Advertisement

IND vs BAN Test Series: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया खेलेगी 'बैजबॉल' क्रिकेट, जमकर बरसेंगे रन!

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 14 दिसंबर से शुरू हो रही है. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से भारत के लिए यह साीरीज काफी अहम है. इस सीरीज में भारतीय प्लेयर्स रवैये के साथ मैदान पर उतरेंगे. पहले टेस्ट मैच में टीम की कप्तानी करने जा रहे केएल राहुल ने इसके संकेत दिए हैं. 

विराट कोहली विराट कोहली
aajtak.in
  • चटगांव,
  • 13 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:02 AM IST

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर (बुधवार) से चटगांव में खेला जाना है. नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल इस मुकाबले में टीम की कप्तानी करेंगे. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से टीम इंडिया के लिए यह साीरीज काफी अहम होने जा रही है. गौरतलब है कि भारत फाइनल में तभी पहुंच सकता है जब वह अगले छह टेस्ट (दो बांग्लादेश के खिलाफ और चार आस्ट्रेलिया के खिलाफ) में से पांच में जीत हासिल करे.

Advertisement

बैजबॉल मॉडल अपनाएगी टीम इंडिया?

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम इंग्लिश खिलाड़ियों की तरहआक्रामक रवैये के साथ मैदान पर उतरेंगे. केएल राहुल ने इसके संकेत दिए हैं. गौरतलब है कि बेन स्टोक्स टीम के कप्तान और ब्रेंडन मैक्कुलम हेड कोच बनने के बाद से इंग्लिश टीम टेस्ट क्रिकेट को वनडे स्टाइल में खेलने लगी है और बैजबॉल की काफी चर्चा हो रही है. बैजबॉल (Bazball) का संबंध इंग्लैंड के टेस्ट कोच ब्रेंडन मैक्कुलम से जुड़ा है. मैक्कुलम काफी आक्रामक बल्लेबाजी करते थे और उनका निकनेम बैज था.

हम बेखौफ होकर खेलेंगे: राहुल

राहुल ने ट्रॉफी के अनावरण के दौरान कहा, ‘टेस्ट चैम्पियनशिप क्वालिफिकेशन के लिए हमें आक्रामक खेलना होगा. हमें पता है कि हम कहां है और फाइनल के लिए क्वालिफाई करने के लिए क्या करना है. हर दिन और हर सत्र में हम आकलन करेंगे कि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए क्या करना है. हम पूर्वाग्रह के साथ नहीं उतरेंगे. हम आक्रामक और बेखौफ खेल दिखाकर नतीजा निकालने की कोशिश करेंगे. यह पांच दिन का मैच है और छोटे लक्ष्य लेकर उतरना जरूरी है. हर सत्र में अलग मांग होगी लेकिन यह तय है कि हमें आक्रामक खेल दिखाना होगा.'

Advertisement

राहुल ने इंग्लिश टीम की तारीफ की

इंग्लैंड के बल्लेबाजों के आक्रामक माइंडसेट की दुनिया भर में चर्चा हो रही है लेकिन राहुल इसे लापरवाही के साथ बल्लेबाजी नहीं मानते. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह लापरवाह क्रिकेट है. वे सोच समझकर ऐसा खेल रहे हैं. उन्होंने अपने खिलाड़ियों का साथ दिया और खिलाड़ी टीम के लिए अच्छा काम कर रहे हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने इसे कैसे किया. क्रिकेट बदल रहा है और इसका कोई पारंपरिक ढर्रा नहीं है कि इसे कैसे खेला जाएगा.'

रोहित को लेकर कही ये बात

कप्तान रोहित शर्मा की चोट के बारे में उन्होंने कहा, 'रोहित हमारे लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी है. वह अनुभवी खिलाड़ी और कप्तान हैं. टीम को उनकी कमी खलेगी, लेकिन उम्मीद है कि वह जल्दी उबरकर दूसरे टेस्ट में वापसी करेंगे. भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में अपने तीन प्रमुख खिलाड़ियों नियमित कप्तान रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह के बिना खेल रही है. ये सभी चोटों के कारण बाहर हैं.

भारत फिलहाल चौथे नंबर पर

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के प्वाइंट टेबल की बात करें तो भारतीय टीम इस समय 52.08 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 75 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष पर है. वहीं साउथ अफ्रीकी टीम 60 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे स्थान पर है. श्रीलंका 64 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल जून 2023 में ओवल में खेला जाना है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement