Advertisement

IND vs ENG 1ST ODI Scores: जसप्रीत बुमराह के बाद रोहित-धवन का धमाल, पहले वनडे में 10 विकेट से जीती टीम इंडिया

aajtak.in | लंदन | 12 जुलाई 2022, 9:34 PM IST

भारत ने इंग्लैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 10 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए महज 111 रनों का टारगेट दिया था. पहले वनडे मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए...

हाइलाइट्स

  • भारत-इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच
  • ओवल मैदान में था दोनों टीमों के बीच मैच
  • भारत की 10 विकेट से शानदार जीत
  • जसप्रीत बुमराह ने चटकाए छह विकेट

टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम महज 25.2 ओवर्स में 110 रनों पर सिमट गई, जो भारत के खिलाफ वनडे में इंग्लैंड का न्यूनतम स्कोर रहा. इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 30 और डेविड विली ने 21 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड के चार प्लेयर खाता भी नहीं खोल पाए. बुमराह ने 7.2 ओवर्स में 19 रन देकर 6 विकेट चटकाए. यह बुमराह के वनडे करियर का बेस्ट प्रदर्शन है. बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी ने तीन और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट चटकाए.

9:29 PM (2 वर्ष पहले)

भारत 10 विकेट से जीता

Posted by :- Anurag Jha

भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे में 10 विकेट से मात दे दी है. 111रनों के टारगेट को भारत ने 18.4 ओवर में हासिल कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा 76 और शिखर धवन 31 रन बनाकर नाबाद रहे.  रोहित ने अर्धशतकीय में छह चौके और पांच छक्के लगाए.

9:18 PM (2 वर्ष पहले)

भारत जीत की ओर

Posted by :- Anurag Jha

रोहित शर्मा ने महज 48 गेंदों पर अपना पचासा पूरा कर लिया है. रोहित ने अर्धशतकीय आंकड़े तक पहुंचने के लिए पांच चौके और तीन छक्के लगाए, भारत का स्कोर 17 ओवर्स के बाद बिना किसी नुकसान के 97 रन है. कप्तान रोहित शर्मा 66 और शिखर धवन 24 रन बनाकर खेल रहे हैं

8:49 PM (2 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 50 के पार

Posted by :- Anurag Jha

10.2 ओवर्स की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 56 रन है.  कप्तान रोहित शर्मा 38 और शिखर धवन 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब भारत को जीत के लिए महज 55 रनों की आवश्यकता है.

Advertisement
8:33 PM (2 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर -37/0

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम ने 111 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सधी शुरुआत की है. 7 ओवर्स की समाप्ति के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के 37 रन बना लिए हैं. शिखर धवन 13 और कप्तान रोहित शर्मा 23 रन बनाकर खेल रहे हैं.

8:31 PM (2 वर्ष पहले)
7:50 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का भारत के खिलाफ न्यूनतम स्कोर

Posted by :- Anurag Jha

क्लिक करें- Ind Vs Eng 1st ODI: बुमराह-शमी के आगे पानी मांगते दिखे अंग्रेज, भारत के खिलाफ बनाया सबसे कम स्कोर

7:41 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को 111 रनों का टारगेट

Posted by :- Anurag Jha

टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम महज 25.2 ओवर्स में 110 रनों पर सिमट गई है. यह भारत के खिलाफ इंग्लैंड का न्यूनतम स्कोर रहा. जसप्रीत बुमराह के आगे इंग्लिश बल्लेबाज पानी मांगते दिखाई दिए. बुमराह ने 7.2 ओवर्स में 19 रन देकर 6 विकेट चटकाए. यह बुमराह के वनडे करियर का बेस्ट प्रदर्शन है. बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी ने तीन और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट लिया. इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 30 और डेविड विली ने 21 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड के चार प्लेयर खाता भी नहीं खोल पाए. 

7:30 PM (2 वर्ष पहले)

बुमराह की शानदार बॉलिंग

Posted by :- Anurag Jha

इंग्लैंड का नौवां विकेट गिर चुका है. ब्रायडन कार्स 15 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके साथ ही बुमराह ने 5 विकेट हॉल पूरा कर लिया. वनडे में दूसरी बार बुमराह ने एक पारी में 5 विकेट लिए हैं. इंग्लैंड का स्कोर 23.3 ओवर्स में 9 विकेट पर 103 रन है. डेविड विली 20 और रीस टॉप्ली 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Advertisement
7:00 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को आठवीं सफलता

Posted by :- Anurag Jha

इंग्लैंड अब ऑलआउट होने से दो विकेट दूर है. क्रेग ओवरटन आउट होने वाले आखिरी प्लेयर हैं. क्रेग ओवरटन को मोहम्मद शमी ने बोल्ड आउट कर दिया. क्रेग ओवरटन महज 8 रन बना सके. 17.1 ओवर्स में इंग्लैंड 68/8.

6:51 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड के 7 विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

इंग्लैंड को बहुत बड़ा झटका लगा है. जोस बटलर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में मोहम्मद शमी की गेंद पर सूर्यकुमार यादव को कैच थमा बैठे. बटलर ने 30 रन बनाए. इंग्लैंड का स्कोर 15 ओवरों में सात विकेट पर 59 रन है. डेविड विली और क्रेग ओवरटन बिना रन बनाए क्रीज पर हैं.

6:44 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड को छठा झटका

Posted by :- Anurag Jha

इंग्लैंड का छठा विकेट गिर चुका है. मोईन अली को प्रसिद्ध कृष्णा ने कॉट एंड बोल्ड कर दिया है. अली ने 18 गेंदों का सामना करते हुए महज 14 रन बनाए. इंग्लैंड का स्कोर 13.5 ओवर्स में छह विकेट पर 53 रन है. जोस बटलर 24 और डेविड विली 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.

6:14 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड को पांचवां झटका

Posted by :- Anurag Jha

इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिर गया है. लियाम लिविंगस्टोन को बुमराह ने शानदार गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया. लिविंगस्टोन अपना खाता भी नहीं खोल पाए हैं. इंग्लैंड का स्कोर 26/5. बुमराह ने अबतक चार और मोहम्मद शमी ने एक विकेट हासिल किया है. जोस बटलर और मोईन अली क्रीज पर हैं.

Advertisement
6:02 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड के चार विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

इंग्लैंड के विकेट्स गिरने का सिलसिला जारी है. ओपनर जॉनी बेयरस्टो भी पवेलियन लौट गए हैं. बेयरस्टो को जसप्रीत बुमराह ने ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. बेयरस्टो ने 7 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड का स्कोर 5.3 ओवरों में चार विकेट पर 17 रन है. जोस बटलर 8 और लियाम लिविंगस्टोन क्रीज पर हैं.

5:47 PM (2 वर्ष पहले)

स्टोक्स भी हुए आउट

Posted by :- Anurag Jha

मोहम्मद शमी ने भी अब विकेट झटक लिया है. शमी ने बेन स्टोक्स को एक बेहतरीन गेंद पर विकेट के पीछे लपकवाया. स्टोक्स भी खाता नहीं खोल पाए. 2.4 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 7/3. बटलर और बेयरस्टो क्रीज पर हैं.

5:44 PM (2 वर्ष पहले)

रूट भी हुए आउट

Posted by :- Anurag Jha

बुमराह ने दूसरे ओवर में रूट को भी आउट कर दिया है. रूट का कैच ऋषभ पंत ने लपका. इंग्लैंड का स्कोर दो ओवर्स में 6/2. जॉनी बेयरस्टो 4 और बेन स्टोक्स 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.

5:40 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड को पहला झटका

Posted by :- Anurag Jha

मैच के दूसरे ओवर में ही इंग्लैंड को पहला झटका लग गया है. जेसन रॉय खाता खोले बिना आउट हो गए है. रॉय को जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड आउट कर दिया. इंग्लैंड का स्कोर- 6/1. जॉनी बेयरस्टो 4 और रूट 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.

5:35 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड की बैटिंग शुरू

Posted by :- Anurag Jha

इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय बैटिंग करने उतरे हैं. भारत की ओर से पहला ओवर मोहम्मद शमी ने डाला, जिसमें कुल छह रन आए. पहले ओवर की समाप्ति के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 6/0.

Advertisement
5:26 PM (2 वर्ष पहले)
5:14 PM (2 वर्ष पहले)

ये है इंग्लैंड की XI

Posted by :- Anurag Jha

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, रीस टॉप्ली.

5:09 PM (2 वर्ष पहले)

प्रसिद्ध कृष्णा को भी मौका

Posted by :- Anurag Jha

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा.

5:07 PM (2 वर्ष पहले)

भारत ने टॉस जीत बॉलिंग चुनी

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. विराट कोहली मुकाबले से बाहर हो गए हैं. श्रेयस अय्यर नंबर-3 पर बैटिंग करेंगे.