Advertisement

IND vs ENG 1st Test: क्या 2 दिन में खत्म होगा हैदराबाद टेस्ट? सच होने को है मोहम्मद स‍िराज की भव‍िष्यवाणी, इंग्लैंड के 'बैजबॉल' का दम निकला

Mohammed Siraj Bazball Prediction बैजबॉल को लेकर मोहम्मद सिराज ने चेतावनी दी थी कि अगर इंग्लैंड ने बैजबॉल स्टाइल में बल्लेबाजी की तो हैदराबाद टेस्ट 2 दिन में खत्म हो जाएगा, क्या उनकी भव‍िष्यवाणी सच साबित हो सकती है?

INDIA vs England 1st Test Updates INDIA vs England 1st Test Updates
aajtak.in
  • हैदराबाद ,
  • 25 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

Mohammed Siraj Bazball Bhavishyavani: क्या हैदराबाद टेस्ट 2 दिनों में खत्म हो जाएगा, क्या मोहम्मद स‍िराज ने इंग्लैंड की टीम को बैजबॉल को जो चेतावनी दी थी. वो सच होने के करीब है.  इंग्लैंड ने भारत के ख‍िलाफ हैदराबाद टेस्ट में टॉस जीतकर एक समय तेज शुरुआत की. लग रहा था, अंग्रेज एक नए इरादे से इस दौरे पर आए हैं. ठीक बैजबॉल स्टाइल में इंग्ल‍िश ओपनर्स ने खेलना शुरू क‍िया. बैजबॉल यानी टेस्ट मैच में तेज शुरुआत.

Advertisement

पिछले कुछ सालों में इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट को 'बैजबॉल' बल्लेबाजी की वजह से खास बना दिया है. बहरहाल, पहले टेस्ट में इंग्लैंड की शुरुआत तेज शुरुआत के बाद खराब हो गई.

पहले विकेट के लिए बेन डकेट और जैक क्राउली ने बेहद तेजी से 55 रन जोड़े थे, उसके बाद तो अंग्रेज तू चल मैं आया वाले अंदाज में खेलने लगे. फिर इंग्लैंड ने 155 के स्कोर तक 7 व‍िकेट खो द‍िए थे, वहीं पूरी टीम महज 246 रनों पर ढेर हो गई. भारत के लिए आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए. इंग्लैंड के ल‍िए बेन स्टोक्स ने सर्वाध‍िक 70 रन बनाए. 

स‍िराज ने जो कहा क्या वो सच होगा? 

मोहम्मद सिराज ने पहले टेस्ट से पहले इंग्लैंड की 'बैजबॉल रणनीति' पर बड़ा बयान दिया था. सिराज ने कहा था कि इंग्लैंड की बहुचर्चित ‘बैजबॉल’ शैली भारतीय हालात में कारगर साबित नहीं होगी और अगर वे इसे आजमाते हैं तो मैच दो दिन के भीतर ही खत्म हो जाएगा. मोहम्मद स‍िराज का हैदराबाद घरेलू मैदान है. 

Advertisement

सिराज ने ‘जियो सिनेमा’ से कहा था, 'इंग्लैंड अगर भारतीय हालात में बैजबॉल खेलता है तो मैच डेढ़ या दो दिन में खत्म हो जाएगा. हर गेंद को पीटना आसान नहीं होता क्योंकि कई बार गेंद टर्न लेती है और कई बार सपाट पड़ती है.’ स‍िराज ने यह भी कहा था, यहां बैजबॉल शायद नजर नहीं आए. अगर फिर भी वो ऐसे खेलते हैं तो हमारे लिए तो अच्छा ही होगा. मैच जल्दी खत्म हो जाएगा.' 

क्ल‍िक करें: भारत के इंग्लैंड दौरे की स्पेशल कवरेज 

क्या है बैजबॉल? 

‘बैजबॉल’ आक्रामक बल्लेबाजी की इंग्लैंड की रणनीति है, जिसे मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुक्लम के उपनाम ‘बैज’ से बनाया गया है. पिछले साल इंग्लैंड को इससे काफी सफलता मिली है. इसमें अक्सर अंग्रेज बल्लेबाज पहली ही गेंद से प्रहार करना शुरू कर देते हैं.  

टीम इंडिया की इंग्लैंड के ख‍िलाफ प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड की भारत के ख‍िलाफ प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement