Advertisement

IND vs ENG 2nd Highlights: तिलक वर्मा की साहसिक पारी... चेन्नई टी20 में टीम इंडिया की रोमांचक जीत, इंग्लैंड पस्त

India vs England 2nd T20: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई में खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने 2 विकेट से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने टी20 सीरीज में 2-0 की लीड ले ली है. सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा.

Tilak Varma (Photo- BCCI) Tilak Varma (Photo- BCCI)
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 25 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:34 AM IST

India vs England 2nd T20 Live Cricket Score: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार (25 जनवरी) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को दो विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम की जीत के हीरो तिलक वर्मा रहे, जिन्होंने 55 गेंदों पर नाबाद 72 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल रहे.

Advertisement

इस मुकाबले में भारत को जीत के लिए 166 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने चार गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की लीड ले ली है. सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा.

टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और उसने पावरप्ले में ही तीन विकेट खो दिए. कोलकाता टी20 में जीत के हीरो अभिषेक शर्मा सिर्फ 12 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. वहीं संजू सैमसन (5) एक बार फिर जोफ्रा आर्चर का शिकार बने.  सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म जारी रही और वो 12 रनों के निजी स्कोर पर ब्रायडन कार्स का शिकार बने.

ध्रुव जुरेल और हार्दिक पंड्या भी सस्ते में आउट हो गए. जिससे भारत का स्कोर पांच विकेट पर 78 रन हो गया. हालांकि विकेटों के पतझड़ के बीच तिलक वर्मा क्रीज पर डटे रहे. तिलक ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 38 रनों की अहम साझेदारी की. सुंदर ने 19 गेंदों पर 26 रन बनाए, जिसमें तीन चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. सुंदर को ब्रायडन कार्स ने बोल्ड किया. सुंदर के बाद अक्षर पटेल (2) भी सस्ते में आउट हो गए.

Advertisement

आखिरी 5 ओवरों का रोमांच...

आखिरी 5 ओवरों में भारत को जीत के लिए 40 रन बनाने थे और उसके तीन विकेट हाथ में थे. 16वां ओवर जोफ्रा आर्चर ने किया, जिसमें तिलक वर्मा और अर्शदीप सिंह ने मिलकर 19 रन बटोरे. अब समीकरण भारत के पक्ष में दिखने लगा था क्योंकि 24 गेंदों पर सिर्फ 21 रन बनाने थे. 17वां ओवर आदिल राशिद ने फेंका, जिसमें उन्होंने सिर्फ 1 रन दिया और अर्शदीप का विकेट भी झटका.

फिर 18वें ओवर में सिर्फ 7 रन बने, जिसमें रवि बिश्नोई ने एक चौका भी जड़ा था. अब भारत को जीत के लिए दो ओवरों में 13 रन बनाने थे. इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने 19वां ओवर लियाम लिविंगस्टोन को दिया, उस ओवर में भी सात रन बने. जिसमें चार रन बिश्नोई और तीन रन तिलक के बल्ले से निकले. अब आखिरी ओवर में भारत को 6 रनों की दरकार थी. ओवर्टन के उस ओवर की पहली गेंद पर तिलक ने 2 रन लिए. फिर अगली बॉल पर तिलक ने चौका जड़कर टीम को जीत दिला दी. रवि बिश्नोई 9 रन पर नाबाद रहे और उन्होंने तिलक का बढ़िया साथ निभाया.

भारत की पारी का स्कोरकार्ड: (166/8, 19.2 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
अभिषेक शर्मा LBW मार्क वुड 12
संजू सैमसन कैच ब्रायडन कार्स, बोल्ड आर्चर 5
तिलक वर्मा नाबाद 72*
सूर्यकुमार यादव बोल्ड कार्स 12
ध्रुव जुरेल कैच रेहान अहमद, बोल्ड कार्स 4
हार्दिक पंड्या कैच सॉल्ट, बोल्ड ओवर्टन 7
वॉशिंगटन सुंदर बोल्ड ब्रायडन कार्स 26
अक्षर पटेल कैच डकेट, बोल्ड लिविंगस्टोन 2
अर्शदीप सिंह कैच आर्चर, बोल्ड राशिद 6
रवि बिश्नोई नाबाद 9*

विकेट पतन: 15-1 (अभिषेक शर्मा, 1.3 ओवर), 19-2 (संजू सैमसन, 2.3 ओवर), 58-3 (सूर्यकुमार यादव, 5.4 ओवर), 66-4 (ध्रुव जुरेल, 7.4 ओवर), 78-5 (हार्दिक पंड्या, 9.1 ओवर), 116-6 (वॉशिंगटन सुंदर, 13.4 ओवर), 126-7 (अक्षर पटेल, 14.5 ओवर), 146-8 (अर्शदीप सिंह, 16.6 ओवर)

Advertisement

बटलर ने बनाए सबसे ज्यादा रन, भारतीय स्पिनर्स का कहर

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 165 रन बनाए. इंग्लैंड की शुरुआत काफी खराब रही और उसने पहले ही ओवर में फिल सॉल्ट का विकेट गंवा दिया. साल्ट 4 रन बनाकर अर्शदीप सिंह की गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर के हाथों लपके गए. इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरे ओपनर बेन डकेट (3) का भी विकेट सस्ते में गंवा दिया, जो सुंदर की बॉल पर जुरेल को कैच थमा बैठे. इंग्लैंड ने इसके बाद हैरी ब्रूक (13) का भी विकेट खो दिया.

हैरी ब्रूक मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर बोल्ड हुए. कप्तान जोस बटलर ने कुछ बड़े शॉट्स खेले, लेकिन उनकी पारी को स्पिनर अक्षर पटेल ने समाप्त कर दिया. बटलर ने 2 चौके और तीन छक्के की मदद से 30 गेंदों पर सर्वाधिक 45 रन बनाए. इसके बाद अक्षर ने लियाम लिविंगस्टोन (13 को भी चलता कर दिया. वहीं डेब्यूटेंट जेमी स्मिथ (22) को पार्टटाइम स्पिनर अभिषेक शर्मा ने शिकार बनाया.

वरुण चक्रवर्ती ने जेमी ओवर्टन को आउट करके इंग्लैंड को सातवां झटका दिया. इंग्लैंड का आठवां विकेट ब्रायडन कार्स के रूप में गिरा, जिन्होंने तूफानी पारी खेली. कार्स ने 17 गेंदों पर 31 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के के अलावा एक चौका शामिल रहा. आदिल राशिद आउट होने वाले नौवें बल्लेबाज रहे, जिन्हें हार्दिक पंड्या ने शिकार बनाया. भारत की ओर से अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिए. जबकि अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या, अभिषेक शर्मा और वॉशिंगटन सुंदर को एक-एक विकेट हासिल हुआ. देखा जाए तो इंग्लैंड के 6 बैटर्स स्पिनर्स का शिकार बने.

Advertisement

इंग्लैंड की पारी का स्कोरकार्ड: (165-9, 20 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
फिल सॉल्ट कैच सुंदर, बोल्ड अर्शदीप 4
बेन डकेट कैच जुरेल, बोल्ड सुंदर 3
हैरी ब्रूक बोल्ड वरुण चक्रवर्ती 13
जोस बटलर कैच तिलक, बोल्ड अक्षर पटेल 45
लियाम लिविंगस्टोन कैच हर्षित राणा, बोल्ड अक्षर पटेल 13
जेमी स्मिथ कैच तिलक, बोल्ड अभिषेक 22
जेमी ओवर्टन बोल्ड वरुण चक्रवर्ती 5
ब्रायडन कार्स रनआउट 31
जोफ्रा आर्चर नाबाद 12*
आदिल राशिद कैच सैमसन, बोल्ड हार्दिक पंड्या 10
मार्क वुड नाबाद 5*

विकेट पतन: 6-1 (फिल सॉल्ट, 0.4 ओवर), 26-2 (बेन डकेट, 3.1 ओवर), 59-3 (हैरी ब्रूक, 6.3 ओवर), 77-4 (जोस बटलर, 9.3 ओवर), 90-5 (लियाम लिविंगस्टोन, 11.1 ओवर), 104-6 (जेमी स्मिथ, 12.3 ओवर), 136-7 (जेमी ओवर्टन, 15.6 ओवर), 137-8 (ब्रायडन कार्स, 16.1 ओवर), 157-9 (आदिल राशिद, 18.6 ओवर).

दोनों टीमों में हुए दो-दो बदलाव
इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए गए. विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की प्लेइंग-11 में एंट्री हुई है. जुरेल ने रिंकू सिंह की जगह ली है, जो पीठ में तकलीफ के चलते दूसरे एवं तीसरे टी20 मुकाबले से बाहर हो गए थे. जबकि सुंदर ने नीतीश कुमार रेड्डी का स्थान लिया है. नीतीश साइड स्ट्रेन के चलते सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो चुके हैं.

Advertisement

इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड की टीम में भी दो बदलाव हुए हैं. जैकब बेथेल अस्वस्थ है, उनकी जगह जेमी स्मिथ को प्लेइंग-11 शामिल किया गया है. जेमी का ये टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू मुकाबला है. जबकि गस एटकिंसन की जगह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स की प्लेइंग-11 में एंट्री हुई. एटकिंसन सीरीज के पहले मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए थे.

दूसरे टी20 में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.

दूसरे टी20 में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवर्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.

देखा जाए तो भारतीय टीम का पलड़ा टी20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड पर भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 26 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें भारतीय टीम ने 15 मैच जीते, जबकि 11 में इंग्लैंड को सफलता मिली है. इस तरह जब भी दोनों टीमें आमने-सामने आती है, तब भारतीय टीम का पलड़ा ज्यादा भारी दिखा है. कोलकाता टी20 में भी भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया था.

भारत-इंग्लैंड h2h (टी20I)
कुल मैच - 26
भारत जीता- 15
इंग्लैंड जीता- 11

Advertisement

इंग्लैंड का भारत दौरा
पहला टी20- 22 जनवरी- कोलकाता, भारत 7 विकेट से जीता
दूसरा टी20- 25 जनवरी- चेन्नई, भारत 2 विकेट से जीता
तीसरा टी20- 28 जनवरी- राजकोट
चौथा टी20- 31 जनवरी- पुणे
पांचवा टी20- 2 फरवरी-  मुंबई
पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर
दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक
तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement