Advertisement

विराट कोहली की फॉर्म में वापसी, 73 रनों की पारी में अनुष्का शर्मा का भी योगदान

कोहली को ऐसी पारी की लंबे समय से तलाश थी. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका बल्ला खामोश रहा था. वह सीरीज में दो बार शून्य पर आउट हुए थे. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में भी वह खाता नहीं खोल पाए थे.

Virat Kohli and Anushka Sharma Virat Kohli and Anushka Sharma
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST
  • विराट कोहली ने की फॉर्म में वापसी
  • दूसरे टी-20 में बनाए नाबाद 73 रन
  • लंबे समय से थी ऐसी पारी की तलाश

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की आखिरकार फॉर्म में वापसी हो गई है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में शानदार 73 रनों की पारी खेली. कोहली की पारी की बदौलत टीम इंडिया इंग्लैंड को 7 विकेट से हराने में कामयाब रही. इस जीत के साथ ही पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. पहला मैच इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीता था.  

Advertisement

विराट कोहली इसी के साथ टी-20 इंटरनेशनल में 3 हजार रन पूरा करने वाले पहले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं. इस मैच से पहले कोहली तीन हजार रन के आंकड़े से 72 रन पीछे थे. कोहली के नाम अब 87 मैचों की 81 पारियों में 50.86 की औसत से 3001 रन हैं. इस दौरान उन्होंने 26 अर्धशतक लगाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 94 रन रहा है. 

कोहली को ऐसी पारी की लंबे समय से तलाश थी. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका बल्ला खामोश रहा था. वह सीरीज में दो बार शून्य पर आउट हुए थे. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में भी वह खाता नहीं खोल पाए थे. मैच के बाद कोहली ने बताया कि इस पारी के लिए कैसे उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा और आईपीएल में उनके साथी खिलाड़ी एबी डीविलयर्स ने उनकी मदद की. 

Advertisement

विराट कोहली ने कहा कि मैंने हमेशा टीम के लिए काम करने में गर्व महसूस किया है, इसलिए 70 से अधिक स्कोर करने पर ज्यादा खुश हूं. मैंने गेंद पर नजर बनाए रखी. टीम मैनेजमेंट ने मुझसे बात की.

कोहली ने कहा कि मैंने गेम के बेसिक्स पर ध्यान दिया. अनुष्का भी यहां हैं और वह बताती रहती हैं कि मुझे क्या करने की जरूरत है. विराट ने कहा कि मैच से पहले मैंने एबी डिविलियर्स से चैट की थी. उन्होंने मुझे बॉल पर निगाह बनाए रखने की सलाह दी और मैंने वही किया. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement