Advertisement

Tilak Varma, IND vs ENG: तिलक का टाइम आ गया... सूर्यकुमार यादव के इस फैसले ने बदली 22 वर्षीय खिलाड़ी की किस्मत, अब खूब बरसा रहे रन

IND vs ENG 2nd T20: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई में खेला गया. इस मुकाबले में तिलक वर्मा ने साहसिक पारी खेलकर भारतीय टीम को 2 विकेट से जीत दिलाई. तिलक इस मुकाबले में तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे.

Tilak Varma  (Photo-PTI) Tilak Varma (Photo-PTI)
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 26 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

'मेरा टाइम आएगा...',
क्रिकेटर तिलक वर्मा ये बात खुद से कहते रहे, जब उन्हें पिछले साल इंजरी के चलते जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर होना पड़ा था. तिलक जब तक फिट होते, तब तक वो आईसीसी रैंकिंग में भी काफी नीचे फिसल चुके थे. फिर तिलक बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए प्रारंभिक टीम का हिस्सा नहीं थे. लेकिन शिवम दुबे के इंजर्ड होने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया. हालांकि उस टी20 सीरीज में तिलक को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.

Advertisement

इसके बाद तिलक वर्मा को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए चुना गया, जहां वो शुरुआती दो टी20 मुकाबलों में कुछ खास नहीं कर पाए. तिलक ने तब चौथे नंबर पर बैटिंग की थी. दूसरे टी20 मैच के बाद तिलक वर्मा ने कप्तान सूर्यकुमार से आग्रह किया कि उन्हें अगले मुकाबले में तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा जाए. आमतौर पर सूर्यकुमार तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरते हैं, लेकिन उन्होंने तिलक के लिए अपनी पोजीशन कुर्बान कर दी.

सूर्यकुमार यादव का ये मूव काम कर गया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टी20 में तिलक ने तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए नाबाद 107 रन बनाए, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका पहला शतक था. फिर तिलक ने जोहानिसबर्ग में खेले गए अगले मुकाबले में भी शतकीय पारी (120*) खेली. सूर्या ने इस फैसले को लेकर कहा था, 'तिलक वर्मा के बारे में क्या कहूं. वह मेरे पास आए, मुझसे पूछा कि क्या वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. मैंने उनसे कहा कि जाएं और एन्जॉय करें. मैं जानता था कि वह क्या करने में सक्षम हैं और उनके लिए खुश हूं.'

Advertisement

वहीं तिलक वर्मा ने तीसरे नंबर पर बैटिंग को लेकर कहा था, 'सारा श्रेय कप्तान सूर्यकुमार यादव को जाता है. उन्होंने मुझे नंबर तीन पर मौका दिया. मैच से पहले उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं वहां बल्लेबाजी करूंगा. मैं वाकई बहुत खुश हूं कि उन्होंने मुझे वह मौका दिया. मुझे अपने बेसिक्स पर पूरा भरोसा रहता है.'

अब चेन्नई टी20 में बल्ले से मचाई धूम

अब भारत-इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज की बात करते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता टी20 में सूर्यकुमार यादव ने तीसरे नंबर पर बैटिंग की, लेकिन वो अपना खाता नहीं खोल पाए. उस मुकाबले में तिलक चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए और नाबाद 19 रन बनाए. फिर चेन्नई टी20 में सूर्या ने फिर तिलक को तीसरे नंबर पर भेजने का फैसला किया. सूर्या का ये ट्रिक फिर काम कर गया. तिलक ने चेन्नई टी20 में 55 गेंदों पर नाबाद 72 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई.

यह भी पढ़ें: तिलक वर्मा की साहसिक पारी... चेन्नई टी20 में टीम इंडिया की रोमांचक जीत, इंग्लैंड पस्त

तिलक वर्मा ने चेन्नई टी20 मैच में जैसी बैटिंग की, वो काफी अद्भुत था. तिलक ने दबाव में भी धैर्य नहीं खोया और टीम को जीत के द्वार तक ले गए. तिलक ने अपनी बैटिंग से बता दिया है कि वो आनेवाले समय के सुपरस्टार हैं. देखा जाए तो तिलक ने टी20 इंटरनेशनल में आखिरी बार आउट होने के बाद से अब तक 318 रन बनाए हैं, जो फुल मेम्बर टीम के किसी प्लेयर के लिए सर्वाधिक हैं. 22 साल के तिलक वर्मा ने इस दौरान 107*, 120*, 19* और 72* रनों की नाबाद पारियां खेली हैं. इसमें से 299 रन तिलक ने तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए बनाए.

Advertisement

टी20I में 2 डिस्मिसल के बीच सर्वाधिक रन (फुल मेम्बर टीम)
318* तिलक वर्मा (107*, 120*, 19*, 72*)
271 मार्क चैपमैन (65*, 16*, 71*, 104*, 15)
240 एरॉन फिंच (68*, 172)
240 श्रेयस अय्यर (57*, 74*, 73*, 36)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement