Advertisement

Team India Wicketkeeper: केएल राहुल नहीं होंगे इंग्लैंड के ख‍िलाफ विकेटकीपर, फ‍िर कौन? 'द्रव‍िड़ सर' ने बढ़ाया सस्पेंस, केएस भरत- ध्रुव जुरेल में क‍िसकी दावेदारी मजबूत

KL Rahul KS bharat Dhruv Jurel who will do Wicketkeeper: टीम इंडिया के हेडकोच राहुल द्रव‍िड़ ने इंग्लैंड के ख‍िलाफ पहले टेस्ट के लिए विकेटकीपर को लेकर थोड़ा सस्पेंस और बढ़ा दिया है. कोच द्रव‍िड़ ने यह स्पष्ट कर दी है कि राहुल पहले मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में तो होंगे, लेकिन स्पेशल‍िस्ट विकेटकीपर के रूप में नहीं.

KL Rahul KL Rahul
aajtak.in
  • हैदराबाद ,
  • 23 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

Rahul Dravid confirms KL Rahul won't play as the specialist 'keeper in the XI: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद में होगा. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के मौजूदा सीजन के लिहाज से भारत-इंग्लैंड सीरीज काफी महत्वपूर्ण है. 

बहरहाल, इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में विकेटकीपर कौन होगा, इसे लेकर हेडकोच राहुल द्रव‍िड़ ने सस्पेंस और बढ़ा दिया है. हेडकोच राहुल द्रव‍िड़ ने यह बात स्पष्ट कर दी है कि केएल राहुल हैदराबाद में होने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में तो होंगे, लेकिन स्पेशल‍िस्ट विकेटकीपर के रूप में वो नहीं खेलेंगे. ऐसे में ध्रुव जुरेल और केएस भरत में से किसी एक को मौका मिलना तय माना जा रहा है. 

Advertisement

द्रविड़ ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा, 'सीरीज की सिचुएशन और टाइम‍िंग को देखते हुए केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में में विकेटकीपर के रूप में नहीं खेलेंगे.'

राहुल ने साउथ अफ्रीका में दोनों टेस्ट मैचों में विकेटकीपिंग की और सीरीज के शुरुआती मैच में शतक बनाया, हालांकि उनकी शतकीय पारी के बावजूद टीम इंडिया सेंचुरियन में हार गई. 

साउथ अफ्रीका सीरीज केवल 9 दिनों तक चली लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 45 दिनों तक चलेगी. यही कारण है कि राहुल को अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग की अतिरिक्त जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी. 

राहुल व्हाइट बॉल क्रिकेट (वनडे) में अक्सर विकेटकीपिंग करते रहे हैं, ताकि टीम इंडिया अपनी प्लेइंग 11 में एक अतिरिक्त बल्लेबाज या एक गेंदबाज को खिला सके, पर साउथ अफ्रीका दौरे पर पहली बार उन्होंने टेस्ट मैचों में स्टंप के पीछे जिम्मेदारी संभाली थी. 

केएस भरत की दावेदारी मजबूत 

केएस भरत बल्ले से हालिया फॉर्म और 5 टेस्ट खेलने के अनुभव के कारण अनकैप्ड ध्रुव जुरेल से रेस में आगे हैं. इन पांच टेस्ट में केएस भरत ने 5 टेस्ट मैचों में 129 रन महज 18.42 के एवरेज से बनाए हैं. इन 5 टेस्ट में उनके नाम 13 श‍िकार हैं. 

30 साल के केएस भरत ने आखिरी बार भारत के लिए पिछले साल जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में खेला था, लेकिन उनका बल्ले से प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. यही कारण है कि उन्होंने टेस्ट में अपनी जगह खो दी. 

Advertisement

शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान.

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड: बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, डैन लॉरेंस, जैक क्राउली, बेन डकेट, बेन फोक्स, टॉम हार्टली, जैक लीच, ओली पोप, ओली रोबिंसन, जो रूट और मार्क वुड. 

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम 
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची 
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement