India vs England 1st test 2024, Hyderabad, ICC World Test Championship Live Score: हैदराबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच है. इस मैच में टॉस इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि उनका ये फैसला सही साबित नहीं हुआ और इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 246 रन ही बना सका. जवाब में भारत ने दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 119 रन बनाए.
भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे हैदराबाद टेस्ट मैच का पहला दिन समाप्त हो चुका है. भारत का स्कोर स्टम्प के समय तक एक विकेट पर 119 रन है. यशस्वी जायसवाल 76 और शुभमन गिल 14 रन पर खेल रहे हैं. यशस्वी ने 70 गेंदों की पारी में 9 चौके और तीन छक्के लगाए हैं. भारत पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड से अब 127 रन पीछे हैं.
18.5 ओवरों में भारत का स्कोर एक विकेट पर 100 रन है. यशस्वी जायसवाल 65 और शुभमन गिल 6 रन पर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम को पहला झटका लगा है. रोहित बड़ा शॉट मारने के चक्कर में जैक लीच की गेंद पर बेन स्टोक्स के हाथों लपके गए. रोहित ने 27 गेंदों पर 24 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल थे. भारत का स्कोर एक विकेट पर 80 रन है.
यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 46 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर ली है. जायसवाल ने इस पारी में सात चौको और दो छक्के लगाए हैं. भारत का स्कोर 11.4 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 78 रन है.
भारतीय टीम का स्कोर 7.3 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 55 रन है. यशस्वी जायसवाल 39 और रोहित शर्मा 13 रन पर खेल रहे हैं.
5 ओवरों में भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 39 रन है. यशस्वी ने 24 गेंदों पर 28 रन बनाए हैं, वहीं रोहित ने 6 गेंदों पर 8 रन स्कोर किए हैं.
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा बल्लेबाजी कर रहे हैं. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 246 रन बनाए थे.
इंग्लैंड की पहली पारी 246 रनों पर सिमट गई है. बेन स्टोक्स आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. स्टोक्स को जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड कर दिया. स्टोक्स ने 88 गेंदों पर 70 रन बनाए, जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे. स्टोक्स के अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 37 और जो रूट ने 29 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए. वहीं अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिला. यानी भारतीय स्पिनर्स ने आठ विकेट लिए. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 64.3 ओवर्स खेले.
इंग्लैंड को नौवां झटका लगा है. मार्क वुड को आर. अश्विन ने बोल्ड कर दिया. वुड ने 11 रन बनाए. इंग्लैंड का स्कोर नौ विकेट पर 234 रन है.
बेन स्टोक्स ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. स्टोक्स ने 69 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया, जिसमें पांच चौके और दो सिक्स शामिल रहे. इंग्लैंड का स्कोर आठ विकेट पर 232 रन है.
चायकाल के समय तक इंग्लैंड का स्कोर आठ विकेट पर 215 रन है. बेन स्टोक्स 43 और मार्क वुड 7 रन पर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड का स्कोर अब आठ विकेट पर 193 रन हो चुका है. टॉम हार्टली 23 बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर बोल्ड हो गए हैं. बेन स्टोक्स 27 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.
इंग्लैंड को सातवां झटका लगा है. जसप्रीत बुमराह ने रेहान अहमद को पवेलियन रवाना कर दिया है. रेहान ने 13 रन बनाए. इंग्लैंड का स्कोर सात विकेट पर 155 रन है और 48.3 ओवर्स हो चुके हैं. बेन स्टोक्स 13 रन और टॉम हार्टली 0 रन पर खेल रहे हैं.
विराट कोहली हैदराबाद टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं, इसके बावजूद उनके लिए यहां के फैन्स में दीवानगी दिखी.
क्लिक करें, पढ़े पूरी खबर: कोहली को याद कर हैदराबादी फैन्स हुए इमोशनल
क्लिक करें- जडेजा-अश्विन ने रचा इतिहास, हरभजन-कुंबले का रिकॉर्ड ध्वस्त
बैजबॉल को लेकर मोहम्मद सिराज ने चेतावनी दी थी कि अगर इंग्लैंड ने बैजबॉल स्टाइल में बल्लेबाजी की तो हैदराबाद टेस्ट 2 दिन में खत्म हो जाएगा, क्या उनकी भविष्यवाणी सच साबित हो सकती है?
क्लिक करें पढ़े पूरी खबर : 2 दिन में खत्म होगा हैदराबाद टेस्ट?
47 ओवर्स का खेल पूरा हो चुका है. इंग्लैंड का स्कोर छह विकेट पर 147 रन है. बेन स्टोक्स 12 और रेहान अहमद 6 रन पर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड के विकेट्स गिरने का सिलसिला जारी है. अब बेन फोक्स चलते बने हैं. फोक्स को अक्षर पटेल ने विकेट के पीछे श्रीकर भरत के हाथों कैच आउट कराया. इंग्लैंड का स्कोर- 137/6
जो रूट भी पवेलियन लौट गए हैं. रूट को रवींद्र जडेजा ने जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच आउट कराया. रूट ने 29 रन बनाए. इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 125 रन है.
अक्षर पटेल ने इंग्लैंड को चौथा झटका दिया है. अक्षर ने जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड कर दिया. बेयरस्टो ने 58 गेंदों पर 37 रन बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल रहे. इंग्लैंड का स्कोर 121/4. जो रूट 26 और बेन स्टोक्स 0 रन पर खेल रहे हैं.
लंच के बाद का खेल जारी है. इंग्लैंड का स्कोर फिलहाल 30.2 ओवरों में तीन विकेट पर 118 रन है. जो रूट 23 और जॉनी बेयरस्टो 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 58 रनों की साझेदारी हुई है.
पहले दिन लंच के समय तक इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 108 रन बनाए हैं. जॉनी बेयरस्टो 32 और जो रूट 18 रन पर खेल रहे हैं. शुरुआती सेशन में 28 ओवर्स का खेल हुआ और इंग्लैंड ने तीन विकेट खोए.
इंग्लैंड का स्कोर 100 रन के पार हो चुका है. जॉनी बेयरस्टो (25) और जो रूट (17) अभी क्रीज पर टिके हुए हैं. अभी 26 ओवर्स का खेल हुआ है. फिलहाल अब तक के मैच में अश्चिन को 2 और रवींद्र जडेजा को 1 सफलता मिली है.
20 ओवर्स के बाद इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 80 रन है. जॉनी बेयरस्टो 15 और जो रूट 7 रन पर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड की टीम बैकफुट आ गई है. जैक क्राउली को आर. अश्विन ने मिड ऑफ पर मौजूद सिराज के हाथों कैच कराया. क्राउली ने 40 गेंदों पर 20 रन बनाए. इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 60 रन है.
ओली पोप भी 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. पोप को रवींद्र जडेजा ने रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करा दिया. पोप सिर्फ एक रन बना पाए. इंग्लैंड का 14.4 ओवरों के बाद दो विकेट पर 58 रन है. जैक क्राउली 20 और जो रूट 0 रन पर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड को पहला झटका लग चुका है. बेन डकेट को ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. इंग्लैंड का स्कोर- 11.5 ओवरों में एक विकेट पर 55 रन है. डकेट ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल रहे. जैक क्राउली 18 और ओली पोप खाता खोले बिना क्रीज पर हैं.
इंग्लैंड की टीम का स्कोर 50 रन के पार हो चुका है. जैक क्रॉली और बेन डकेट क्रीज पर डटे हुए हैं.
इंग्लैंड के ओपनर्स जैक क्रॉली और बेन डकेट ने इंग्लैंड के लिए पहले से तय बैजबॉल स्टाइल में बल्लेबाजी की. दोनों ने मिलकर शुरुआती 4 ओवर्स में 25 रन बना दिए हैं.
इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. जैक क्रॉली, बेन डकेट इस समय क्रीज पर हैं.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच
पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.