Advertisement

IND vs BAN Test Series: बांग्लादेश सीरीज के लिए टीम इंडिया से जुड़े ये चार प्लेयर्स, एक की 12 साल बाद हुई वापसी

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई बदलाव हुए हैं. कप्तान रोहित शर्मा चोट के चलते पहले मुकाबले से बाहर हो गए हैं. वहीं रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी दोनोें मैचों में ही नहीं खेल पाएंगे. जयदेव उनादकट समेत चार खिलाड़ियों को भारतीय टीम में शामिल किया गया है.

जयदेव उनादकट जयदेव उनादकट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:08 AM IST

बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. कप्तान रोहित शर्मा बाएं अंगूठे में चोट के चलते पहले मुकाबले से बाहर हो गए हैं. रोहित की अनुपस्थिति में केएल राहुल को पहले टेस्ट में टीम की कप्तानी करने का मौका मिला है. वहीं मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा दोनों मुकाबलों में भाग नहीं ले पाएंगे. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI)) ने बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है.

Advertisement

ईश्वरन पहले टेस्ट में कर सकते हैं डेब्यू

बीसीसीआई ने टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में नवदीप सैनी, जयदेव उनादकट, अभिन्यु ईश्वरन और सौरभ कुमार को शामिल किया है. सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा थे. दिसंबर 2013 में पदार्पण करने के बाद से वह लाल गेंद क्रिकेट में ओपनिंग स्लॉट के लिए प्रबल दावेदारों में से एक रहे हैं लेकिन डेब्यू नहीं हो पाया है. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ईश्वरन को डेब्यू का चांस मिल सकता है.

12 साल बाद टेस्ट टीम में लौटे उनादकट

तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है. देखा जाए तो उनादकट 12 साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में लौटे हैं. 31 साल के उनादकट ने साल 2010 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन तब उन्हें सिर्फ साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक मैच खेलने का मौका मिला था. उनादकट ने साल 2013 में भारत के लिए सात वनडे मुकाबले भी खेले थे. उनादकट के नाम पर वनडे इंटरनेशनल में आठ विकेट दर्ज हैं.

Advertisement

नवदीप-सौरभ को भी मिला है चांस

फास्ट बॉलर नवदीप सैनी की भी लगभग 2 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है. सैनी ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. 30 साल के नवदीप सैनी अबतक भारत के लिए दो टेस्ट, आठ वनडे और 11 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. सैनी ने इस दौरान टेस्ट में चार, वनडे में छह और टी20 इंटरनेशनल में 13 विकेट चटकाए.

उधर 29 साल के सौरभ कुमार का तीसरी बार टीम इंडिया में चयन हुआ है. सौरभ कुमार को 2021-22 के साउथ अफ्रीका दौरे के लिए बतौर स्टैंडबाई टीम में शामिल किया गया था. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए भी सौरभ कुमार का चयन हुआ था, लेकिन डेब्‍यू का मौका नहीं मिला. सौरभ कुमार बाएं हाथ के ऑलराउंडर हैं. सौरभ कुमार ने बांग्लादेश-ए के खिलाफ दो चार दिवसीय मुकाबलों में भारत-ए के लिए ऑलराउंड प्रदर्शन किया था.

भारतीय टेस्ट टीम:  केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट.

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट-
14-18 दिसंबर, चटगांव
दूसरा टेस्ट- 22-26 दिसंबर, ढाका 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement