Advertisement

IND vs ENG 1st T20I Match: विराट कोहली, रोहित शर्मा के बगैर पहली बार इंग्लैंड से भिड़ेगी भारतीय टीम... ऐतिहासिक होगी ये जंग

भारतीय टीम अब अपने घर में इंग्लैंड के ख‍िलाफ 22 जनवरी से 2 फरवरी के बीच 5 टी20 मुकाबले खेलेगी. इसके बाद 6 फरवरी से 12 फरवरी के बीच 3 वनडे होंगे. भारत-इंग्लैंड के बीच सबसे पहले टी20 सीरीज होगी, जिसका पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. यह ऐतिहासिक मुकाबला होने वाला है.

विराट कोहली और रोहित शर्मा. विराट कोहली और रोहित शर्मा.
श्रीबाबू गुप्ता
  • कोलकाता,
  • 11 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

IND vs ENG 1st T20I Match: भारतीय क्रिकेट टीम नए साल के साथ ही अब अपने नए मिशन की तैयारियों में जुट गई है. टीम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली 1-3 से हार को भुलाकर आगे बढ़ना चाहेगी. भारतीय टीम नए साल में अपनी पहली सीरीज अपने घर में इंग्लैंड के ख‍िलाफ खेलेगी. दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

Advertisement

भारत-इंग्लैंड के बीच सबसे पहले टी20 सीरीज होगी, जिसका पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. यह ऐतिहासिक मुकाबला होने वाला है. दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट इतिहास का यह ऐसा पहला टी20 मैच होगा, जिसमें रोहित शर्मा या विराट कोहली दोनों में से कोई भी नहीं रहेगा.

रोहित-कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ ऐसे किया डेब्यू

दरअसल, कोहली और रोहित ने पिछले साल ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. ऐसे में अब ये दोनों टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते नहीं दिखेंगे. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2007 में खेला गया था.

यह मैच भारतीय टीम ने 18 रनों से जीता था, जिसमें रोहित शर्मा खेले थे. उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी. जबकि विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टी20 मैच 31 अगस्त 2011 में खेला था. यहां तक रोहित हर मैच में खेलते रहे थे. यानी अब तक इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा कोई टी20 मैच नहीं हुआ, जिसमें कोहली या रोहित में से कोई एक ना हो. यह पहली जंग होगी, जिसमें दोनों ही स्टार नहीं हैं.

Advertisement

भारत और इंग्लैंड के बीच बराबरी की टक्कर

टी20 इंटरनेशनल में हमेशा ही भारत और इंग्लैंड के बीच कड़ी टक्कर रही है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 24 मैच खेले गए, जिसमें से भारतीय टीम ने 13 मुकाबले जीते हैं. जबकि 11 टी20 मैचों में इंग्लैंड को जीत मिली है. इस तरह दोनों के बीच बराबर की टक्कर ही देखने को मिली है.

इंडिया Vs इंग्लैंड टी20 में H2H

कुल मुकाबले: 24
भारत जीता: 13
इंग्लैंड जीता: 11

रोहित-कोहली के संन्यास के बाद इंग्लैंड से पहला मैच

दूसरी ओर बता दें कि, कोहली और रोहित के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच यह किसी भी फॉर्मेट में पहला मैच होने वाला है. इस टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. 

रोहित और कोहली की गैरमौजूदगी में उनके कंधों पर इंग्लैंड को पटखनी देने की बड़ी चुनौती रहेगी. हालांकि कोहली और रोहित के संन्यास के बाद भारतीय टीम ने कई टी20, वनडे और टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ यह किसी भी फॉर्मेट में पहली टक्कर होने वाली है.

पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप में हुई थी टक्कर

पिछली बार भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच घमासान मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हुआ था. तब सेमीफाइनल में यह दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं. तब कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में थी. 27 जून 2024 को गुयाना में खेले गए उस महामुकाबले में भारतीय टीम ने जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम को 68 रनों से करारी शिकस्त दी थी.

Advertisement

इस जीत के बाद भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी. जहां साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया था. ऐसे में वो जीत भारत के लिए बेहद खास थी. फाइनल जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था. इसके ठीक अगले दिन स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement