Advertisement

Virat Kohli IND vs ENG: 'उनका दिन नहीं था...', विराट कोहली ने वीरेंद्र सहवाग की उम्मीदों पर फेरा पानी

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्डस में आयोजित दूसरे वनडे में कोहली 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कोहली इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर महज 59 रन बना पाए हैं.

विराट कोहली (@Getty) विराट कोहली (@Getty)
aajtak.in
  • लंदन,
  • 15 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST
  • विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी
  • दूसरे वनडे में बना पाए महज 16 रन

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट में खराब प्रदर्शन जारी है. इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को लॉर्डस में आयोजित दूसरे वनडे में कोहली 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कोहली को डेविड विली ने विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया. 

वैसे कोहली अपनी इस छोटी सी पारी के दौरान काफी कॉन्फिडेंस में दिखाई दिए और तीन बेहतरीन चौके जड़ चुके थे. तब सब को उम्मीद बंधी थी कि कोहली आज लॉर्ड्स में धमाल मचाने जा रहे हैं. कोहली के शॉट्स को देखकर सहवाग भी काफी प्रभावित थे और उन्हें भी लग रहा था कि यह कोहली का दिन हो सकता है. सहवाग ने ट्वीट किया, 'आज लगता है कि कोहली का दिन है.'

Advertisement

लेकिन कुछ ही देर में सहवाग की उम्मीदें टूट गईं. विली ने उन्हें एक ऑफ स्टंप पर पटकी हुई गेंद पर फंसा लिया. कोहली के आउट होने के बाद सहवाग ने लिखा, 'यह  कोहली का दिन नहीं था.'

मौजूदा दौरे पर बनाए सिर्फ 59 रन

विराट कोहली इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर पांच पारियों में सिर्फ 59 रन बना पाए हैं. एजबेस्टन टेस्ट मैच में भारत की पहली एवं दूसरी पारी को मिलाकर कोहली ने 31 रनों का योगदान दिया. इसके बाद टी20 सीरीज में दो मैचों में वह 1 और 11 रन ही बना पाए. अब वनडे सीरीज में कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन लॉर्ड्स के मैदान पर वह 16 रन बनाकर चलते बने.

भारत की सौ रनों से हार

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम 49 ओवर्स में 216 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए मोईन अली ने सबसे ज्यादा 47 और डेविड विली ने 41 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा चार सफलताएं प्राप्त कीं. वहीं, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट हासिल हुआ.

Advertisement

जवाब में पूरी भारतीय टीम 38.5 ओवर्स में 146 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 29-29 रनों की पारियां खेलीं. वहीं सूर्यकुमार यादव ने 27 और मोहम्मद शमी ने 23 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड के लिए रीस टॉप्ली ने 24 रन देकर 6 विकेट लिए. यह वनडे क्रिकेट में किसी इंग्लिश गेंदबाज का अबतक का बेस्ट प्रदर्शन रहा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement