Advertisement

IND vs ENG: मोईन अली की 'ड्रीम बॉल' के आगे कोहली भी हो गए फेल, क्लीन बोल्ड

पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की. टीम इंडिया संभलती हुई दिख रही थी कि इसी बीच उसे दो बड़े झटके लगे. पहले चेतेश्वर पुजारा और उसके बाद कप्तान विराट कोहली के रूप में उसके दो विकेट जल्दी गिर गए.  

मोईन अली की गेंद पर बोल्ड हुए विराट कोहली मोईन अली की गेंद पर बोल्ड हुए विराट कोहली
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 13 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST
  • चेन्नई में भारत और इंग्लैंड की बीच दूसरा टेस्ट मैच
  • चकमा खा बैठे कोहली, बिना खाता खोले आउट
  • मोईन अली की शानदार गेंद पर बोल्ड हुए कोहली

चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया मुश्किल स्थिति में है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनी उतरी टीम इंडिया का खाता भी नहीं खुला था कि उसे शुभमन गिल के रूप मे पहला झटका लगा. पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की. टीम इंडिया संभलती हुई दिख रही थी कि इसी बीच उसे दो बड़े झटके लगे. पहले चेतेश्वर पुजारा और उसके बाद कप्तान विराट कोहली के रूप में उसके दो विकेट जल्दी गिर गए.  

Advertisement

चेतेश्वर पुजारा स्पिनर जैक लीच की गेंद पर स्लिप में बेन स्टोक्स के हाथों आउट हुए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके. वो बिना खाता खोले आउट हुए. कोहली जैसे खिलाड़ी को आउट करने के लिए एक शानदार गेंद की जरूरत थी और इंग्लैंड के स्पिनर मोईन अली ने ऐसा किया भी. उन्होंने जिस गेंद पर विराट कोहली को बोल्ड किया उसे 'ड्रीम बॉल' कहा जा रहा है.  

विराट कोहली ने मोईन अली की गेंद को खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद में इतना घुमाव था कि वो कोहली के बैट और पैर को भेदते हुए स्टंप्स से जा टकराई. मोईन अली की इस गेंद को देखकर कोहली भी हैरान रह गए. वो कुछ देर क्रीज पर रहे भी. उन्होंने नॉन स्ट्राइक पर खड़े रोहित शर्मा से पूछा कि क्या हुआ. इसके बाद फील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर का सहारा लिया, जिसमें गेंद सीधे स्टंप्स से लगते हुए दिखी. कमेंट्री बॉक्स में बैठे दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इसे ड्रीम बॉल करार दिया. उन्होंने कहा कि ऐसी गेंद भारत के महान स्पिनर प्रसन्ना किया करते थे. 

Advertisement
जश्न मनाते मोईन अली

विराट कोहली अपने इंटरनेशनल करियर में 26वीं बार (टेस्ट-11, वनडे-13, टी20 इंटरनेशनल-2) शून्य पर लौटे हैं. कोहली ने स्पिनर की गेंद पर पहली बारी बिना खाता खोले विकेट गंवाया.

बल्ले से फेल हो रहे कोहली  

नवंबर में 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में 136 रनों की पारी खेलने के बाद से कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक एक भी शतक नहीं बना पाए हैं. इसके बाद कोहली की 9 टेस्ट पारियां ऐसी रहीं- 2, 19, 3, 14, 74, 4, 11, 72 और 0.

विराट कोहली के टेस्ट 'शून्य'

टेस्ट में इन गेंदबाजों ने कोहली को 0 पर लौटाया

1. रवि रामपॉल. 
2. बेन हिल्फेनहॉस

3. लियाम प्लंकेट, 
4. जेम्स एंडरसन 

5. मिशेल स्टार्क, 
6. सुरंगा लकमल

7. स्टुअर्ट ब्रॉड, 
8. पैट कमिंस

9. केमार रोच. 
10. अबु जाएद चौधरी

11. मोईन अली

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement