली, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद.