Advertisement

IND vs ENG 2nd ODI: कटक में भारत-इंग्लैंड के बीच हो चुका ऐसा ODI मुकाबला... जहां 1 रन से हुआ हार-जीत का फैसला

कटक के बाराबती स्टेडियम में एक ऐसा मुकाबला खेला गया, जिसमें 1 रन से हार का जीत फैसला हुआ. यह मुकाबला 27 दिसंबर 1984 को खेला गया था, जिसमें डेविड गॉवर ने इंग्लैंड की कप्तानी की थी. जबकि सुनील गावस्कर के कंधों पर भारतीय टीम की कमान थी.

रवि शास्त्री रवि शास्त्री
aajtak.in
  • कटक,
  • 09 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी (रविवार) को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम ने नागपुर में सीरीज के पहले मुकाबले में 4 विकेट से जीत हासिल की थी. अब टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेना चाहेगी.

...जब कटक में खेला गया बेहद रोमांचक मुकाबला

Advertisement

देखा जाए तो कटक के बाराबती स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 5 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें मेन इन ब्लू को सिर्फ दो मैचों में जीत मिली. जबकि इंग्लिश टीम ने 3 मुकाबले जीते. वैसे इस स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच एक ऐसा भी मुकाबला खेला गया, जिसमें 1 रन से हार-जीत फैसला हुआ. यह मुकाबला 27 दिसंबर 1984 को खेला गया था, जिसमें डेविड गॉवर ने इंग्लैंड की कप्तानी की थी. जबकि सुनील गावस्कर के कंधों पर भारतीय टीम की कमान थी.

उस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने पांच विकेट पर 252 रन बनाए थे. मुकाबले में भारतीय टीम की शुरुआत जबरदस्त रही. कृष्णमाचारी श्रीकांत और रवि शास्त्री ने मिलकर पहले विकेट के लिए 188 रनों की साझेदारी की. शास्त्री अपना शतक पूरा करने में सफल रहे, जबकि श्रीकांत महज एक रन से अपना शतक नहीं पूरा कर सके और उन्हें माइक गैटिंग ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. शास्त्री ने 142 गेंदों का सामना करते हुए 102 रन बनाए, जिसमें छह चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. वहीं श्रीकांत ने 111 गेंदों पर 99 रनों की पारी खेली. श्रीकांत ने इस दौरान 4 चौके और तीन छक्के लगाए.

Advertisement

हालांकि उस शानदार पार्टनरशिप के बाद भारतीय टीम ने जल्दी-जल्दी विकेट्स गंवाए, ऐसे में वो 275 रनों के करीब भी नहीं पहुंच सकी. शास्त्री के अलावा दिलीप वेंगसरकर (23) ही दोहरे अंकों तक पहुंचे. यशपाल शर्मा (4), मोहिंदर अमरनाथ (1), रोजर बिन्नी (2) ने बल्ले से निराश किया. कप्तान सुनील गावस्कर 6 रन पर नॉटआउट लौटे. इंग्लैंड की ओर से विक मार्क्स ने सबसे ज्यादा तीन और माइक गैटिंग ने दो विकेट चटकाए.

सुनील गावस्कर, फोटो: (Getty Images)

टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 3 रन के स्कोर पर ही टिम रॉबिन्सन (1) का विकेट गंवा दिया. रॉबिन्स को मनोज प्रभाकर ने बोल्ड किया. ग्रीम फाउलर भी कुछ खास नहीं कर पाए और 15 रन बनाकर रोजर बिन्नी का शिकार बने. इसके बाद माइक गैटिंग ने मोर्चा संभाला और शानदार अर्धशतक (59) जड़ा. हालांकि गैटिंग के अर्धशतक के बावजूद इंग्लिश टीम एक समय 145 रनों के स्कोर पर पांच विकेट गंवा चुकी थी और उसकी हालात पतली नजर आ रही थी.

इंग्लैंड ने अंत में 1 रन से यूं जीता मुकाबला

ऐसे में पॉल डाउटन (44*) और विक मार्क्स (44) ने मिलकर छठे विकेट के लिए 58 रनों की पार्टनशिप की, जिससे मुकाबला रोमांचक हो गया. मार्क्स के रनआउट होने के बाद रिचर्ड एलिसन (12*) और डाउटन ने नाबाद 38 रनों की पार्टनरशिप की. इंग्लैंड की पारी में जब 46 ओवर पूरे हुए, तो खराब रोशनी के चलते खेल रोक दिया गया. उस समय इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 241 रन था. मुकाबला यहां से आगे नहीं बढ़ पाया और डेविड गॉवर की अगुवाई वाली इंग्लैंड को बेहतर स्कोरिंग रेट के चलते 1 रन से विजेता घोषित कर दिया गया. 

Advertisement

देखा जाए तो कटक के बाराबती स्टेडियम में भारतीय टीम ने पिछले 7 वनडे मुकाबले जीते हैं. ऐसे में जब रोहित ब्रिगेड रव‍िवार को खेलने उतरेगी तो उसके पास वनडे में 'अट्ठा' (कटक में वनडे में लगातार आठवीं जीत) बनाने का मौका रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement